RELIANCE SWAPPABLE BATTERY: रिलायंस इंडस्ट्रीज के ओनर मुकेश अंबानी ने मार्केट में रिमूवेबल और स्वैपबल बैटरी यानी की रिचार्जेबल बैटरी स्टोरेज टेक्नोलॉजी को लांच किया है। यह टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ा देने का एक अच्छा स्रोत है। यह बैटरी सौर ऊर्जा और बिजली दोनों का इस्तेमाल करके चार्ज करने में सहायक होगी, जो कि इनवर्टर के रूप में ही कार्य करने वाली है। इसका (Reliance Swappable Battery) इस्तेमाल घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लेपटॉप, मोबाइल, इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, और बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने में सक्षम हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का उद्देश्य इस बैटरी को लॉन्च करके EV सेक्टर को बढ़ाना है। इस बैटरी को (Reliance Swappable Battery) चार्जिंग रूफटॉप सोलर पैनल और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के द्वारा किया जा सकता है। मल्टीपर्पज होने के कारण शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक इस बैटरी की बढ़ती डिमांड नजर आ सकती है। कंपनी जल्द ही उचित कीमत पर मार्केट में (Reliance Swappable Battery) EV बैटरी की सेल शुरु करेगी। इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि इस रिलायंस स्वैपबल बैटरी के खास फीचर्स क्या है।

Reliance Swappable Battery:
Reliance कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने हुई सालाना आम बैठक अगस्त में वर्णन किया था, कि कंपनी की मौजूदा समय में 2026 तक बैटरी गीगा फैक्ट्री स्थापित कर दी जाएगी। जिसमें कैमिकल के अलावा पैक और बिक्री करने का काम भी शुरू किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्री को EV सेक्टर में स्वैपबल बैटरी लॉन्च करके अपनी एंट्री मजबूत करना और बढ़ाना है। इस बैटरी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए रिलायंस कंपनी ने स्वैपिंग स्टेशन बनाने का निर्माण भी शुरू कर दिया है। ईवी बैटरी के जरिए आप अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लेकर इलेक्ट्रॉनिक थ्री व्हीलर तक चार्ज कर सकते हैं। यह बैटरी सौर ऊर्जा और बिजली दोनों का इस्तेमाल करके चार्ज करने में सक्षम हैं। ईवी बैटरी को घर पर भी निकाल कर चार्ज किया जा सकता है, दूसरी गाड़ी में भी (Reliance Swappable Battery) इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बैटरी को स्वैपिंग स्टेशन और रुपटॉप सोलर पैनल के द्वारा भी चार्ज किया जा सकता है।
(Reliance Swappable Battery) EV बैटरी लॉन्च करने का उद्देश्य
रिलायंस कंपनी (Reliance Swappable Battery) इस बैटरी लॉन्च करने का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा को अपनाना है। कुछ सालों पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी की कंपनी नया स्वच्छ ऊर्जा व्यवसाय बनाने में कार्य शुरू करेगी। और जिसमें 75,000 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। इसके बाद रिलायंस कंपनी ने दो बैटरी कंपनियों का अधिकरण किया गया है। जिसमें पहली है यूके स्थित फैराडियन जो कि सोडियम आयन बैटरी बनाने में सहायक है और दूसरी लिथियम वर्क्स जो कि लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी बनाने में सहायक है। फिलहाल रिलायंस कंपनी स्वैपिंग स्टेशन बनाने का निर्माण कर रही है, जिसका उद्देश्य स्थानीय बैटरी सेल प्रोडक्शन को बढ़ाना है। 2026 तक बैटरी और कॉन्टेनराइज्ड एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन स्थापित कर दिया जाएगा। कंपनी का मुख्य उद्देश्य यह है तेल से रासायनिक व्यापार पर निर्भरता में कमी लाकर 2035 तक स्वच्छ जीरो कार्बन उत्पन्न करना है।
Reliance Swappable Battery की सुविधा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इलेक्ट्रॉनिक वाहन हेतु स्वैपबल बैटरी को लांच किया है। इलेक्ट्रॉनिक वाहन (Reliance Swappable Battery) के साथ-साथ यह घरेलू इलेक्ट्रॉनिक को भी चार्ज करने में सुविधा प्रदान करेगी। यह इनवर्टर के रूप में कार्य करने वाली है, रिलायंस बैटरी के स्टेशन पर बैटरी को चेंज भी किया जा सकता है। इस बैटरी को स्वैपबल स्टेशन और रूफटॉप सोलर पैनल के जरिय चार्जिंग किया जा सकता है। रिलायंस कंपनी ने अभी तक इस बैटरी को मार्केट में बिक्री हेतु कोई सूचना नहीं दि है और ना ही बैटरी की कीमत के बारे में जानकारी दी है।