Money view से Loan कैसे ले सिर्फ 5 मिनट में तुरंत लोन चाहिए

हेलो नमस्ते, टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। अगर आपको पैसों की जरूरत है और आपके पास अभी पैसे नहीं है तो ऐसे में आपको तुरंत लोन लेना चाहिए अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे आजकल loan dene wale apps मौजूद है। जो आपको तुरंत लोन (instant personal loan) सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड से दे देते हैं। ऐसा ही एक लोन देने वाला ऐप के बारे में यहां पर मैं बताने वाला हूं जिसका नाम मनी व्यू पर्सनल लोन एप (money view parsnol loan app) है।

Instant personal loan approval on Money view loan app
Money aap loan process

तो दोस्तो लोन लेने से पहले Money view loan app in hindi क्या है? आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आपको मनी लोन कैसे अप्लाई करें? सबकुछ बताया जाएगा।

Money view instant personal loan App

money view Personal loan app क्या है: दोस्तों मनी व्यू लोन एप एक loan देने वाला ऐप हैं, जहां पर आप तुरंत मोबाइल से ही ₹10000 से लेकर ₹500000 तक instant loan ले सकते हैं।

Money View Loan App kya hai की बात करे तो अभी तक इस एप्प की गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 Rating है जो की ठीक है।

इस ऐप पर बहुत कम समय में आप तुरंत लोन ले सकते हैं मनी व्यू एप आपको सिर्फ 600 CIBIL score से ज्यादा होने पर पर्सनल लोन दिया जाता है।

Money view ऐप कैसे download करे

दोस्तो मनी व्यू ऐप कैसे डाउनलोड करे? दोस्तो यह ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको google play store पर जाना होगा क्योंकि यह आपको money view app कि ऑफिशियल वेबसाइट पर नही मिलेगा। इसके लिए आपको हमारी स्टेप फॉलो करने होगी।

Money view app par instant personal loan
Money View aap download
  1. आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को खोले।
  2. उसमे जो सर्च बार है उसमे money view सर्च करे।
  3. आपके सामने आपका मनी व्यू ऐप आ जायेगा।
  4. अब आपको उसको वहा से install कर सकते है।

आप इस ऐप को नीचे जो download बटन है उस पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है

Money view aap me login kaise kare

दोस्तो money view aap में account kaise banaye इसके लिए आपको हमारी पूरी प्रोसेस समझनी होगी।

  1. दोस्तो आप अपने मोबाइल में money view loan aap को खोले।
  2. खोलने के बाद अपनी लैंग्वेज सलेक्ट करे।
  3. जैसे आप हिंदी में अपने ऐप को चलाना चाहते है तो हिंदी या फिर इंग्लिश में चलाना चाहते हो तो इंग्लिश सलेक्ट करे।
  4. अब आपके पास से अपना मोबाइल no. Verify करने को कहेगा।
  5. आप अपना वो ही no. Verify करे जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो
  6. अब आपके पास OTP भेजेगा। उस OTP को enter करे।
  7. उसके बाद थोड़ा loding लेगा।
  8. अब आपका अकाउंट बनके तैयार हो चुका है। अब आप लोन लेने के काबिल हो चुके हो।

मनी व्यू ऐप से लोन कैसे ले? Money view se loan kaise le?

Money view पर instant personal loan apply करना बहुत ही आसान है। लेकिन उससे पहले हम Money view loan app in hindi कि कुछ Details जान लेते है।

Money view se loan kaise le
Money view loan app
Loan Annual interest rate16% से 39%
Loan amount limit10 हजार से 5 लाख तक
Loan processing fee4.15 %
Required Age for the Loan21 वर्ष से 57 वर्ष
money view personal loan details
  1. दोस्तो लोन लेने के लिए आप अपने मोबाइल में money view aap को खोले
  2. अब आपने हमारी बताई हुई loan approval process के मुताबिक account तो बना लिया होगा।
  3. अब आप अपनी parsnol details को इसमें भरे।
  4. जैसे अपने डाक्यूमेंट्स जैसे Aadhar Card और Pan card अपलोड करे।
  5. अपना बैंक खाता ऐड करे। उसके लिए आपको अपना। बैंक अकाउंट लिंक मोबाइल no. से login करना होगा।
  6. अब आप अपना लोन अमाउंट दर्ज करे। यानि कि आप जितना अमाउंट लेना चाहते हो। उसको टाइप करो। और सबमिट करे
  7. इसके बाद आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।

money view app की emi कितनी होगी?

MoneyView लोन देने वाला ऐप पर यदि आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको लोन चुकाना होगा और इस लोन की आसान किसने बनाई जाती है। जैसे कि मान लो अगर आपने मनीव्यू ऐप से ₹50000 का लोन लिया है तो इसमें loan processing fees with GST काट कर आप को 47,935 रुपए आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे और और इस loan repayment EMI ₹6736 आपको हर महीने देनी होगी और इस तरीके से आप की टोटल 12 loan EMI किस्त चुकानी होगी।

Money view loan का लेट फीस कितना होता हैं?

मनी व से लिया हुआ लोन की किस्त(EMI) अगर आप सही समय पर नहीं चुका पाते हैं, तो आपको ₹500 चेक बाउंस का चार्ज। और जितना Loan EMI amount का 2% monthly interest ज्यादा हर महीने लगेगा जब तक कि आप यह लोन की किस्त भर नहीं देते।

Money View पर लोन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

अगर आप मनी व्यू पर्सनल लोन एप से instant personal loan approval लेना चाहते हैं, तो आपको 21 साल से अधिक उम्र का होना जरूरी है और आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड भी होना चाहिए।

क्या Money view से loan लेना सुरक्षित (safe) है?

हाँ, money view loan app से लोन लेना बिल्कुल safe और सुरक्षित है, क्योंकि यह loan dene wala app भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से verified है। आरबीआई के अनुसार कोई भी लोन देने वाली कंपनी हिडेन चार्जेस नहीं लगा सकते और किसी भी तरीके से लोन लेने वाले व्यक्ति को प्रताड़ित नहीं कर सकते बार-बार मैं कॉल भी नहीं कर सकती। इसलिए यह मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप पूरी तरीके से सुरक्षित है।

Money View App का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

दोस्तो, अगर आपको अब भी money view aap में लोन (loan) लेने में कोई दिक्कत आ रही है। तो आपको नीचे money view loan customer care number मोबाइल नंबर दिए हैं। जिनसे आप बात करके money view aap से सम्बन्धित प्रोब्लम का सॉल्यूशन पा सकते है। मनी व्यू कस्टमर केयर के मोबाइल help line नंबर 08045692002 हैं।

निष्कर्ष :

इस लेख में हम जाने है की Money View app पर Personal Loan कैसे ले? यदि आपको turnt loan approval chahiye तो आप उपर दिए लोन लेने वाले तरीके को देख कर instant personal loan apply कर सकते हैं। अगर यह हमारी पोस्ट “Money view से Loan कैसे ले सिर्फ 5 मिनट में तुरंत लोन चाहिए” अच्छी लगी तो दोस्तो के साथ जरूर share करना।

Thank-you

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

आधार कार्ड से लोन कैसे लें ? (Aadhar card se Loan kaise le in hindi) 2023

Aadhar card se Loan kaise le in hindi: नमस्कार दोस्तों आज हम आधार कार्ड से लोन कैसे लें इसके बारे में...

CIBIL score कैसे बढ़ाएं? Online check free

नमस्कार दोस्तों टक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। आज हम सिबिल स्कोर के बारे में जानेंगे और हम यह भी जानेंगे कि अगर आपका...

किसान कर्ज माफ़ी योजना Kisan karj Mafi List 2023?

Kisan karj Mafi List 2023: किसानों के लिए सरकार ने बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है, अगर आप ही उत्तर प्रदेश राज्य के...

पैन कार्ड से लोन कैसे लें (PAN Card se Loan kaise le in hindi) 2022?

PAN Card se Loan kaise le in hindi : नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट technical pariwar.com पर आपका स्वागत है? दोस्तों आज हम इस...

Mobile se 5 minute me instant loan kese le

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है। आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप 5 मिनट में तुरंत लोन कैसे ले सकते हैं।...

मोबाइल से लोन लेने का ऐप | loan lene wala app

Technical Pariwar में आपका स्वागत हैं, हम रोज आपके लिए नई नई mobile tech trick and tips देते है।दोस्तों आज की दुनिया...

New update