आजकल हर कोई स्मार्ट वॉच को इस्तेमाल कर रहा है स्मार्ट वॉच अधिकांश लोग अपने शारीरिक एक्टिविटी और मैट्रिक्स को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि smart watch से अपनी heartbeat चेक करना, blood pressure, sleeping quality और time, स्पोर्ट्स एक्टिविटी इत्यादि smart watch से आसानी से ट्रैक करके पता कर सकते हैं कि दिन भर में कितना टाइम कहां पर लगा है और हमारी हेल्थ कैसी है। यह सभी स्मार्ट वॉच एक स्वस्थ जीवन के लिए आज के समय बहुत जरूरी होती है लेकिन मार्केट में स्मार्ट वॉच से भी ज्यादा सटीक जानकारी और रिकॉर्ड देने वाला दूसरा छोटा सा gadgets आ चुका है जिसका नाम “रिंग” है हां बिल्कुल हाथ में पहनने वाली रिंग जो कि अभी स्मार्ट वॉच की तरह ही इस स्मार्ट रिंग हो चुकी है।
Noise कंपनी smart watch बनाने के नाम पर जाने जाती हैं लेकिन नॉइस कंपनी अब भारत में अपनी पहली smart ring लांच कर दी है इसको noise luna ring नाम दिया गया है। और अगर आप स्मार्ट रिंग खरीदना चाहते हैं तो इसको फ्री आर्डर (pre-order) कर सकते हैं।

Noise Smart Ring
Noise Luna Ring Features: Noise की लूना रिंग में आप को स्मार्ट वॉच की तुलना में ज्यादा सेंसस मिलेंगे जो आपकी body की मैट्रिक्स को आसानी से माफ सकते हैं और ज्यादा सटीकता (accuracy) के साथ यह सेंसर काम करते हैं।
Noise luna ring डिजाइन: इस स्मार्ट रिंग में फाइटर जेट ग्रेट के टाइटेनियम मेटल का इस्तेमाल हुआ है जिसके मजबूती का कोई तोड़ नहीं होता। और यह बहुत ही लाइट-वेट हैं, और रिंग के अंतरिक्ष से में बहुत सारे sensor आपकी body sense करने के लिए परफेक्ट है।
Noise luna ring battery life: कंपनी के अनुसार इस luna smart Ring की बैटरी लाइफ 7 दिन तक रहने वाली है इसमें नोटिफिकेशन के लिए Sound Alert भी है और एक छोटी सी डिस्प्ले जिसमें हम आसानी से सेंसस के दिए हुए डाटा को देख सकते हैं। और कुछ हमें जरूरी नोटिफिकेशन डिस्प्ले में भी देख सकते हैं।
Luna smart ring size: यह स्मार्ट रिंग सात अलग-अलग साइज में आती है जिसमे 8 से 65 वर्ष की आयु तक के लगभग सभी व्यक्ति की अंगुली में फिट हो जाने वाले रिंग साइज शामिल है। 7 डिफरेंट ring size आपको ऑप्शन के तौर पर मिलेगी जिसे आप अपनी अंगुली की साइज के स्मार्ट रिंग को आर्डर कर सकते हैं।
₹2000 में कैसे online pre book करे luna ring को
Noise की luna ring (स्मार्ट रींग) को आसानी से आप नॉइस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से फ्री आर्डर कर सकते हैं इसमें आपको प्रीऑर्डर करने पर ₹2000 pay करने होंगे। वैसे कंपनी ने यहां पर इसको Luna ring priority access pass नाम दिया है जिसको आप ₹2000 में online buy कर सकते हैं। Luna ring priority access pass अगर आपके पास होगा तो आप इस लोनार इनको सबसे पहले ऑर्डर कर पाएंगे और कंपनी के द्वारा शुरुआत में luna ring इनके बहुत ही limited stocks होंगे।

Noise Luna Ring Price In India Flipkart
Noise लूना रिंग कि भारतीय मार्केट में price अभी तक रिवील नहीं की गई है यह जल्द ही भारतीय मार्केट में sell के लिए available होने पर प्राइस रिवील की जाएगी। और नॉइस कंपनी सबसे पहले इसको फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स ऐप पर लिस्ट करेगी जहां से आप इस smart ring online buy कर सकते हैं।
noise luna ring expected price: लूना रिंग की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹19,990 रहने वाली है।
क्या आप इस स्मार्ट रिंग को खरीदना चाहेंगे अपनी राय मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद।