Welcome back फ्रेंड्स, जैसा कि आप जानते हैं इंडिया में 5G जल्द आ रहा है। और 5G स्पेक्ट्रम में सबसे ज्यादा इन्वेस्ट करने वाले Reliance jio और Bharti airtel सबसे बड़ी कंपनियां है। अब हम यहां जानेंगे कि how to get jio 5G sim in india ( जिओ की 5G सिम कैसे लें) इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, इसमें हम सभी जिओ 5जी की जानकारी देंगे।
jio 5g सिम कैसे प्राप्त करें (Buy jio 5G SIM)
यदि आप जियो 5जी की सिम लेना चाहते हैं और चाहते हैं कि आप अपने 5G स्मार्टफोन में जिओ का फास्ट 5G internet चलाएं, तो इसके लिए आपके पास Relince jio का 5G number होना चाहिए। आप जियो का 5जी इंटरनेट 2 तरीके से चला सकते हैं इसके लिए आपको या तो जिओ 5G sim offline या online खरीद (buy) सकते हैं या पहले से जो आपके पास जिओ सिम है उसको upgrade कर सकते हैं।
अगर आप 5जी इंटरनेट चलाना चाहते हैं, तो आप जियो 5G सिम खरीद कर अपने 5G Mobile में लगाकर चला सकते हैं। लेकिन आपके पास अगर jio 4G सिम है, तो आप इसको अपग्रेड करके jio 5G में convert सकते हैं। और इसके बाद आप आराम से jio 5 g network internet का अपने मोबाइल में मजा ले पाएगे।
4g सिम को 5g jio में कैसे बदलें?
Convert 4g sim to 5g jio: आपके पास जिओ 4g का नंबर है और अब आपके पास 5G फोन आ गया है तो आपको अपने जिओ के मोबाइल नंबर को 5G में कन्वर्ट कर लेना चाहिए। इससे आपको 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी और आपको कम पैसों में या jio 5g internet मिलेगा।

अपनी 4g जिओ सिम को 5G Jio sim में बदलने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में My jio App को इंस्टॉल करना होगा। और इसके बाद माय जिओ ऐप में upgrade to 5g के लिए आपको रिचार्ज पर क्लिक करके एक इसका स्पेशल रिचार्ज करना होगा इसके बाद आपका यह सिम 4G से 5G में बदल जाएगा।
Jio 5G SIM card booking कैसे करें online?
दोस्तों 5G इंटरनेट चलाने के लिए free jio sim card आप online order कर सकते हैं। Online jio 5G sim card खरीदने के लिए आपको अपने फोन में my jio ऐप को install करना है।

तो चलिए दोस्तों, देख लेते हैं कि माय जिओ ऐप पर हम 5G सिम कैसे मंगवा सकते हैं। jio 5G sim card kaise kharide jiski aapko Ghar per hi home delivery hogi.
My jio app को खोले और menu पर क्लिक करें।

Jio 5G sim को online order करने के लिए आपको सबसे पहले अपने या किसी दोस्त के mobile से माय जिओ (my jio) ऐप को डाउनलोड करें और इस को ओपन करके Menu बटन पर क्लिक करें।
Get Jio SIM

जब आप माय जिओ ऐप में मेनू पर क्लिक करेंगे, तो आपको बहुत सारे option दिखेंगे। इनमें से एक ऑप्शन Get Jio SIM पर क्लिक करें।
New number को चुने

अब आपको यहां पर दो options दिए गए हैं, New number और Port in to Jio अगर आपके पास कोई दूसरा कंपनी के नंबर जैसे Airtel, Vi का है जिसको Jio में बदलना है, तो Port in to Jio को सेलेक्ट करें। अन्यथा नया सिम और नया नंबर लेने के लिए New number विकल्प को सेलेक्ट करें।
Prepaid और postpaid वाली jio 5g sim

My jio App से Jio 5g sim order के लिए यहां पर postpaid SIM card को सेलेक्ट करें। अगर आप चाहो तो prepaid sim भी सेलेक्ट कर सकते हो लेकिन सामान्यतः आम आदमियों के लिए postpaid number sim Card इस्तेमाल की जाती है।
online jio 5g sim home delivery address

अपने जिओ 5G सिम कार्ड जिस एड्रेस पर मंगाना चाहते हैं वह Address यहां पर डालें आप यहां पर अपने घर का एड्रेस देखकर online jio sim home delivery करवा सकते हैं। ( Reliance jio ghar par kaise mangaye ) यहां पर adress डालने के बाद Proceed पर क्लिक कर दें।
New jio sim order successful

अब आपका नया जिओ का 5G सिम के लिए आर्डर लग चुका है 2 से 3 दिन new jio sim का activation time दिया गया है जिसमें आपके पास एक jio sim agent आएगा और आपके आधार कार्ड का पैन कार्ड की फोटो कॉपी लेगा और तुरंत New jio 5g network वाली sim card चालू करके चला जाएगा।
तो दोस्तों उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपको इस लेख में जानने को मिला होगा कि 5G इंटरनेट वाली जिओ सिम कैसे लें घर पर कैसे मंगवाए जिओ की सिम।