Jio Cricket Pack | नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देश के अंदर क्रिकेट का सीजन चल रहा है और जो Fans आईपीएल का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार भी खत्म होने वाला है क्योंकि आईपीएल सीजन शुरू हो गया है। और यदि आप भी घर बैठे मैच की स्ट्रीमिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके पास Cricket Plans होने चाहिए।
तो ऐसे में यदि आप Jio User है तो रिलायंस जियो ने क्रिकेट सीजन के लिए Jio Cricket Plans लॉन्च किए हैं। जिनके अंदर आप Unlimited Cricket देख सकते हैं। और ये सभी Jio Cricket Pack आपको 5G नेटवर्क के साथ भी मिलते हैं। इन सभी Cricket Plan को 4k Video के अंदर भी देख सकते हैं। जिसके अंदर आपको 3GB का डाटा मिलता है।

इन सभी ऑफर की शुरुआत रिलायंस जियो ने 24 मार्च से की है तो यदि आप भी Jio Unlimited Cricket Pack को अपने मोबाइल के अंदर Activate करना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Best Jio Cricket ipl Plans –
- रिलायंस जिओ की ₹222 के प्लान मे आपको 50GB का डाटा मिलता है, जो कि सिर्फ Data Only Pack होता है और यह आपको Base Plan Validity के साथ में मिलता है।
- ₹444 के प्लान के अंदर आपको 100 GB का डाटा मिलता है, जिसकी Validity 60 दिन की होती है और यह भी Data Only Pack होता है।
- Reliance Jio Cricket Plans के ₹667 के अंदर आपको 150 GB का डाटा और 90 दिन की Validity मिलती है।
- रिलायंस जिओ के ₹181 की प्लान के अंदर आपको 30GB का डाटा और 30 दिन के लिए मिलता है।
Reliance Jio Plans –

Jio का ₹499 का प्लान –
Jio ₹499 की प्लान से आपको 2GB का प्रतिदिन का internet मिलता है, और इस प्लान की 28 दिनों की वैधता होती है। जिसके अंदर आपको unlimited calling के साथ-साथ ipl cricket match देखने के लिए disney+ hotstar app का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio का ₹601 का रिचार्ज प्लान –
इस प्लान के अंदर आपको 3GP का प्रतिदिन का इंटरनेट मिलता है। जिसकी वैधता 28 दिनों की होती है और इस प्लान के अंदर 6GB अलग से इंटरनेट दिया जाता है और साथ ही साथ इस प्लान के अंदर 1 साल के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जिसके अंदर आप अनलिमिटेड क्रिकेट देख सकते हैं।
Jio का ₹799 का रिचार्ज –
इस प्लान के अंदर ग्राहक को प्रतिदिन 2GB का इंटरनेट मिलता है और 56 दिनों की वैधता मिलती है। जिसके अंदर प्रतिदिन 100 s.m.s. भेजने की सुविधा होती है और 1 साल के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के अंदर ग्राहक जिओ सिनेमा, जिओ टीवी, जिओ क्लाउड की सुविधाओं का आनंद ले सकता है।
FAQs –
रिलायंस जिओ का सबसे अच्छा रिचार्ज कौन सा है?
रिलायंस जियो ने हाल ही में ₹75 में सबसे सस्ता और सबसे अच्छा रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। जिसके अंदर आपको फ्री डाटा और कॉलिंग करने की सुविधा मिलती है।
Jio cricket Pack क्या है?
जिओ क्रिकेट पैक के ₹222 के प्लान के अंदर आपको 50gb का इंटरनेट मिलता है और ₹444 के प्लान के अंतर 100 जीबी का इंटरनेट और 60 दिनों की वैधता के साथ मिलता है।
निष्कर्ष :-
आज आपने जाना है ” Jio Cricket Plans, How to Activate Jio Cricket Pack ” यदि आप भी एक जियो ग्राहक है तो आप ऊपर दिए गए Plans की मदद से अनलिमिटेड क्रिकेट देख सकते हैं और साथ ही साथ आईपीएल के सीजन का लुफ्त उठा सकते हैं क्योंकि हाल ही में ही रिलायंस जियो ने अपने क्रिकेट फैंस के लिए ऊपर दिए गए अनलिमिटेड डाटा के नए ऑफर लांच किये है। जिनको आप अपने मोबाइल फोन के अंदर एक्टिवेट करके क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि इस लेख के अंदर बताए गए सभी ” जियो क्रिकेट प्लान “ आपको जरूर पसंद आए होंगे और यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करें धन्यवाद।