हाल ही में भारत की ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने अपना Big Billion Days Sale (BBD Sale) का teaser page निकाला है, इसमें बहुत सारी बीबीडी सेल की हाइलाइट्स निकाल के आ रही है। फ्लिपकार्ट के बिग बिलीयन डेज सेल के टीज़र पेज पर हमको बहुत सारे ऑफर्स और मोबाइल प्राइस डिस्काउंट की रिवील डेट भी मिल चुकी है।
और फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डेज सेल 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रहने वाली है।
अगर आप आईफोन लेने की सोच रहे हैं तो “बिग बिलीयन डेज फ्लिपकार्ट सेल” मैं आईफोन की प्राइस रिवील होने के बाद ही आप कोई फैसला ले कि आपको अपना favourite iPhone कितना cheap price में मिल रहा है और सबसे best offer आपको कहां मिल रहा है अगर आप आईफोन खरीदने में जल्दबाजी कर लेते हैं और फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज सेल का इंतजार नहीं करते हैं तो ऐसे में आपको iPhone discount offer नहीं मिलेगा।

इस दिन लगेगा पता फ्लिपकार्ट सेल में आईफोन की कीमत क्या रहेगी
फ्लिपकार्ट में ने big billion days sale के बारे में बताते हुए बताया कि कौन से फोन पर इस सेल में कितना पर्सेंट डिस्काउंट रहेगा और कौन-कौन से मोबाइल पर क्या-क्या ऑफर होंगे इसकी Revealing date की लिस्ट निकाल दी है।
iPhone 15,14, 13, 12 सीरीज के सभी iphones पर आपको Flipkart के Plus plan सब्सक्रिप्शन वाले customers को 60% तक का big Discount मिल सकता है।
Flipkart sale mobile reveal: फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डेज सेल में 11 मोबाइल ब्रांड के phones पर ही डिस्काउंट मिलने वाला है। इस लिस्ट में आईफोन, सैमसंग, श्यओमी, इंफिनिक्स, ओप्पो, वीवो, Nothing, गूगल पिक्सल, रियलमी और मोटोरोला मोबाइल ब्रांड शामिल है।
आईफोन BBD सेल में emi पर ले सकोगे
दोस्तों फ्लिपकार्ट के अनुसार बीबीडी सेल में किसी भी मोबाइल को आप एमी पर खरीद सकते हैं जिसके एमी पार्टनर “बजाज फाइनेंस” और “फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड” है। किसी भी आईफोन को आप फ्लिपकार्ट की बीबी सेल में एमी ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं जिसमें आपके offer and discounts included मिलेंगे।