KIA Carens X–Line: KIA कंपनी ने फेस्टिवल मौके पर इंडियन मार्केट में KIA Carens X–Line लॉन्च करके अपने कस्टमर को शानदार तोहफा दिया है। इस KIA Carens X–Line Car को 3 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस लग्जरी कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। पट्रोल 7DCT और डीजल 6AT जैसी दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 18.94 लाख रूपए और डीजल वेरिएंट की प्राइस 19.45 लख रुपए रखी हैं। कंपनी इस कार में इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी कुछ एक्सचेंज किए हैं, जो की टेलगेट पर X–Line लोगो को दर्शाता है। इसमें एक्सक्लूसिव मैट कलर्स ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, और ब्लैक ग्लॉसी आउट लाइन के साथ 16 इंच ड्यूल टोन ऑयल व्हील एड किया है। इस KIA Carens X–Line कार को ग्लोबल NCAP से सिक्योरिटी रेटिंग मिली हैं। KIA Carens X–Line की पूरी डिटेल्स जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बनें रहें।

KIA Carens X–Line Car:
KIA कंपनी ने अभी इंडियन मार्केट में क KIA Carens X–Line कार को लॉन्च किया है। इसको दो वेरिएंट के साथ लांच किया गया है, पेट्रोल 7DCT और डीजल 6AT में उपलब्ध है। दोनों ही वेरिएंट 6–सीटर के रूप में कॉन्फ़िगर किए गए हैं। इस कार में खास फीचर दिए गए हैं, मैट ग्रेफाइट कलर वाले टेलगेट के X–Line Logo के साथ पेश किया गया है। इसमें इंटीरियर और एक्सटेरियर दोनों ही विशेष X–Line स्टाइलिश को पेश किया गया है। इस KIA Carens X–Line में एक्सटीरियर को एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर ऑप्शन दिया है। और इंटीरियर को एक्स क्लूसिव डुएल टोन ब्लैक और शानदार सेज ग्रीन थीम दिया गया है।
KIA Carens X–Line Features:
कंपनी ने फेस्टिवल मौके पर इस KIA Carens X–Line कार को बहुत ही खास फीचर्स के साथ लांच किया है। X–line कार में 64 कलर में एंबिएंट लाइट्स दी गई हैं। KIA Carens X–Line कार को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है पेट्रोल 7 डीसीटी और डीजल 6AT और इस कार की पिछली सीट (रियर सीट) को एंटरटेनमेंट यूनिट के साथ पेश किया है। इस एमपीवी को 6 सीट्स कॉन्फ़िगरेशन के साथ लांच किया है। और इस मॉडल में मैट ग्रेफाइट कलर वाले टेलगेट के X–LINE शानदार लुक के साथ लोगो दिया है। X Line कार के इंटीरियर में शानदार सेज ग्रीन और ब्लैक कलर में इंटीरियर कलर थीम पेश किया गया है। स्पीकर ग्रिल स्प्लेंडर सेज ग्रीन कलर और ब्लैक कलर के इंटीरियर लैंप दिए हैं। वायरलेस चार्जर के साथ सिंगल पैनल सनरूफ और किलिंग माउंटेन AC वेंट्स जैसी टेक्नोलॉजी ऐड की है। और ऑरेंज स्टिचिंग के साथ शानदार सेज ग्रीन कलर की सीट्स और डोर आर्मरेस्ट और कंसोल आर्मरेस्ट ऐड किया है। जिसमें ब्लैक ऑरेंज स्टिचिंग के साथ स्टीयरिंग व्हील सिल्वर कलर के इंसाइड डोर हैंडल दिए हैं। आउटसाइड डिजाइन में 16 इंच के ड्यूल टोन क्रिस्टल कट ब्लैक ग्लॉसी आउटलाइन ऑयल व्हील पेश किए गए हैं। जो की काफी शानदार लुक लोक में नजर आ रहे हैं। और यह शानदार माइलेज के साथ पेश हुई है, KIA Carens X–Line की माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल 21 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज और डीजल 24 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देता है।
KIA Carens X–Line price:
KIA Carens X–Line कार को दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही वेरिएंट 6 सीट्स कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च हुआ है। सिक्स सेट कॉन्फ़िगरेशन पेट्रोल 7DCT और डीजल 6AT जिन्हें अलग-अलग कीमत मे पेश किया गया। KIA Carens X–Line की एक्स शोरूम कीमत 18.94 लाख रुपए पर लॉन्च किया गया है। KIA Carens X–line पेट्रोल DCT की प्राइज 18.94 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं और KIA Carens X–Line डीजल AT की प्राइज 19.45 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई हैं।