हाल ही में मोबाइल निर्माता कंपनी “apple inc” ने हाल ही में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की है। और बहुत सारे आईफोन यूज़र ने भी आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च होते ही खरीदा है। हम आपको बता दें कि जितने भी आईफोन यूजर हैं नए आईफोन आने के बाद 70% आईफोन यूजर old iPhone को छोड़कर latest iPhone खरीद लेते हैं।
आईफोन 15 सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए हैं। और आईफोन 15 सीरीज के सभी मोबाइल फोन में आपको टाइटेनियम बॉडी देखने को मिल रही है।

क्या है आईफोन 15 यूजर की शिकायते?
iphone 15 heating issue: आईफोन 15 सीरीज के मोबाइल फोन खरीदने वाले iphone यूजर्स X प्लेटफार्म (पूर्व नाम Twitter) पर लोग post पोस्ट करके बता रहे हैं कि उनको ओवरहीटिंग (overheating) और body scratch जैसी प्रॉब्लम आईफोन 15 series के मोबाइल फोन में देखने को मिल रही है।
सबसे ज्यादा लोग x पर iPhone 15 Pro मे heating issue बता रहे हैं, और आईफोन 15 प्रो मैक्स में a17 प्रो चिप लगी है जो की एप्पल की लेटेस्ट मोबाइल चिपसेट है। साथ में आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में बैक पैनल क्रेक होने के भी x (ट्विटर) पर समस्याए सामने आ रहे हैं।
आईफोन 15 सीरीज में इतनी प्रॉब्लम क्यों आई
एप्पल कंपनी आईफोन 15 सीरीज में टाइटेनियम बॉडी का इस्तेमाल करती है जिसके कारण मोबाइल में हीटिंग इश्यू सबसे ज्यादा हो जाता है साथ में आईफोन का नया चिपसेट A17 Pro भी इसके लिए जिम्मेदार।
Titanium होती है जल्दी गर्म: हम आपको बता दें कि titanium धातु स्टेनलेस स्टील से ज्यादा जल्दी गर्म होता है। जिसके कारण फोन को इस्तेमाल करने पर हल्की सी गर्मी भी लंबे समय तक फोन में बनी रहती है और titanium body frame गर्मी को ठंडा नहीं कर पाता या फिर बहुत लंबे समय के बाद वह heat प्रॉब्लम दूर होती है। इसलिए यह आईफोन बहुत ज्यादा हिट करता है।
एप्पल का नया चिपसेट के कारण heating issue: एप्पल की नई आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल में आईफोन की लेटेस्ट चिपसेट A17 pro का इस्तेमाल हुआ है, हो सकता है कि यह नया चिपसेट मोबाइल को जल्दी गर्म करता हो जिसके कारण आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में सबसे ज्यादा हीटिंग इश्यू देखने को मिलता है।
क्या “एप्पल कंपनी” आईफोन 15 सीरीज को वापस लेगी और रिफंड करेगी?
यह आज सोशल मीडिया पर बहुत डिमांड हो रही है कि आईफोन 15 सीरीज के जितने भी मोबाइल है उनको वापस कंपनी मंगवाई और उनका पैसा रिफंड करें।
सबसे ज्यादा आईफोन 15 प्रो मैक्स के यूजर x पर Apple x handle को tag करके रिपोर्ट कर रहे हैं कि इस फोन में बहुत ज्यादा heating issues है, और अपना रिफंड की डिमांड कर रहे हैं। अभी तक कंपनी की तरफ से इनका कोई भी ऑफिशियल जवाब नहीं मिला है अब देखना यह होगा कि क्या एप्पल कंपनी आईफोन 15 यूजर्स से अपना फोन वापस लेकर उनको रिफंड देती है या फिर कोई और दूसरा तारिक निकलती है।
इसी तरीके की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे इस पेज पर बने रहे धन्यवाद।