होमNewsTech newsCES 2024 Gadgets: लॉन्च...

CES 2024 Gadgets: लॉन्च हुए सरप्राईज करने वाले शानदार गैजेट्स क्या है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

CES 2024 GADGETS : साल के बड़े टेक्निकल शो में शानदार गैजेट्स को लॉन्च किया गया है। इस शो में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ ऐसे गैजेट लॉन्च किए गए हैं, जिसमें घर में काम आने वाली चीजों को भी शामिल किया गया है। इस कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2024 में पारदर्शी टीवी, मिरर, हेडफोन से लेकर स्मार्ट वॉच तक शामिल किया है। CES 2024 Gadgets show में 8 से 10 गैजेट्स लॉन्च किए गए हैं, जो कि कुछ गैजेट्स सेल्स के लिए मार्केट में अवेलेबल है। इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे CES 2024 Gadgets में लॉन्च किए गए गैजट्स कौनसे हैं। इन गैजेट्स के फिचर्स क्या है, और ऑफलाइन या ऑनलाइन कैसे खरीदें।

Transparent TV–CES 2024 Gadgets

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2024 में दक्षिण कोरियाई कंपनी LG  कंपनी के द्धारा अपना पहला Transparent TV (पारदर्शी टीवी) लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की गई है।  कंपनी के द्धारा जानकारी दी गई है कि, इस AI प्रोसेसर के साथ उपलब्ध किया जाएगा।  ट्रांसपेरेंट टीवी  में 77 इंच OLED display दिया गया है, जिसे वायरलेस तरीके से बॉक्स से कनेक्ट किया जाता है। जिसे रूम में किसी भी जगह रखकर बॉक्स से कनेक्ट किया जा सकता है।  इस टीवी को सिग्नेचर OLED Transparent Smart TV के नाम से उपलब्ध किया गया है।  इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।  और यह भी घोषित नहीं किया गया है कि, इसे मार्केट में कब तक पेश किया जाएगा।

Withings Bemo –CES 2024

इस डिवाइस के द्वारा आप अपने घर में बहुत सारी इंपॉर्टेंट चीजों को मैनेज कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप अपने हेल्थ को मेंटेन कर सकते हैं। इस डिवाइस में pulse oximeter, स्टेथोस्कोप,थर्मोमीटर, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम, को एक साथ कर किया गया है। इसके द्वारा आप घर में ही अपना चेक अप कर सकते हैं। इस डिवाइस को वाई-फाई से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जाता है।

BMind AI Smart Mirror–CES 2024 Gadgets

इस स्मार्ट मिरर के द्वारा आपका चेहरा देखने हेतु ही नहीं, आपको बेहतर महसूस करने के लिए भी डिजाइन किया गया है। इस BMind AI स्मार्ट मिरर की कीमत $500–$1,000 रखी गई है। इसमें आवाज की जानकारी के लिए 4k Hd कैमरा, माइक्रोफोन,feca id,। के साथ तैयार किया गया है। जिसकी मदद से यह आपके चेहरे के साथ-साथ एक्सपीरियंस, और व्यक्ति के हावभाव की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने के लिए प्राकृतिक भाषा प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करता है। यह मिरर आपको अपने फेस की केयर करने के लिए उत्साहित कराने में सहायक होगा।

Samsung music frame–CES 2024

यह सैमसंग म्यूजिक फ्रेम एक फोटो फ्रेम की तरह वर्क करता है। इस डिवाइस में विशेष स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से शानदार सराउंड साउंड का आनंद उठा  सकता है। इस म्यूजिक फ्रेम को Spacefit calibration  टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है,  इसके स्पीकर dolby Atmos के जरिए वर्क करता है।  इस Samsung music frame को स्मार्टफोन और टीवी, 2024 के सैमसंग टीवी के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं। इस डिवाइस में स्मार्ट होम कनेक्ट करने के लिए एक आईओटी (Iot hub) हब भी उपलब्ध किया गया है। इस music frame को आप offline और online दोनों तरह से खरीद सकते हैं।

ThinkBook plus Gen 5 Hybrids –CES 2024 Gadgets

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2024 में Lenovo ने ऐसे लैपटॉप को घोषणा की है, जिसमें विंडो और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों से लैस होगा।  यह वर्ल्ड का पहला लैपटॉप होगा (CES 2024 Gadgets) जिसमें दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम एक साथ मिलने वाले हैं। लैपटॉप आपके वर्किंग स्टाइल पर भी डिपेंड करता है, इसे टैबलेट की तरह भी यूज कर सकते हैं।  टैबलेट के तौर पर use करने पर यह ऑटोमेटिक ही Android 13 पर वर्क करता है, और लैपटॉप की तरह यूज करने पर window 11 पर रन करने में सक्षम होगा।

Explore topic:
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

Direct To Mobile: अब मोबाइल पर बिना इंटरनेट के Live TV फुल एचडी और 4K video में कैसे देखें

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना इंटरनेट या सिम कार्ड के अपने मोबाइल पर टीवी चैनल्स कैसे देखें? अगर हां, तो डायरेक्ट टू...

Instagram, Facebook और YouTube हुए अचानक बंद जाने क्या हुआ था

अचानक से इंस्टाग्राम चलना बंदहो गया है चलो इस पेज पर हम जानेंगे कि आखिर इंस्टाग्राम और फेसबुक सोशल मीडिया एप्लीकेशन अचानक चलना बंद...

मोबाइल से गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं? mobile se kisi bhi gadi ki jankari kaise nikale?

कभी-कभी हमें रास्ते में खड़ी किसी गाड़ी के बारे में जानने की उत्सुकता होती है। मान लीजिए, आपके घर के बाहर कोई कार या...

Jio प्लेटफॉर्म ने लॉन्च किया AI से जुड़ा Jio Brain

AI से जुड़ा JIO BRAIN: Jio प्लेटफॉर्म ने एक न्यू 5G इंटीग्रेटेड मशीन लर्निंग और AI प्लेटफॉर्म से जुड़ा Jio Brain लॉन्च किया है।...

special links

क्या आप भारतीय हैं?