New TATA Safari Facelift: टाटा मोटर्स कंपनी ने अपनी शानदार एसयूवी हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। और इसकी (New TATA Safari Facelift) बुकिंग अमाउंट 25000 रुपए रखी गई है और जल्द ही कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। आप भी इस मॉडल को खरीदना चाहते हैं आपको कंपनी की ऑथराइज्ड डीलरशिप या ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्री–बुकिंग कर सकते हैं।
इस कार को 7–सीटर और ऑफ रोडिंग के साथ पेश किया गया है। इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर में काफी शानदार चेंज किए गए हैं। Smart ,Accomplished ,Adventure, pure, इन चार वेरियंट्स के साथ लांच किया है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट को सेवेन–कलर्स ऑप्शन में दिया गया है। इस न्यू मॉडल (New TATA Safari Facelift) को खरीदने से पहले इसके फीचर्स के बारे में जान लीजिए। और टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमत क्या है।

New TATA Safari Facelift: फीचर्स
कंपनी में इस न्यू मॉडल के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर को शानदार डिजाइन के साथ तैयार किया है। इस मॉडल के इंटीरियर स्टीयरिंग व्हील के उपर डिजिटल शाइनिंग मे TATA लोगो दिया गया है। और इसके डैशबोर्ड को रीडिजाइन के साथ 12.3 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस मॉडल के ग्रिल में न्यू लुक डिजाइन किया गया है। LED डेटाइम रेनिंग लैंप व अलग Headlamp सेटअप किया गया है। और इसके रियल टेल लैंप सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ कनेक्टेड लाइटबार के साथ ऐड किया गया है। इस कार की साइड में नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। चेस्चर कंट्रोल पॉवर टेलगेट, और 13 JBL मोड, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल विथ ADAS, पैडल शिफ्टर्स, ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, सेवन एयर बैग और दोनों मॉडल को पहले एडिशन की तरह SUV 2 लीटर डीजल इंजन से लैस किया गया। साथ में इस मॉडल में एक रियर व्यू कैमरा दिया गया है, एंटरटेनमेंट के लिए इस मॉडल में एंड्राइड ऑटो Apple car play को सपोर्ट करने वाला 10.24 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। और टाटा सफारी फेसलिफ्ट मॉडल को ऑफ रोडिंग जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
TATA Safari Facelift colour options
टाटा सफारी फेसलिफ्ट मॉडल को आउट साइड से बहुत ही शानदार डिजाइन में तैयार किया गया है। कंपनी ने इसे चार ट्रिम लेवल में लॉन्च किया है, एक्म्प्लिश्ड, प्योर, स्मार्ट, एडवेंचर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस मॉडल में New TATA Safari Facelift में सात कलर ऑप्शन दिए गए, स्टेलर फ्रॉस्ट, लूनर स्लेट, गैलेक्टिक सैफायर,ओबेरॉन ब्लैक, कॉस्मेटिक गोल्ड जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
New TATA Safari Facelift: पॉवर फुल इंजन
टाटा सफारी फेस लिफ्ट को 4 ट्रिम लेवल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट को केवल डीजल इंजन ऑप्शन के साथ ही पेश किया गया है। जिसमें की 2.0 लीटर क्रायोटेक इंजन के साथ आया है, जो 170 पीएस और 350 एनएम का PK टॉर्क जनरेट करने में सहायक होगा। इस मॉडल में पेट्रोल इंजन का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। और और इसकी मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की बात की जाए तो इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन ऐड किए गए हैं।
New Tata Safari Facelift की प्राइस
महिंद्र स्कॉर्पियो और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल को टक्कर देने आ रही टाटा की सफारी फेसलिफ्ट मॉडल की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इसकी (New TATA Safari Facelift) बुकिंग आप ऑथराइज्ड डीलरशिप या ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। और इस मॉडल की अमाउंट बुकिंग 25000 रूपए रखी गई है। TATA safari facelift प्राइस की जानकारी कंपनी ने अभी शेयर नहीं किया है। बताया गया है कि इसकी कीमत की जानकारी इसके लॉन्च होने के साथ ही करवाई जाएगीजो जल्द ही इसे मार्केट में लॉन्च किया जायेगा।