Triumph Thruxton Final Editions: ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर ट्रायम्फ की तरफ से शुक्रवार को मुंबई में हुए एक इवेंट के द्वारा आईकॉनिक कैफे रेसर का लेटेस्ट एडिशन पेश कर दिया गया है। ट्रायम्फ कंपनी के भारत में पहले से ही दो बाइक मौजूद है, और अब थ्रकस्टन तिसरी बाइक लॉन्च करने जा रही हैं।
इस Triumph Thruxton Final Editions को शानदार फीचर्स, डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ तैयार किया गया है। कंपनी ने इस मॉडर्न क्लासिक की रेंज को नया लुक दे दिया है, यह कैफ रेसर हेतू सहायक होगा जो की टॉप स्पेक आरएस वैरिएंट बेस्ड होगा। इस बाइक को कंपनी के द्वारा 2024 में पेश किया जाएगा। फाइनल एडिशन को मैटेलिक ग्रीन कलर में तैयार किया गया है, और इसके मड गार्ड में ब्लैक कलर दिया गया है। Triumph Thruxton Final Editions के लिए आपको सर्टिफिकेट दिया जाए, जो की बाइक VIN मार्क होगा और डिजाइनर टीम के सिग्नेचर किए जायेंगे। इसका इंजन पावरफुल कैपेसिटी के साथ मिलने वाला है,और इस फाइनल एडिशन का कंपटीशन Ktm 390 Adventure, Yezidi Adventure, आदि से होने वाला है। और इस आर्टिकल के जरिए जानें इस खुबसूरत Triumph Thruxton Final Editions के शानदार फीचर्स क्या है, और इसे इंडिया में कब लांच किया जाएगा।

Triumph Thruxton Final Editions: के फीचर्स क्या है?
ट्रायम्फ कब फाइनल एडमिशन लुक सामने आ गया है, इसे कंपनी ट्रायम्फ के सीईओ द्वारा साइन किया गया है। इस फाइनल एडिशन को एकदम नया लुक, और न्यू डिप मैटेलिक कम्पटीशन ग्रीन कलर में तैयार किया गया है। कंपनी के द्वारा इसकी रेंज को मॉडर्न क्लासिक किया गया है, और बेहतर इंजन के साथ पेश किया जाएगा।
Triumph Thruxton bike में 1200 CC का पावरफुल twin-cylinder bonneville engine दिया गया है, और इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है। जो कि 7500 आरपीएम पर 103 bhp व 4250 आरपीएम पर 112 NM का पीक टॉर्क जनरेटर करने मे ट्यून किया गया है। Triumph Thruxton Final Editions में हाथ द्वारा फ्यूल टैंक व टेल सेक्शन पर गोल्ड पैटर्न किया गया है, जो की कंपनी का लोगो को शो करता है। और इसमें आपको एनालॉग स्पीडोमीटर मिलेगा। और इसके आगे साइड आपको एडस्टेबल शॉकर मिलेंगे और पीछे की साइड ओहलिन्स ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और पिस्टन स्पोर्क जैसे ऑप्शन मिलेंगे। और इस बाइक में आपको कलाउ सीट, थ्री राइड मोड़ (रोड स्पोर्ट, रेन) उपलब्ध करवाया गया है यह बाइक भी सिंगल सीट ही रहने वाली है। मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने हेतु इसमें USB चार्जर पोर्ट ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।, और यह तीन कलर ऑप्शन में पेश होगी।
ट्रायंफ थ्रक्स्टन फाइनल एडिशन कब लॉन्च होगी ?
यह फाइनल एडिशन शानदार लुक के साथ–साथ शानदार इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी, और यह बहुत ही खुबसूरत बाइक होने वाली हैं। फिलहाल इस से पर्दा ही उठाया गया है, अभी इसके लॉन्च होने की डेट सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि फाइनल एडिशन को आने वाले 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा। और फाइनल एडिशन तीन कलर ऑप्शन जैसे ( सिल्वर आइस,Diablo Raid और Matte Black) में पेश कि जायेगी। और उसकी सही जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र के नजदीकी ट्रायंफ डीलर से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
Triumph Thruxton Final Editions: की कीमत क्या होगी ?
इस Triumph thruxton फाइनल एडिशन को खरीदने पर कस्टमर को सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिस पर VIN मार्क लिखा होगा। और साथ-साथ कंपनी के डिजाइनर टीम के साइन भी किए जाएंगे और एक्सेसरीज भी दी जाएगी। जिसे चोरी जैसी समस्या होने पर आसानी से पहचान जा सकता हैं। और कई देशों में फाइनल एडिशन की प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, इस बाइक की कीमत मार्केट में मौजूद बाइक से अधिक हो सकती है। इस पावरफुल इंजन वाली Triumph Thruxton Final Editions की कीमत लगभग 15.32 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती हैं।