दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। मैं आपको यहां पर बताने जा रही हूं, कि आप अपनी किसी भी फोटो को आसानी से एक क्लिक में ही एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपनी फोटो को प्रोफेशनल एडिटिंग करके बना सकते हैं।
अगर आपको फोटो एडिटिंग नहीं आती तो भी आप बहुत शानदार फोटो बना सकते हैं, सिर्फ ai photo editing app की मदद से।

ai photo editor free
दोस्तों बहुत सारे ऐसे ऐप हैं जो कि free में photo editing वाली ऐप होती है, जिन्हें आप फ्री डाउनलोड भी कर सकते हैं। लेकिन इनमें फोटो एडिटिंग के लिए आपको एडिटिंग स्किल चाहिए। क्योंकि अगर आपको फोटो एडिटिंग नहीं आती तो इन ऐप का इस्तेमाल करके आप आसानी से फोटो एडिटिंग नहीं कर पाएंगे।
बहुत सारे ऐसे फोटो एडिटर एप है जो कि एआई बेस्ड होते हैं। जिनसे आप आसानी से सिर्फ एक क्लिक में ही फ्री में फोटो को एआई की मदद से एडिट करके अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं। और यह फोटो आपकी एआई की मदद से सिर्फ 2 मिनट में है एडिट हो जाएगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो एडिटर (Artificial intelligence photo editor online)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) की मदद से फोटो एडिटिंग करना बहुत ही आसान होता है। Al photo editing tools में बस फोटो को अपलोड करना होता है और आपकी फोटो की प्रोसेसिंग होगी और उसके बाद एडिट होकर आप की एक बड़ी खूबसूरत फोटो निकल कर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं अपने फोन में में।
बहुत सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑनलाइन फोटो एडिटर एप ले लेंगे लेकिन यह सब बहुत महंगे होते हैं। और इनके लिए आपको पैसे देने होते हैं लेकिन जो अपने यहां पर बताने जा रहा हूं वह बिल्कुल Free ai photo editor app है।
Apk | Ai Photo editor: toonme unlocked |
वर्जन | प्रीमियम लेटेस्ट |
Download लिंक | Download ai photo editing ऐप |
File size | 28.91MB |
एक क्लिक में ai से फोटो कैसे बनाते?
बिना एडिटिंग सीके ही आप आसानी से अपनी फोटो हो एक क्लिक में बहुत ही अच्छी क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट के अनुसार अपनी फोटो एडिट करनी है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में best ai photo editor android डाउनलोड कर ले, जिसकी डाउनलोड लिंक ऊपर दी गई है।
- अब इस ऐप को इंस्टॉल कर ले। इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉल करें पर क्लिक करें।
- अब इस ऐप को ओपन करें।
- अब कोई एक फोटो टेंप्लेट जिस तरीके की फोटो बनाना चाहते हैं उस तरीके का टेंपलेट चुने।
- उसके बाद आपको अपने गैलरी से अपनी फोटो को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपकी फोटो प्रोसेस होगी और कुछ देर में ही फोटो आपके सामने आपकी नई फोटो बनकर आ जाएगी।
- अपनी फोटो डाउनलोड कर ले।
दोस्तों इस तरीके से आप अपनी बहुत अच्छी और सुंदर फोटो एक क्लिक में ही बना सकते हैं, जिसके लिए कोई भी एडिटिंग सीखने की जरूरत नहीं होती है। यहां पर सब कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपने आप ही आपकी फोटो में एडिटिंग कर देता है बस आपको तो फोटो अपलोड ही करनी है।