होमVehiclesBikeHonda ने लांच किया...

Honda ने लांच किया नया bike मॉडल जाने क्या है, इस बाइक के फीचर्स और कीमत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Honda SP 125 Sports Edition: दोस्तों होंडा कंपनी ने आपके फेस्टिवल को ओर बेहतर बनाने के लिए इंडियन मार्केट में नया मॉडल लॉन्च किया है। होंडा कंपनी के निर्माता दिग्गज टू व्हीलर ने इंडियन मार्केट में Honda SP 125 sports Edition मॉडल को लॉन्च किया है। अगर आप बाइक लवर्स है तो आपके लिए बहुत खुश होने वाली बात है, क्योंकि यह आकर्षक डिज़ाइन और स्पोर्टी शानदार लुक के साथ आई है। होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन में कंपनी ने इस मॉडल में नए ग्राफिक्स को ऐड किया है। इस मॉडल में दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं, डिस्क ब्रेक और ड्रम बर्क और इस बाइक में आपको डिजिटल मीटर भी देखने को मिलेगा और होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक (Honda SP 125 Sports Edition ) की वारंटी की बात की जाए तो 10 साल की वारंटी के साथ मार्केट में उतार गया है। होंडा कंपनी ने SP 125 Sports Edition बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है। और होंडा कंपनी के न्यू मॉडल Honda SP 125 Sports Edition की प्राइस और फीचर्स के बारे में जाने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बनें रहे।

Honda SP 125 sports bike

Honda SP 125 Sports Edition:

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन मॉडल को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। जिसकी कीमत 85000 रू से एक्स शोरूम कीमत 90567 रुपए तक रखी गई है। इस मॉडल का कंपटीशन TVS Raider 125 के साथ होने वाला है, ग्राफिक्स के जरिए इस मॉडल का स्पोर्टी लुक और शानदार डिजाइन दिखाया गया हैं। और इस बाइक में 2 कलर ऑप्शन दिए गए, होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन एक लोकप्रिय मॉडल बन सकता है।

इस मॉडल को 123.94cc Single-Cylinder BS 6, OBD2 कंपलिएंट PGM–FI इंजन के साथ आया है। और 8kW की power और 10.9 NM का Torque Generated करने में सहायक है। इस मॉडल में डिजिटल मीटर भी देखने को मिलता है, और इसे 10 साल की वारंटी के साथ लाया गया है। होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन (Honda SP 125 Sports Edition ) में दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं, जिनमें पहले डिस्क ब्रेक और दूसरा ड्रम ब्रेक है।

Honda SP 125 sports Edition की कीमत

होंडा कंपनी ने एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च के साथ इसकी कीमत की भी अनाउंस कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत कस्टमर के बजट के हिसाब से ही रखी है, जो कि हर किसी की बजट में होगी। होंडा कंपनी ने Honda SP 125 Sports Edition की कीमत एक्स शोरूम की कीमत 85000 से 9567 रुपए तक रखी गई है। ओल्ड दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,04,285 रू रखी गई है। होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक इंश्योरेंस 6473 रू दिया गया है। और इस मॉडल का आरटीओ (RTO) 7245 रखा गया है। आप इसकी एक्स शोरूम से जाकर बुकिंग कर सकते हैं, जो कि होंडा कंपनी ने इस मॉडल की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Honda SP 125 Sports Edition इंजन और फीचर्स

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक को स्पोर्टी और शानदार लुक में तैयार किया गया है। इस बाइक फीचर्स हैं LED Handle, गियर पोजीशन इंडिकेटर, और Digital Instrument Console। इसके ग्राफिक्स में बदलाव किया गया है और ऑयल व्हील, Matte Muffler Cover और Body Panel दिया गया है। होंडा एसपी 125 स्पॉट एडिशन की दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं, (1) हैवी ग्रे मेटैलिक और (2) डिसेंट ब्लू मेटैलिक। इस बाइक को एग्रेसिव दिखाने के लिए इसके फ्लो टैंक को अधिक बोल्ड रखा गया है। और Honda SP 125 Sports Edition बाइक के इंजन की पावर 8 किलोवाट पावर और 10.9 NM का ज्यादा से ज्यादा टॉक जनरेटर करता है। इसमें 123.94 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है। जिसे BS6 के OBD2 टेक्नोलॉजी पर पर आधारित है।

Explore topic:
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

मोबाइल से गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं? mobile se kisi bhi gadi ki jankari kaise nikale?

कभी-कभी हमें रास्ते में खड़ी किसी गाड़ी के बारे में जानने की उत्सुकता होती है। मान लीजिए, आपके घर के बाहर कोई कार या...

Hero Electric Cycle : अब यह हीरो की साइकिल मचाएगी धूम जल्द ही देखने को मिलेगी यह

हीरो कंपनी की नई पहल, हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल A2B, भारतीय बाजार में एक नए युग की शुरुआत कर रही है। यह electric bicycle न...

Royal Enfield Himalayan 452: डेट का हो गया खुलासा, इस दिन होगी लॉन्च

ROYAL ENFIELD HIMALAYAN 452: कुछ दिन पहले ही रॉयल एनफील्ड हिमालया 452 का टीजर सामने आया था जिसके बाद लोग इसके लॉन्च होने का...

Bajaj Pulsar CNG: बजाज लॉन्च करने जा रहा देश की पहली सीएनजी बाईक (CNG bike)

BAJAJ PULSAR CNG: आज के समय मार्केट में अधिक सीएनजी की डिमांड को बढ़ते हुए देखकर बजाज ने मार्केट में सीएनजी मोटरसाइकिल उतारने का...

special links

क्या आप भारतीय हैं?