होमInvestmentStock marketStock Market Update: रॉकेट...

Stock Market Update: रॉकेट की रफ्तार से शेयर ने पकड़ी तेजी, निवेशक गदगद।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

शेयर बाजार में रूचि रखने वाले सभी शेर होल्डर्स तथा निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि एक ऐसी कंपनी जिसने एक माह में ही अपने निवेशकों को 50% से अधिक रिटर्न दे दिया है। इस मुताबिक एक माह में ही कंपनी में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस 1 माह के दौरान कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को 50% से अधिक का रिटर्न दिया गया। इस से निवेशक काफी ज्यादा खुशमिजाज नजर आ रहे हैं। तथा निवेशकों की खुशी का ठिकाना ही नहीं है।

आपके लिए आज का आर्टिकल बड़े ही काम का होने वाला है आप भी इस कंपनी में निवेश करके बेहतरीन रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं तथा पा सकते हैं मौका लखपति होने का। उदाहरण के तौर पर अगर किसी निवेशक द्वारा एक माह पहले कंपनी के शयरों में ₹50000 निवेश किए गए हैं तो आज उसे व्यक्ति के ₹50000 के 75000 हो गए हैं। आगे कंपनी द्वारा ऐसे ही रिटर्न दिया गया तो जल्दी यह 50000 5 लाख रुपए में भी बदल सकते हैं। अगर आप भी लखपति बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Stock market status
Stock market rocket

लिस्टेड कंपनी

मित्रों हम शेयर बाजार में लिस्टेड जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं वह कंपनी है बजाज हेल्थकेयर (Bajaj health care). इस बजाज हेल्थकेयर कंपनी द्वारा एक माह के दौरान अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया गया जिससे निवेशक काफी ज्यादा बुलिस नजर आ रहे हैं।

कंपनी द्वारा इस एक माह के दौरान 50% से भी अधिक का रिटर्न दिया गया। शुक्रवार को भी कंपनी के शयरों में तेजी देखने को मिली। 29 सितंबर 2023 को कंपनी के शयरों में लगभग 8% की तेजी देखने को मिली। बजाज हेल्थकेयर Bajaj health care कंपनी के शेयर अभी के समय अपने 52 हफ्तों के हाई रिकॉर्ड के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

कंपनी के शेयरों में तेजी

बजाज हेल्थकेयर कंपनी के शेयरों में तेजी अचानक नहीं आई है। कंपनी के शयरों में तेजी का प्रमुख कारण कंपनी द्वारा किए जाने वाले प्रमुख कार्य के कारण आई है। Bajaj health care company अभी हाल ही में कुछ ऐसी गतिविधियां कर रही है जिससे कंपनी की शयरो में तेजी आ रही है। बजाज हेल्थकेयर कंपनी द्वारा इस 1 साल के दौरान अपने एक्सपोर्ट ट्रेड को बढ़ाया जा रहा है जिसमें यह अनुपात 15% से बढ़कर 20% का रहने वाला है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान EBITDA 16% से 20% तक बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा बजाज हेल्थकेयर कंपनी द्वारा अपनी एक यूनिट तारापुर को बेचने पर फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा अपनी लगता में भी कटौती कर रही है। इन सभी कारणों से कंपनी के शयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी के शेयरों की स्थिति

कंपनी की शेयर अभी के समय 1 साल के हाई रिकॉर्ड के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। शुक्रवार 29 सितंबर 2023 को भी कंपनी के शयरों में लगभग 8% की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 449.50 रुपए पर ओपन हुए थे। देखते देखते ही कंपनी के शेयर 474 के पार पहुंच गए हैं। इंट्राडे के दौरान कंपनी द्वारा काफी अच्छा रिटर्न दिया गया है। आप भी शेयर बाजार में निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।


Disclaimer:- आपको आर्टिकल में हमारे द्वारा कंपनी के शेयर की स्थिति के बारे में बताया गया है। आपको किसी भी प्रकार की खरीद की सलाह नहीं दी गई है। शेयर बाजार पूर्ण रूप से जोखिम के अधीन है इसलिए शेयर बाजार में निवेश से पूर्व एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लेवे।

Explore topic:
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

Trading क्या है? Trading se paise kaise kamaye 2024?

Trading se paise kaise kamaye: नमस्कार दोस्तों technical pariwar में आप सबका स्वागत है। दोस्तों आज हम इस लेख के जरिए जानेंगे कि...

Earning App: Olymp Trade App से कमा सकते हो लाखों रुपए प्रतीदिन जानो कैसे

आज के डिजिटल युग में, पैसे कमाने के अनेक तरीके मौजूद हैं, और Olymp Trade उनमें से एक है। यह प्लेटफॉर्म ना सिर्फ आपको...

Stock Market से जुडी जरुरी बातें जान ले। शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शेयर मार्केट मे पैसा निवेश करना जोखिमों...

Smart Ring क्या है, जानें Smart Ring के न्यू फीचर्स

Smart Ring क्या है, जानें Smart Ring के न्यू फीचर्स: टेक्नोलॉजी Products लाने वाली कंपनियां अब Smart Ring भी लेकर आ गई...

special links

क्या आप भारतीय हैं?