15 अगस्त के लिए भाषण हिन्दी में | independence day ka speech in Hindi

Author

Date

हेलो दोस्तो आज हम आपको बताएंगे कि 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस (independence day) पर जब कार्यक्रम होता है तो स्टेज या मंच पर भाषण किस प्रकार से दें, की सुनने वाले लोग आपके भाषण से impress हो जाए। यानी कि आपके 15 August Independence Day Speech In Hindi भाषण से लोग कैसे आपके स्पीच पर तालिया बजाए।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण कैसे दे?

कभी आपको 15 अगस्त के दिवस पर भाषण देना पड़े तो ऐसे में आपको अपने भाषण से लोगों को प्रभावित करना बहुत अहम मुद्दा होता है इसके लिए आप भाषण की शुरुआत में लोगों का संबोधन करें उसके बाद थोड़ा सा अपना परिचय दें और फिर आपको देश की संस्कृति और मर्यादा को ध्यान में रखते हुए कुछ अच्छे विचार आपको बोलना है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को क्या बोलना है? कौन से विचार आपको रखने हैं। वह आपको पहले ही सोचना पड़ेगा और जैसे आपके बात खत्म होती है, तो नवीनता से सभी से अलविदा मांगे और भारत माता की जय के साथ अपना भाषण (speach) को पूरा करें।

15 August happy independence day ko bhashan kaise de
15 August per bhashan speech kaise karen

best independence day (15 august) speech in hindi

independence day speech for students / teacher in hindi: आजादी का दिवस 15 अगस्त पर आपको कुछ भाषण में अपने को क्या बोलना है। इसका एक अनुमान और तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं, यहां पर बेस्ट 5 हैप्पी इंडिपेंडेंस डे भाषण दिए गए हैं। जिनको पढ़कर अनुमान लगा सकते हैं कि 15 august par speech kaise de ya bole. आप के स्पीच कि किस तरीके से शुरुआत होनी चाहिए और आपको क्या-क्या बोलना है। दोस्तों ध्यान रखना है कि यहां पर अपनी तरफ से आपको अपने विचार अच्छे विचारों को जोड़ना बहुत जरूरी है।

भाषण 1: independence speech formet in Hindi for teachers or perents

वंदे मातरम, आजादी के इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। दोस्तों आज का दिन कुछ अलग ही दिन है। इस दिन हमारे इस प्यारे से देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। आज जो हम यह आजादी से घूम रहे हैं उस आजादी के लिए 15 अगस्त 1947 को हमारे देश के कई महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया था। दोस्तों यह संग्राम वर्ष 1857 से वर्ष 1947 तक चला था। स्वतंत्रता संग्राम जब चला था तब मंगल पांडे को ब्रिटिश शासन के एक अधिकारी ने उनको गोली मारी थी जब हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था तो उस दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा लहरा कर पहली बार यह पर्व मनाया था। हम अपने पूर्वजों के बड़े संघर्ष के पाद अपना जीवन खुशहाली से जी रहे हैं । यह अपने पूर्वजों की देन है। सभी indian के लिए यह दिन imdependence day बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है आजादी के वर्षों बाद हमारा देश सही राह पर चल रहा है, इसलिए हमें सप्थ लेकर कहना होगा की हम कल के भारत के लिए जिम्मेदार और शिक्षित नागरिक बन सेवा करेंगे। जय हिंद जय भारत

भाषण 2: 15 august speech in hindi for school students

मेरे प्यारे भाईयो-बहनों एवं गुरुजनों सभी को मेरा प्रणाम। आज का यह दिन 15 अगस्त हम सब भारत वासियों के लिए सम्मान अभिमान और उत्साह का दिन है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस इस दिन को मनाने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण है कारण यह है कि इस दिन हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। हमारे देश को आजादी दिलाने में पंडित नेहरू, लोकमान्य तिलक, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, राजगुरु, सुखदेव, मंगल पांडे आदि तमाम वीरों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी। हमारे देश के लिए उन्होंने जो अहम योगदान दिया था उसको हम भारतवासी कभी नहीं भूल सकते। हमारे देश को लगभग 200 साल अंग्रेजों के अत्याचार सहने के बाद भारत वासियों को आजादी मिली थी। आज हम जश्न मना रहे हैं तरह-तरह के त्यौहार बना रहे हैं खुले में सांस ले रहे हैं यह सब स्वतंत्र सेनानियों की वजह से कर पा रहे हैं लेकिन एक समय था जब आजादी पाने के लिए स्वतंत्र सेनानियों ने अंग्रेजों के बहुत जुल्म सहे थे। चलिए आज हम सब भारतवासी मिलकर यह प्रतिज्ञा करते हैं कि हमारे देश भारत को दुनिया का सबसे अच्छा देश बनाने का प्रयास करेंगे। भारत माता की जय।।। Dhnyawad

भाषण 3: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में निबंध लेखन

स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है इस दिन भारत अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी के बाद आजाद हुआ था। स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। 15 अगस्त को लोग अपने-अपने अंदाज में बनाते हैं। 15 अगस्त के अवसर पर देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद किया जाता है। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं।
इस दिन सभी जगह राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर थल सेना, वायु सेना तथा जल सेना द्वारा परेड निकाली जाती है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का भारत को आजादी दिलाने में अतुल्य योगदान रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर बच्चे नृत्य व संगीत के साथ इस त्यौहार को मनाते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर शालाओं महाविद्यालयो या अन्य संस्थाओ पर ध्वजारोहण व समारोह आयोजित किया जाता है।
आज के शुभ अवसर पर मैं आप लोगों के समक्ष देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कुछ शब्द रखने जा रहा हूं
जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं, वह पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
जय जवान जय किसान

बिना इंटरनेट मोबाइल में टीवी चैनल कैसे चलाएं?

भाषण 4: 15 august bhashan sabhi ke liye

आदरणीय मुख्य अतिथि , मेरे प्यारे दोस्तों एवं सभी उपस्थित ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। आज मुझे स्वतंत्रता दिवस पर कुछ बोलने का मौका मिला है। मैं अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

हम यहां स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही शुभ अवसर के रूप में मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। क्योंकि 15 अगस्त 1947 को बहुत लंबे संघर्ष के बाद ब्रिटिश शासन से भारत देश मुक्त हुआ था। स्वतंत्रता सभी को प्रिय है। इसलिए तुलसीदास जी ने कहा है-पराधीन सपनेहूँ सुख नाहीं। जब कोई राष्ट्र प्राचीन हो जाता है। तो उसके निवासियों का जीवन भी अभिशाप बन जाता है। स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है। इस दिन हम उन लोगों को याद करते हैं जो सिर्फ अपने देश के लिए जीते थे। और उन्हीं की वजह से हम आजाद भारत में पैदा हुए। आज भारत सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है। विविधता में एकता भारत की सबसे बड़ी पहचान है। अलग-अलग भाषा व अलग-अलग प्रदेशों वाला हमारा प्यारा भारत भावनाओं से एक है। तूफान सभी भारतवासियों को प्रतिज्ञा देनी चाहिए कि मैं अपने लोकतांत्रिक देश भारत का विकास करने में मदद करूंगा।

जय हिंद जय भारत

भाषण 5: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर जोशीला भाषण

आदरणीय अतिथि महोदय, सम्मानित प्रधानचार्य एवं शिक्षकगण और कार्यक्रम में उपस्थित मेरे सहपाठी भाइयों और बहनों आज स्वतंत्रता दिवस है। इस दिन हमारा देश ब्रिटिश शासन की गुलामी से आजाद हुआ था। जो कि हम सभी के लिए एक हर्ष का विषय है। हमारे स्वतंत्रता के इस महान यज्ञ में अनेक महापुरुषों का योगदान रहा है। जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया है। और आजादी पाने के लिए कठिन संघर्ष किया है। ऐसे में अपने भाषण की शुरुआत में कुछ पंक्तियों के माध्यम से मैं सर्वप्रथम आजादी के महान नायकों को याद करना चाहूंगा-
आओ झुक कर सलाम करें उन्हें। Jay Hind Jay bharat

निष्कर्ष

दोस्तों आपने इस पोस्ट को पूरा बढ़ा इसके लिए आपको धन्यवाद आज हमने इस पोस्ट में जाना की 15 अगस्त पर भाषण कैसे देते हैं ( 15 august par speech kaise de ) और बेस्ट 5 इन स्वतंत्रता दिवस के भाषण के तरीके आपको दिखाए हैं उम्मीद है आपको हमारा काम पसंद आ रहा होगा। हमको कमेंट में प्रोत्साहित करते रहे और हमें फॉलो करिए। धन्यवाद

Related

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें