जैसे कि आपको पता है कि x.com के संस्थापक एलोन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को बड़ी कीमत देकर खरीदा था। ट्विटर की पहचान एक नीली चिड़िया (twitter’s blue bird) से है जो कि स्वतंत्र रूप से अपने पंख फैला कर आसमान में उड़ती है इसका मतलब होता था कि कोई भी twitter user की आवाज ट्विटर पर स्वतंत्र है यहां पर सभी को बोलने की आजादी है, लेकिन एलोन मस्क ऐसी आजादी का फायदा उठाते हुए समय-समय पर अपने अजीबोगरीब हो ट्वीट से लोगों को हैरान कर दिया करते थे लेकिन फिर ट्विटर को ही खरीद लिया लेकिन अभी भी यहां नहीं रुके एलोन मस्क ट्विटर buy करने के बाद twitter का ऑफिशियल twitter handle twitter.com@twitter की profile में लगा logo को बदलकर एक Dog की फोटो लगा लते हैं, जो कि ट्विटर का एक सीधा मजाक उड़ाना था।
Twitter Rebranding To X: अब एलोन मस्क ने ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल के साथ साथ में ट्विटर की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप के आइकॉन को भी अपनी पैरंट कंपनी x .com से rebranding कर दी है।

एलोन मस्क ने Twitter में क्या-क्या बदला है
Twitter Logo Change To X: एलोन मस्क ने टि्वटर की पहचान नीली चिड़िया को हटाकर black color backround के साथ वाला “x” निशान वाला twitter’s new logo लगाया है और और ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल पर भी प्रोफाइल में x – Logo और इस टि्वटर हैंडल का नाम भी “X” रख दिया गया है। इसके साथ ही x.com को विजिट करने पर यह है टि्वटर ऐप (जो कि अब “एक्स” हो चुका है) खुलता है।
यहां पर पूरी तरीके से एलोन मस्क ने ट्विटर की पहचान नीली चिड़िया को हटाकर काला रंग का “X” रख दिया है, यानी कि अब ट्विटर x.com बन चुका है और अब ट्विटर को “एक्स” नाम से ही जाना जाएगा।

Elon Musk के इस फैसले से x / twitter users पर असर
एलोन मस्क ने शुरुआत से ही नीली चिड़िया में अपनी नाराजगी दिखाई है यानी कि ट्विटर का लोगो और ट्विटर नाम से अपनी नाराजगी रखी है। और यहां पर एलन मस्क जब भी कोई ऐसी हरकत करते हैं तो दुनिया इसे पागलपन बोलती है और इस पागलपन से पहले एलोन मस्क कोई भी घोषणा या ऑफिशियल निर्देश नहीं देते हैं, जोकि एक इतनी बड़ी कंपनी के साथ बड़ी छेड़खानी से पहले अपने ट्विटर सोशल मीडिया के यूजर्स को बिना सूचना दिए करना एक बहुत ही असभ्य है जिसको ट्विटर यूजर पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में सभी twitter users के मन से ट्विटर को लेकर बदलाव में डर बना रहता है और इसी कारण लोगों का ट्विटर (जिसको अब “एक्स” कर दिया गया है) पर से भरोसा उठता जा रहा है।