JIO MOTIVE डिवाइस: रिलायंस जिओ कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट इंडिया में लॉन्च कर दिया है, इस डिवाइस को आपकी कार की सेफ्टी के लिए बनाया गया है। यह ऐसा डिवाइस है जिसकी सहायता से अपनी नॉर्मल कार को भी स्मार्ट कार में बदल सकते हैं। कंपनी ने इस डिवाइस को फीचर्स से भरपूर बनाया है, जिसकी सहायता से कार के ड्राइवर को चोरी जैसी समस्या को लेकर दिक्कत नहीं होने वाली। इस डिवाइस को jioMotive के नाम से लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से कार ड्राइवर को अपनी कार की हर पल लोकेशन मिलती रहती है। अगर आप भी इस jio Motive डिवाइसका लाभ उठाना चाहते हैं, और अपनी साधारण कार को स्मार्ट कार बनाना चाहते हैं। तो जानें jio Motive डिवाइस के फीचर्स क्या है, और jio Motive डिवाइस प्राइस क्या है। यह सब जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बनें रहें।

jioMotive डिवाइस: क्या है,और इसके फीचर्स क्या है ?
रिलायंस जिओ कंपनी ने अपने कस्टमर के लिए ऐसी सर्विस शुरू की है, जिसकी मदद से कार ऑनर को कार की चोरी जैसी समस्या से छुटकारा पा सके। jio Motive डिवाइस कार ट्रैकर डिवाइस के रुप (jio car tracker) में वर्क करेगा, इसकी मदद से आप अपनी नॉर्मल कार को स्मार्ट कार के रूप में बदल सकते हैं। यह डिवाइस सिम कार्ड की सहायता से वर्क करने वाला है, जो कि जिओ नेटवर्क से कनेक्ट किया जायेगा। इसके लिए आपको New SIM card खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी आप अपनी प्राइमरी Sim Card से ही इसको access कर पाएंगे। इस डिवाइस को पॉकेट साइज में install किया जा सकता है, यह ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स डिवाइस है। जैसे की प्लग एंड प्ले डिवाइस के रूप यह कार के OBD पोर्ट में प्लग हो सकता हैं। इसकी मदद से कार ऑनर को कार चोरी जैसी समस्या की टेंशन नहीं रहती है, और इससे अपने कार के व्हीकल का हेल्थ भी ट्रैक कर पाएंगे। यह डिवाइस कार ऑनर को कार से रिलेटेड सभी इंसटेंट अपडेट देता रहता है, कार से दूर होने पर भी यह कार का लोकेशन देता रहता है। इसके साहायता से कार ड्राइवर की हैबिट्स व ऑन रोड पर उसके ड्राइविंग तरीके पर भी ध्यान रखा जाता है। इससे ड्राइवर को डायग्नोस्टिक ट्रबल कोड अलर्ट मिल जाते हैं,जिससे कार और ड्राइवर दोनों सेफ रह सकें।
jio Motive डिवाइस: कार से कनेक्ट कैसे करें ?
जिओ मोटिव डिवाइस को कार से कनेक्ट करना बहुत ही आसान है, जिस कर ऑनर को कार को लेकर अलर्ट मिलता रहता है। Jio Motive डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए आपको (1) Google Play Store से Jio Things App install करना होगा, और उसके बाद अपने जिओ नंबर से साइन अप करें। (2) उसके बाद jio Motive डिवाइस में IMEI नंबर टाइप करें और अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर, कार का नाम,कार कंस्ट्रक्शन, और कर से जुड़ी सभी डिटेल्स को टाइप करें। (3) save करें और jio Motive Device को अपनी कार के OBD (ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) पोर्ट से Plugin करें। (4) app में दिए गए सभी नियमों और शर्तों के लिए Agree ऑप्शन पर क्लिक करें और Save करें। (5) JIO JCR1440 पर ओके कर दे, और jio के जरिए प्राप्त Activation Request के लिए confirmation message रिसीव होगा। (6) और इसके बाद अपनी कार को 10 मिनट तक ऑन रखें ताकि डिवाइस को एक्टिव कर सकें। (7) लगभग 1 घंटे में आपका Data jio things App में हो जायेगा और हां jio Motive डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए कार को ऐसी जगह पर खड़ा करें जहां पर नेटवर्क आसानी से चल सकें।
jio Motive डिवाइस: की कीमत क्या है ?
jio Motive डिवाइस को 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर पर सेल किया जा रहा है, और एक साल तक फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। और यह ऑफर कुछ सीमित समय के लिए ही दिया गया है। इस device को jio.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और रिलायंस डिजिटल ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। इस डिवाइस में आपको एक साल की वारंटी भी दी जा रही है, इस समय jio Motive Device को ऑनलाइन 4999 रूपए में खरीद सकते हैं।