नमस्कार दोस्तों टक्निकल परिवार में आपका स्वागत है दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आजकल लोग स्मार्टफोन (smartphones) के बाद स्मार्टवॉच (Smart Watch) खरीदना पसंद कर रहे हैं। यहां तक कि बड़ी-बड़ी मोबाइल ब्रांच ने अपनी-अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च कर रखी है। जैसे कि सैमसंग ने अपनी सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट वॉच की अलग-अलग सीरीज निकाल रखी है जो galaxy smartwatch price ₹20000 से शुरू होती है।
वहीं पर मोबाइल कंपनी Apple ने भी मार्केट में अपनी स्मार्टवॉच उतार रखी है, जिसमें latest apple smartwatch एप्पल की Smartwatch ultra, जिसकी कीमत करीब ₹80000 है।
लेकिन अभी हाल ही में सैमसंग ने अपना एक galaxy ring के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है जोकि स्मार्ट रिंग के लिए है। यहां पर सैमसंग पूरी तरीके से स्मार्ट रिंग (smart ring) मार्केट में उतारने के लिए तैयार है।
Samsung galaxy smart ring
सैमसंग मार्केट में अपनी इस स्मार्ट रिंग उतारने जा रहा है यह स्मार्ट रिंग स्मार्टवॉच की तुलना में एक्यूरेट डाटा देने वाली है। स्मार्ट वाच मुख्य तौर पर human health measurement करने के लिए आजकल इस्तेमाल किया जाता है।

सैमसंग कंपनी के अनुसार स्मार्टवॉच की तुलना में गैलेक्सी स्मार्ट रिंग अपने शरीर से संबंधित accurate data दे पाएगी जैसे कि शरीर का तापमान, हार्टबीट, ब्लड प्रेशर इसके साथ में आपकी नींद का पूरा रिकॉर्ड भी ज्यादा एक्टिवेट रख पाएगा ये गैलेक्सी स्मार्ट रिंग।
ग्लैक्सी स्मार्ट रिंग प्राइस (galaxy smart ring price in india)
Samsung galaxy wearable की इस स्मार्ट रिंग की क्या कीमत होने वाली हैं, यह अभी तक सैमसंग कंपनी ने निश्चित नहीं किया है और अभी कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट galaxy smart ring price in india नहीं आया है।
इसकी कीमत का खुलासा होने से पहले गैलेक्सी स्मार्ट रिंग को लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा इसके बाद भी सभी सैमसंग फैंस को इसकी कीमत का अंदाजा लग पाएगा।
कैसी होगी स्मार्ट रिंग?
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट रिंग: दिखने में यह किसी मेटल की बनी हुई गोलाकार रिंग जैसी होगी जिसको अंगुली में पहना जा सकेगा इसकी साइज अलग-अलग रहेगी जिससे हर एक व्यक्ति अपनी अंगुली की साइज के अनुसार इसे पहन सकता है। इसमें एक डिजिटल डिस्पले भी लगी होगी जोकि जरूरी डेटा दिखाएगी जैसे कि ring की बैटरी, body temperature, heartbeat, blood circulation, sleep track etc आपको इसकी डिस्प्ले में देखने को मिल जाएंगे।

स्मार्टफोन से कनेक्ट कैसे करे स्मार्टरिंग को
सैमसंग की स्मार्ट रिंग एंड्राइड मोबाइल से आसानी से कनेक्ट करके smart ring का पूरा रिकॉर्ड और कंट्रोल अपने मोबाइल में ही देख सकते हैं, जैसे स्मार्ट वॉच का देखा जाता है।
Galaxy smartring को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में सैमसंग का galaxy wearable app डाउनलोड करना होगा इसके बाद इसमें स्मार्ट रिंग पर क्लिक करके कनेक्ट पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्मार्ट रिंग आपके स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो जाएगी।