होमInternetआधार कार्ड हुआ बेकार...

आधार कार्ड हुआ बेकार PVC आधार कार्ड कैसे बनाएं क्यों जरूरी है पीवीसी आधार कार्ड

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्त जैसे कि आप जानते हैं भारत में रहने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है आधार कार्ड बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए जरूरी होता है क्योंकि कोई भी सरकारी काम कराने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड ही मांगा जाता है|यह भारतीय लोगों का पहचान पत्र होता है। कोई भी सरकारी कार्य बिना आधार कार्ड के नहीं किया जा सकता।

आधार कार्ड भारतीय नागरिक की पहचान होता है, लेकिन जब भी हम आधार कार्ड को एक मोटे कागज पर आधार कार्ड बनाया जाता है, जिसकी वजह से होने का डर भी बना रहता है। और यह सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त नहीं होता है आधार कार्ड का मुख्य उद्देश्य हमारे आधार कार्ड के मूल प्रमाण पत्र को सुरक्षित बनाने का है। आज के आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं pvc आधार कार्ड को बनाने के लिए कितना समय लगता है और pvc आधार कार्ड आधार कार्ड से कैसे अलग है।

Pvc aadhar card

PVC आधार कार्ड क्या है?

पीवीसी आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा पुराने आधार कार्ड के स्थान पर प्लास्टिक का आधार कार्ड उपलब्ध करवाया है जो सामान्य आधार कार्ड से मजबूत होता है। पिछले साल अक्टूबर में भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण(UIDAI) ने पीवीसी आधार कार्ड बनाना शुरू किया जो एक नए प्रकार का आधार कार्ड है। pvc आधार कार्ड दूसरे से आधार कार्ड सेअलग होता है। यह आधार कार्ड एटीएम कार्ड की तरह दिखता है पीवीसी आधार कार्ड प्लास्टिक के होने का होने के कारण यह वाटरप्रूफ भी होता है। पानी की वजह से इसके खराब होने का डर भी नहीं रहता है। पीवीसी आधार कार्ड का मेटेरियल पॉलीविनाइल क्लोराइड का बना होता है।

PVC आधार कार्ड में आपके नंबर पर ही रहेंगे जो नंबर आपके पहले केआधार कार्ड मैं है पीवीसी आधार कार्ड में सारी डिटेल सामान्य आधार कार्ड की ही होती है।

पीवीसी कार्ड और सामान्य आधार कार्ड से क्यों अलग है

पीवीसी आधार का सामान्य आधार कार्ड का नया रूप है इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) के द्वारा पेश किया गया है। पीवीसी आधार कार्ड की प्लास्टिक का आधार कार्ड है। यह सामान्यआधार कार्ड की तरह पानी की वजह से जल्दी खराब नहीं होता|PVC आधार कार्ड को ले जाने में आसान व टिकाऊ होता है। इस आधार कार्ड में सुरक्षा सुविधाओं के साथ-साथ फोटोग्राफ, जनसांख्यिकी विवरण के साथ एक टेंपर प्रूफ क्यूआर कोड भी होता है।

PVC आधार कार्ड की मुख्य विशेषताएं

पीवीसी आधार कार्ड से हमें निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं

  • यह आधार कार्ड प्लास्टिक का होने के कारण वाटरप्रूफ होता है
  • पीवीसी आधार कार्ड सामान्य आधार कार्ड से मजबूत होता है जिससे यह अधिक सुरक्षित और टिकाऊ हो जाता है।
  • पीवीसी आधार कार्ड वॉलेट या पर्स में डेबिट कार्ड की तरह रखा जा सकता है।
  • आधार कार्ड में पुराने आधार कार्ड की सभी डिटेल होती है

PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए कितना चार्ज लगता है

आप अपने पीवीसी आधार कार्ड को UIDAI की वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं इसके लिए केवल ₹50 का ही चार्ज लगता है। आप अपना एड्रेस डालकर ₹50 में पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।

PVC आधार कार्ड बनाने के लिए कितना समय लगता है

PVC आधार कार्ड को बनने में कम से कम 15 से 20 दिन तक का समय लग सकता है।

घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें

अगर आप भी पीवीसी आधार कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको भारतीय विशेष प्राधिकरण पहचान(UIDAI) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • वहां पर आपको “ऑर्डरआधार पीवीसी कार्ड” केऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना 12 नंबर का आधार नंबर या 22 नंबर का एनरोलमेंट सेंटर करना है।
  • अपना एंटर करना है फिर चेक बुक के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • हम अपने नो रजिस्टर मोबाइल नंबर को एंटर करना है और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ओटीपी वेरीफिकेशन को पूरा करने के लिए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अबे मैं आपको मैं पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है और बैंक यूपीआई आदि से डायरेक्ट पेमेंट कर देना है।

Explore topic:
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

ऑनलाइन लड़की कैसे पटाए (online ladki kaise pataye) सही Apps और Techniques का उपयोग

आज के 5g का युग में, लड़की कैसे पटाए (how to impress a girl) एक आम सवाल है, खासकर जब बात ऑनलाइन दुनिया की...

Ladki se online chating wale app: ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाले एप्स, जल्दी कर लो ये काम 2024

नमस्कार दोस्तो, अगर आप की कोई girlfriend नही है। तो आप सही जगह आए हो। क्योंकि आज कि पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि...

बिना Recharge भी 5G net कैसे चलाएं? – jio Airtel, vi unlimited 5G data 2024

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है आज के इस post में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप बिल्कुल...

Direct To Mobile: अब मोबाइल पर बिना इंटरनेट के Live TV फुल एचडी और 4K video में कैसे देखें

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना इंटरनेट या सिम कार्ड के अपने मोबाइल पर टीवी चैनल्स कैसे देखें? अगर हां, तो डायरेक्ट टू...

special links

क्या आप भारतीय हैं?