OLA DIAMONDHEAD ELECTRIC BIKE: ओला कम्पनी ने मार्केट में OLA S1, OLA S1 PRO और OLA S1 AIR जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए हैं। इसके अलावा OLA जल्द ही भारत में OLA Diamondhead Electric Bike लॉन्च करने वाली हैं। इस बाइक के लुक को अट्रैक्टिव और 300km की रेंज के साथ तैयार किया गया है। इसे बहुत शानदार फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इस समय दुनिया भर के कोने-कोने में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड अधिक बढ़ रही हैं।
OLA कंपनी देश की सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी में से एक हैं और जल्द ही भारत में OLA Diamondhead इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही हैं। इस एक कलर ऑप्शन वाली इलेक्ट्रिक बाइक को बहुत ही बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। इस बाइक की मार्केट में अधिक डिमांड होने वाली है। इस ओला डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक के शानदार फीचर्स के बारे में जानें और इस OLA Diamondhead Electric Bike की कीमत क्या है। और यह बाइक कितने रेंज के साथ लॉन्च होने वाली है।

OLA Diamondhead Electric Bike:
सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ओला कंपनी जल्द ही बाजार में अट्रैक्टिव लुक और अधिक टेक्नोलॉजी के साथ OLA Diamondhead Electric Bike लॉन्च करने वाली है। इलेक्ट्रिक बाइक को हीरे के साइज और थीम को LED हेडलैंप पैनल के द्वारा कंप्लीट किया गया है, और कंपनी इस बाइक को अपनी चार इलेक्ट्रिक बाइक से अलग डिजाइन में तैयार किया है। यह एक बेल्ट ड्रिवन इलेक्ट्रिक बाइक होगी, जानें इस DIAMONDHEAD इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स क्या है।
OLA Diamondhead Electric Bike: फीचर्स
इलेक्ट्रिक बाइक OLA Diamondhead Electric Bike को बहुत ही बेहतरीन फीचर्स के साथ तैयार किया गया है, यह एक बेल्ट ड्रिवन इलेक्ट्रॉनिक बाइक होगी। इस बाइक को डायमंड साइज और अधिक टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। इस बाइक में दो सावरी सीट दी गई हैं और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में 17 इंच के व्हील साइज दिए गए हैं, और आगे व पीछे के टायर का टाइप ट्यूबलेस रखा गया है। और इसमें आगे की साइड हब सेण्टर सस्पेंशन दिए हैं और पीछे की साइड मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
इलेक्ट्रिक बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी , ब्लूटूथ कनेक्ट ऑप्शन, इसके आगे एलइडी लैंप दिया गया है, और आगे की तरफ स्विंग अलार्म सिस्टम पेश किया गया है। और इस इलेक्ट्रिक बाइक (OLA Diamondhead Electric Bike) की मोटर और बैटरी की बात की जाए तो मोटर बहुत स्ट्रॉन्ग और बैटरी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे बताई गई है। इसमें रिचार्जेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसे एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में सहायक होगी। इसकी बैटरी फुल चार्जिंग होने में तीन से चार घंटे का समय लेगी।
OLA Diamondhead Electric Bike: कीमत
इस ओला डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक के लोग बहुत ही पसंद करने वाले हैं। इतने सारे टेक्नोलॉजी और फीचर्स वाली बाइक का आप खुद अनुमान लगा सकते हैं, कि इसकी मार्केट में कीमत कितनी अधिक रहने वाली हैं। लगभग इसकी (OLA Diamondhead Electric Bike) एक्स शोरूम कीमत 3.40 लाख रुपए से अधिक रह सकती है। लेकिन इसकी कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
OLA Diamondhead Electric Bike: Launch date
लोग इस 300 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली Ola diamond इलेक्ट्रिक बाइक बेसब्री से का इंतजार कर रहे हैं। ओला डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में लॉन्च डेट की कंपनी की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है। अंदाज के तौर पर बताया गया है कि, इसे कंपनी तरफ से 2024 नवंबर के लास्ट और 2025 शुरू होने से पहले (OLA Diamondhead Electric Bike) मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी एक्स शोरूम कीमत भी उसी दौरान बताई जा सकती हैं।