होमInternetआधार कार्ड हुआ बेकार...

आधार कार्ड हुआ बेकार PVC आधार कार्ड कैसे बनाएं क्यों जरूरी है पीवीसी आधार कार्ड

हमसे जुड़ें 👉

दोस्त जैसे कि आप जानते हैं भारत में रहने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है आधार कार्ड बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए जरूरी होता है क्योंकि कोई भी सरकारी काम कराने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड ही मांगा जाता है|यह भारतीय लोगों का पहचान पत्र होता है। कोई भी सरकारी कार्य बिना आधार कार्ड के नहीं किया जा सकता।

आधार कार्ड भारतीय नागरिक की पहचान होता है, लेकिन जब भी हम आधार कार्ड को एक मोटे कागज पर आधार कार्ड बनाया जाता है, जिसकी वजह से होने का डर भी बना रहता है। और यह सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त नहीं होता है आधार कार्ड का मुख्य उद्देश्य हमारे आधार कार्ड के मूल प्रमाण पत्र को सुरक्षित बनाने का है। आज के आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं pvc आधार कार्ड को बनाने के लिए कितना समय लगता है और pvc आधार कार्ड आधार कार्ड से कैसे अलग है।

Pvc aadhar card

PVC आधार कार्ड क्या है?

पीवीसी आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा पुराने आधार कार्ड के स्थान पर प्लास्टिक का आधार कार्ड उपलब्ध करवाया है जो सामान्य आधार कार्ड से मजबूत होता है। पिछले साल अक्टूबर में भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण(UIDAI) ने पीवीसी आधार कार्ड बनाना शुरू किया जो एक नए प्रकार का आधार कार्ड है। pvc आधार कार्ड दूसरे से आधार कार्ड सेअलग होता है। यह आधार कार्ड एटीएम कार्ड की तरह दिखता है पीवीसी आधार कार्ड प्लास्टिक के होने का होने के कारण यह वाटरप्रूफ भी होता है। पानी की वजह से इसके खराब होने का डर भी नहीं रहता है। पीवीसी आधार कार्ड का मेटेरियल पॉलीविनाइल क्लोराइड का बना होता है।

PVC आधार कार्ड में आपके नंबर पर ही रहेंगे जो नंबर आपके पहले केआधार कार्ड मैं है पीवीसी आधार कार्ड में सारी डिटेल सामान्य आधार कार्ड की ही होती है।

पीवीसी कार्ड और सामान्य आधार कार्ड से क्यों अलग है

पीवीसी आधार का सामान्य आधार कार्ड का नया रूप है इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) के द्वारा पेश किया गया है। पीवीसी आधार कार्ड की प्लास्टिक का आधार कार्ड है। यह सामान्यआधार कार्ड की तरह पानी की वजह से जल्दी खराब नहीं होता|PVC आधार कार्ड को ले जाने में आसान व टिकाऊ होता है। इस आधार कार्ड में सुरक्षा सुविधाओं के साथ-साथ फोटोग्राफ, जनसांख्यिकी विवरण के साथ एक टेंपर प्रूफ क्यूआर कोड भी होता है।

PVC आधार कार्ड की मुख्य विशेषताएं

पीवीसी आधार कार्ड से हमें निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं

  • यह आधार कार्ड प्लास्टिक का होने के कारण वाटरप्रूफ होता है
  • पीवीसी आधार कार्ड सामान्य आधार कार्ड से मजबूत होता है जिससे यह अधिक सुरक्षित और टिकाऊ हो जाता है।
  • पीवीसी आधार कार्ड वॉलेट या पर्स में डेबिट कार्ड की तरह रखा जा सकता है।
  • आधार कार्ड में पुराने आधार कार्ड की सभी डिटेल होती है

PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए कितना चार्ज लगता है

आप अपने पीवीसी आधार कार्ड को UIDAI की वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं इसके लिए केवल ₹50 का ही चार्ज लगता है। आप अपना एड्रेस डालकर ₹50 में पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।

PVC आधार कार्ड बनाने के लिए कितना समय लगता है

PVC आधार कार्ड को बनने में कम से कम 15 से 20 दिन तक का समय लग सकता है।

घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें

अगर आप भी पीवीसी आधार कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको भारतीय विशेष प्राधिकरण पहचान(UIDAI) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • वहां पर आपको “ऑर्डरआधार पीवीसी कार्ड” केऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना 12 नंबर का आधार नंबर या 22 नंबर का एनरोलमेंट सेंटर करना है।
  • अपना एंटर करना है फिर चेक बुक के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • हम अपने नो रजिस्टर मोबाइल नंबर को एंटर करना है और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ओटीपी वेरीफिकेशन को पूरा करने के लिए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अबे मैं आपको मैं पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है और बैंक यूपीआई आदि से डायरेक्ट पेमेंट कर देना है।

Explore topic:

जुड़ें👉

Related Post

Flipkart BBD Sale: फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों से लेकर इन चीजों पर मिल रही भारी छूट, आ गई डेट

Flipkart Big Billion Days Sale 2023: जिस तरह भारतीय फेस्टिवल मनाए जाते हैं, उसी तरह से ही फ्लिपकार्ट पर भी फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन सेल...

UPI credit line: यूपीआई का नया फीचर आया, बैंक में बैलेंस नहीं फिर भी कर पाओगे पेमेंट और EMI पर लो अब सब

नमस्कार दोस्तों , टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है जैसा कि आपको पता है कि भारत में सबसे बड़ा payment method आज के समय...

इस स्मार्ट चश्मा में लगा हुआ है कैमरा और 75 इंच की 4K टीवी जाने क्या है खास टेक्नोलॉजी इसमें

हैंड्स फ्री स्मार्ट ग्लास को रे–बैन की सहायता मेटा क्वेस्ट 3 के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्ट चश्मे की वजह से...

फ्लिपकार्ट की सेल के साथ फ्लिपकार्ट दे रहा है ₹500000 तक का लोन सिर्फ 5 मिनट में, कोई भी ले सकता है घर बैठे

नमस्कार दोस्तों, आज तक आपने फ्लिपकार्ट ऐप का इस्तेमाल केवल सामान खरीदने के लिए ही किया होगा। लेकिन दोस्तो, शायद आप नही जानते होगें...

JIO Airfiber: क्या है JIO Airfiber काम कैसे करेगा जानें क्या है, इसके features

JIO Airfiber क्या है: Jio Airfiber Internet service की घोषणा 28 अगस्त को 64वीं Annual General Meeting में कर दी गई थी। जिओ कंपनी...

WhatsApp Update: आ गया WhatsApp Follow button और जाने WhatsApp Channel कैसे बनाए हैं?

नमस्कार दोस्तों आज हर किसी के मोबाइल में आपको व्हाट्सएप ऐप मिल जाएगा आज किसी को वीडियो कॉल करनी है या फिर किसी को...

special links

क्या आप इस वेबसाइट से नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते है ?