होमInvestmentStock marketशेयर मार्केट में नुकसान...

शेयर मार्केट में नुकसान कैसे और क्यों होता है? Stock market loss के जानिए 5 बड़े कारण

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है | शेयर मार्केट के अंदर हर कोई अपने पैसों को दोगुना करने के लिए निवेश करता है लेकिन सिर्फ कुछ लोग ही शेयर मार्केट से मुनाफा कमा पाते हैं। बाकी के लोग अपना पैसा पूरी तरह से डुबो देते हैं। 

एक रिसर्च के अनुसार शेयर मार्केट के अंदर निवेश करने वाले 80% लोग अपना पैसा डुबो देते हैं। और ऐसा इसलिए होता है कि उन लोगों को शेयर मार्केट की सही जानकारी नहीं होती है। जिसकी वजह से ये लोग अपना सारा पैसा गवा देते हैं और वही वारेन बफेट, राकेश झुनझुनवाला, विजय केडिया जैसे लोग Stock market (शेयर बाज़ार) के अंदर investment करके अरबपति बन गए हैं। 

दोस्तों, यदि आप भी इन लोगों की तरह अरबपति बनना चाहते हैं। तो आपको पता होना चाहिए कि आखिर Share (stock) Market Me Nuksaan Kaise Hota Hai और स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय निवेशक ज्यादा रिटर्न पाने के लिए क्या-क्या गलतियां करते हैं? . 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए बहुत से Wealth Expert ने  कुछ Tips And Tricks बताई है। जिनको आगे इस लेख के अंदर हम शेयर करने वाले हैं। यदि आप इनको पढ़ते हैं तो आप पता लगा सकते हैं कि share market me loss kaise hota hai? और शेयर मार्केट के होने वाले नुकसान से कैसे बचा जा सकता है? तो चलिए जानते हैं – 

शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?

loss in share market: शेयर मार्केट के अंदर बिना रिसर्च करें और दूसरों के कहने पर शेयर खरीदना और बेचने से सबसे बड़ा Stock market me nukasham होता है। और ज्यादातर लोग बिना जानकारी के शेयर मार्केट में निवेश करते हैं।  जिसकी वजह से उनको नुकसान का सामना करना पड़ता है। तो आपके साथ ऐसा ना हो, इसलिए आपको कंपनी की पूरी जानकारी और कंपनी के इतिहास और प्रोडक्ट के बारे में पता लगा करके ही अपने पैसों को निवेश करना चाहिए। 

Share market me Paise nukashan
share market loss and profit in Hindi

इसके अलावा कुछ और बड़े कारण हैं। जिनको एक-एक करके हम आगे इस लेख के अंदर जाने की कोशिश करते हैं। तो आइए जानते हैं “  शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है और Share Bazaar Ke Nuksaan Se Bachne Ki Tips & Tricks ” 

Share Market बिना सीखे पैसे निवेश करना – 

यदि आप जानना चाहते है कि Share Market Me Nuksaan Kaise Hota Hai तो उसके लिए सबसे बड़ा कारण होता है। कि बिना जानकारी के शेयर मार्केट के अंदर अपने पैसों को निवेश करना और 80% से ज्यादा ऐसे लोग होते हैं। जिनको शेयर मार्केट के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है और बिना शेयर मार्केट के फंडामेंटल को समझे ही शेयर मार्केट के अंदर निवेश कर देने से पूरा का पूरा पैसा डूब जाता है। 

शेयर मार्केट के अंदर पैसों को निवेश करने से पहले आप जिस भी कंपनी के अंदर पैसे निवेश करना चाहते हैं। उस कंपनी की पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए और उस कंपनी के पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड क्या है? इसके बारे में आपको पता होना चाहिए और साथ ही साथ उस कंपनी की Value क्या है? 

यदि आप इस तरह के Stock market के Basic rules को जान लेते हैं, और फिर किसी भी कंपनी के अंदर पैसे निवेश करते हैं। तो उस कंपनी से मुनाफा कमाना काफी आसान हो जाता है। और यदि आप बिना जानकारी के पैसे निवेश करते हैं तो आप को सिर्फ नुकसान होता है। आप कभी भी फायदा नहीं कमा सकते हैं। 

कीमत बढ़ने पर शेयर खरीदना –

 ज्यादातर निवेशक शुरुआत में शेयर की कीमत को बढ़ता हुआ देखकर शेयर को खरीद लेते हैं और कभी भी कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने के पीछे के कारण को जानने की कोशिश नहीं करते हैं। और कुछ समय बाद ही उस शेयर की कीमत घट जाती है और इसी कारण इस शेयर हुआ निवेश से नुकसान हो जाता है। 

निवेशक को यह पता होना चाहिए कि बहुत से ऐसे Share होते हैं, जिनकी प्राइस को जानबूझकर बढ़ाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेशक उसके अंदर पैसे लगा सके और कुछ समय बाद ही उनकी कीमतों को बिल्कुल घटा दिया जाता है, ताकि निवेशक इन शेयरों को बेच ना सके। यदि आप इस तरह की गलती करते हैं तो आपको नुकसान होता है। 

गिरावट आने पर शेयर को बेच देना – 

जिस तरह से निवेशक, शेयर मार्केट में किसी भी शेयर के दाम बढ़ने पर उसको खरीद लेते हैं। ठीक उसी तरह से निवेशक, उसी शेयर के दाम घटने पर उसको तुरंत बेच भी देते हैं। क्योंकि उनको पैसे डूबने का डर लगता है और इसी वजह से उनको भारी नुकसान भी होता है और निवेशक ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनको शेयर के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है और उनको पता नहीं होता कि कंपनी किस तरह से कार्य कर रही है? 

यदि आप एक निवेशक है तो आपको कभी भी गिरावट के समय पर शेयर को बेचना नहीं चाहिए। क्योंकि share market कुछ समय बाद ही अपने price को बढ़ा लेता है और आपके money आसानी से increase हो जाते हैं । इसका फायदा आपको उस समय पर नहीं मिलता है लेकिन भविष्य के अंदर जरूर मिलता है। 

Research न करना – 

ज्यादातर निवेशक कभी भी शेयर मार्केट को खुद से रिसर्च नहीं करते हैं और दूसरों से सलाह लेते हैं कि शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है। यदि आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आपको नुकसान ही होने वाला है क्योंकि share market के अंदर money लगाने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में पूरी research करनी चाहिए। उसके बाद ही उस कंपनी के अंदर अपने पैसों को निवेश करना चाहिए। 

कंपनी के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए कि कंपनी का क्या रिकॉर्ड है और क्या कंपनी मुनाफा कमा रही है या फिर नुकसान में है? यदि आप नुकसान वाली कंपनी के अंदर पैसे निवेश कर देते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको भी नुकसान होने वाला है। इसलिए पैसे निवेश करने से पहले शेयर मार्केट के अंदर पूरी रिसर्च करें। 

दूसरों को देखकर पैसे लगाना – 

ज्यादातर निवेशक दूसरों को देखकर ही शेयर मार्केट के अंदर पैसा लगाते हैं और आज तक कोई भी व्यक्ति दूसरों को देखकर या फिर भीड़ के साथ शेयर मार्केट के अंदर पैसे लगाकर अमीर नहीं बना है। क्योंकि शेयर मार्केट के अंदर निवेशक बिना किसी भी कंपनी को रिसर्च किए ही पैसे लगा देते हैं और आज जिस शेयर के दाम अधिक होते हैं। उसके अंदर पैसे लगा देते हैं और कुछ समय बाद ही उस शेयर के दाम बहुत ज्यादा घट जाते हैं। जिसकी वजह से निवेशक को भारी नुकसान हो जाता है। 

इसलिए कभी भी किसी भी व्यक्ति को देखकर शेयर मार्केट के अंदर पैसे निवेश ना करें। बल्कि अपने फंडामेंटल को मजबूत करते हुए सही कंपनी का चुनाव करें और उसके अंदर अपने पैसों को निवेश करें। 

निष्कर्ष (Conclusion)- 

Share Market Me Nukasaan Kaise Hota Hai

हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह लेख ” शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है “ जरूर पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़कर आप जान गए होंगे कि शेयर मार्केट के नुकसान से कैसे बच सकते हैं क्योंकि शेयर मार्केट बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स (stock market tips and tricks india) हमने आपके साथ शेयर किये है। जिनको अपनाकर आप अपने पैसे को सही कंपनी के अंदर निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं। 

आशा करते हैं आपको इस लेख से काफी मदद मिली होगी। अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद। 

FAQs – 

शेयर मार्केट के अंदर मुनाफा कब होता है?

शेयर मार्केट के अंदर आप पूरी रिसर्च करके और कंपनी के फंडामेंटल को जानकर जब शेयर मार्केट के अंदर निवेश करते हैं तब आपको मुनाफा मिलता है।

शेयर मार्केट में नुकसान कब होता है?

शेयर मार्केट के अंदर बिना रिसर्च करें और बिना शेयर मार्केट को सीखें और किसी के कहने पर निवेश करने से भारी नुकसान होता है।

शेयर मार्केट के अंदर लोग असफल क्यों होते हैं?

शेयर मार्केट के अंदर धैर्य की कमी के कारण अधिकतर लोग असफल हो जाते हैं।

Explore topic:
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

Trading क्या है? Trading se paise kaise kamaye 2024?

Trading se paise kaise kamaye: नमस्कार दोस्तों technical pariwar में आप सबका स्वागत है। दोस्तों आज हम इस लेख के जरिए जानेंगे कि...

Earning App: Olymp Trade App से कमा सकते हो लाखों रुपए प्रतीदिन जानो कैसे

आज के डिजिटल युग में, पैसे कमाने के अनेक तरीके मौजूद हैं, और Olymp Trade उनमें से एक है। यह प्लेटफॉर्म ना सिर्फ आपको...

Stock Market से जुडी जरुरी बातें जान ले। शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शेयर मार्केट मे पैसा निवेश करना जोखिमों...

Smart Ring क्या है, जानें Smart Ring के न्यू फीचर्स

Smart Ring क्या है, जानें Smart Ring के न्यू फीचर्स: टेक्नोलॉजी Products लाने वाली कंपनियां अब Smart Ring भी लेकर आ गई...

special links

क्या आप भारतीय हैं?