दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है कि आप जानना चाहते हैं कि फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप कैसे डाउनलोड करें? और सिर्फ एक फोटो से ही वीडियो कैसे बनाई जाती है इसके लिए आपको कोई एडिटिंग सीखने की जरूरत नहीं है। और अपने मोबाइल पर ही आप एक फोटो से ही वीडियो बना सकते हैं।
आजकल आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग स्टेटस लगा कर रखते हैं सिर्फ एक फोटो होती है और उस फोटो पर कुछ लिखा होता है और सॉन्ग के साथ में वह वीडियो बनाई हुई होती है तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप किस तरीके से Photo se video kaise banaye song ke sath. इसके लिए आपको यहां पर android app बताने जा रहा हूं जिनकी मदद से आप फोटो से वीडियो बना सकते हैं।
फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड
दोस्तों यदि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो आप Photo se video banane wala app with Song डाउनलोड करके आराम से एक ही मिनट में एक फोटो का गाने के साथ में बहुत सुंदर वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए आपको मैं नीचे 3 Mobile app बताने जा रहा हूं इनको आप इस्तेमाल करके सिर्फ फोटो डालना है और वीडियो निकल कर आएगा।
lyrical.ly android app se video kaise banaye
Lyrical.ly नाम का एक ऐसा ऐप है जो कि आपको प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में मिलेगा इसकी मदद से सिर्फ एक ही फोटो से आप वीडियो बना सकते हैं और गाने के साथ में साथ साथ में ही लिरिक्स भी वीडियो में देखने को मिलेगी जिससे आपका वीडियो काफी खास और मजेदार लगेगा।

Lyrical Photo Status
इस ऐप का नाम है Lyrical Photo Status और यह प्ले स्टोर पर बहुत अच्छी राइटिंग के साथ में बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा इसकी मदद से अलग-अलग कैटेगरी की एक फोटो से ही वीडियो बना सकते हैं या फिर एक से ज्यादा फोटो मिलाकर भी बहुत खूबसूरत वीडियो बना सकते हैं और फोटो से वीडियो बनाकर इसे स्टेटस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें Happy birthday, happy new year, Happy diwali, happy Holly, funny , love आदि कैटेगरी के वीडियो बनाकर दोस्तों को दिखा सकते हैं।

Photo se video banane wala app with Song
Noizz : Photo to video maker app
Dosto ye ek esi app hain jisme photo to video ban jati h vo bhi lipsing or movement ke saath esa lagega jaise ki ye photo nhi camera se shoot huyi ho. Agar images se videos banani hain to is app ka jarur istemaal kare.
