KIA SONET FACELIFT 2023: हमारे देश में कोरियाई कंपनी की किआ कि कार को बेहतरीन डिजाइन और किफायती कीमत की वजह से अधिक डिमांड की जाती हैं। और इस कंपनी के 4 ब्रांड मार्केट में पहले से मौजुद है, और अब कुछ महीने में Kia sonet Facelift न्यू मॉडल लॉन्च करने वाली हैं। जिसका डिज़ाइन भी लिक कर दिया गया है, और बहुत ही खुबसूरत कॉस्मेटिक के साथ तैयार किया गया है। इस कार के व्हील्स मौजुद कार के व्हील्स से बेटर हैं, जिसमें ड्यूल टोन लुक दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह देखने में सेल्टोस जैसी दिखाई देती हैं। इस Kia sonet Facelift मॉडल को एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया जायेगा। और सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट बंपर को बेहतर अपडेट किया गया है। कंपनी की तरफ से किआ सोनेट फेसलिफ्ट नामक न्यू मॉडल एक्सटीरियर डिज़ाइन लीक कर दिया गया है। जाने इस Kia sonet Facelift को कब लांच किया जाएगा व इसके न्यू फीचर्स और डिजाइन के बारे में।

Kia sonet Facelift: डिज़ाइन
मौजूद वजन के अलावा इस फेसलिफ्ट को कई शानदार कॉस्मेटिक डिजाइन में तैयार किया गया है। कोरियाई कंपनी की तरफ से इस न्यू मॉडल का डिजाइन लिक कर दिया गया है। जल्द ही मार्केट में पेश किया जायेगा, जिसे मॉडर्न लुक दिया गया है। लिक की गई फोटो में इस गाड़ी का डिजाइन डायमंड कट में किया गया है और इसमें L शेप में DRL व एलईडी के साथ तैयार किया गया है। इसके बैक साइड में कनेक्टिंग टेल लाइट दी गई है। इस कार ओर शानदार और सेफ्टी के लिए रूफ रेल, सिंगल पैन सनरूफ के साथ-साथ शार्क फिन एंटीना सेट किया गया है। इस न्यू मॉडल के व्हील्स में बदलाव किए गए हैं, जिसमें ड्यूल टोन लुक दिया गया है। इस ओर से सेफ बनाने के लिए इसमें 6 एयर बैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं और नया Integrated spoiler जोड़ा गया है। और इसके इंटीरियर थीम की बात की जाए जाए तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, AC फंक्शन टच बेस्ड कंट्रोल एड किया गया है। पिछली सीट हेतु built in sun blind और Tan and black interior theme पेश किया गया है। इसका इंटीरियर थीम मौजूद वर्जन से मिलता जुलता है, इसका साइज अन्य देशों में चेंज कर दिया गया है। लेकिन इंडिया में इसका साइज 4 मीटर तक ही रहने वाला है।
Kia sonet Facelift: के फीचर्स
Kia sonet Facelift को सेफ्टी और शानदार फीचर्स के साथ तैयार किया गया। यह मौजूद वर्जन से बेहतरीन माइलेज (180km/h) देने में सहायक होगी। Kia sonet Facelift के इंजन ऑप्शन के बारे मे बता गया है कि इसमें अलग बदलाव नहीं किया गया है, इसे भी दो इंजन ऑप्शन में रखा गया है। इसमें आपको 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 120 bhp पॉवर और 172 NM का टॉर्क जनरेट करने में सहायक है। और दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83bhp पॉवर और 115 NM का टॉर्क जनरेट करने में सहायक है। इसमें पहले इंजन के साथ 6 स्पीड IMT और 7स्पीड DCT गियर बॉक्स ऑप्शन और दूसरे में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स कनेक्ट किया गया है। Kia sonet Facelift में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ digital instrument cluster और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट (10.25) सिस्टम दिया गया है। इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ के साथ-साथ वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एलिजिबल ड्राइवर सीट, साउंड सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, वेंटीलेटेड सीट, और अधिक सेफ्टी के लिए पैडल शिफ्टर्स एड किए गए हैं। और इस मिड सेगमेंट कार में आपको 392 लीटर का स्पेस मिलेगा। में इन सब बेहतरीन फीचर्स के साथ Kia sonet Facelift को तैयार किया गया है।
Kia sonet Facelift: कब लॉन्च होगी ?
बताया गया कि Kia sonet Facelift का कंपटीशन Hyundai Venue, TATA Nexon, Mahindra XUV300, से होने वाला है। इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशयल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है, कि Kia sonet Facelift को दिसंबर या 2024 के शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Kia sonet Facelift: की कीमत क्या होगी ?
इस शानदार फीचर्स वाली Kia sonet Facelift कार की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मौजूदा फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 7.79 से लेकर 14.86 लाख रुपए रखी गई है। इस न्यू मॉडल की सही कीमत की जानकारी जानने के लिए आपको इसके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा।