होमBankMobile से Jio Payments...

Mobile से Jio Payments Bank Saving Account कैसे खोले?

हमसे जुड़ें 👉

नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी है। जिसके करोड़ों यूजर्स है और रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को Local, STD, High Speed Data के साथ-साथ Jio Payments Bank Saving Account खोलने की सर्विस भी प्रोवाइड करवाती है। आज इस लेख के अंदर आप जानेंगे कि ” Jio Payments Bank Saving Account Kaise Khole ” 

Jio Payments Bank क्या है? (What is Jio Payments Bank)

Jio Payments एक वर्चुअल इंडियन पेमेंट बैंक है। जिसको आप आसानी से अपने मोबाइल से ओपन कर सकते हैं। जिस तरह से आप पेटीएम पेमेंट बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक, आदित्य बिरला पेमेंट बैंक के अंदर घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं। ठीक उसी तरह से आप Jio Payments Bank App से भी Saving Account ओपन कर सकते हैं। 

रिलायंस इंडस्ट्री के द्वारा 2018 के अंदर जिओ पेमेंट्स बैंक की शुरुआत की थी। जिसको आप अपने मोबाइल के माध्यम से ओपन कर सकते हैं। इसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और जिओ सिम का होना जरूरी है। जिओ पेमेंट्स बैंक के अंदर के अंदर मिनिमम बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसमें सेविंग अकाउंट ओपन होता है। 

Jio Bank में Account Open करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स – 

जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिनकी मदद से आप आसानी से सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं जो कि इस प्रकार से है –

  1. Aadhaar card
  2. PAN card number
  3. Mobile number
  4. Aadhaar card अपने mobile number से link

                                                 

जिओ पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें 

How to Open Jio Payments Bank Saving Account in hindi: अपने मोबाइल से जिओ पेमेंट बैंक मे सेविंग अकाउंट खोलना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। जिसको आगे हम Step by Step बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं और आगे हम आपको जो भी स्टेप्स बताने वाले हैं। वे सभी स्टेप्स आप अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। 

Step -1)- अपने मोबाइल के अंदर जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले My Jio एप्लीकेशन को अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल करें। 

Step -2)- एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद में डैशबोर्ड के अंदर Enter करें और ओपन बैंक टैब पर क्लिक करते हुए जिओ पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट पर क्लिक करें। 

Step -3)- अब Jio Payments Bank के Dashboard के अंदर Mobile Number Type करके OTP से Device Verification करना है। 

Step -4)- चार अंको का M-Pin Set करे और Fingerprint On करे। 

Step -5)- Jio Payments Bank के बैनर पर Click करे और Aadhar Number डालने के बाद Registered Mobile Number पर OTP Verify करे। 

Step -6)- Registered Mobile Number पर OTP Verify करने के बाद में Personal Details Enter करे। 

Step -7)- उसके बाद बैंक अकाउंट के अंदर नॉमिनी डिटेल डाल दे और यदि आप नॉमिनी डिटेल नहीं चाहते हैं तो आप Skip भी कर सकते हैं। 

Step -8)- KYC Verification पूरा करने के लिए आपके पास Pan Card और Aadhar Number होना चाहिए। 

Step -9)- Jio Payments Bank की तरफ से Video Call के जरिये KYC Verification पूरा करे। 

Step -10)- इसके बाद जिओ पेमेंट बैंक की term and condition को Accept करते हुए सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 

Step – 11)- अब आपके मोबाइल नंबर पर 2 -3 घंटे में Jio Payments Bank में zero बैलेंस पर Saving Account सफलतापूर्वक ओपन हो जाता है। 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

उम्मीद करते है कि “ Jio Payments Bank Online Saving Account Kaise Khole “ की पूरी जानकारी आपको इस लेख के अंदर मिल गई होगी। और यदि आपके मन में जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद। 

FAQs – 

क्या जियो फोन से बैंक खाता खोला जा सकता है?

जी हां, आप जियो फोन से जियो एप्लीकेशन के जरिए बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

क्या Jio Payments Bank है?

3 अप्रैल 2018 को जिओ पेमेंट बैंक भारत के अंदर भुगतान करने वाला 6th बैंक बन गया था।

Explore topic:

जुड़ें👉

HS Rox
HS Roxhttps://technicalpariwar.com/
दोस्तों मैंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से Bachelor of Computer Application पढ़ाई की है। मैं फुल टाइम ब्लॉगर और यूट्यूबर हूं मुझे मोबाइल सॉफ्टवेयर से संबंधित अधिक जाना पसंद होता है, इसीलिए मैं मेरी नॉलेज को बढ़ाने के लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स आपके लिए लेकर आता रहता हूं। Thankyou 🙏

Related Post

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे बिना फोन लिए 2023 | Kisi ka bhi whatsapp chat kaise dekhe Bina mobile liye

दोस्तों आजकल हर किसी व्यक्ति के पास व्हाट्सएप ऐप उसके फोन में देखने को मिल ही जाएगा। क्योंकि चैटिंग का मतलब आज व्हाट्सएप हो...

Ladki se online chating wale app: ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाले एप्स, जल्दी कर लो ये काम 2024

नमस्कार दोस्तो, अगर आप की कोई girlfriend नही है। तो आप सही जगह आए हो। क्योंकि आज कि पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि...

Jio Space Fiber क्या है?और कैसे काम करता हैं? कैसे connect करे?

Jio Space Fiber नेक्स्ट-जेन इंटरनेट सेवा इन इंडिया: भारत की डिजिटल लैंडस्केप में 2023 में Jio ने एक और माइलस्टोन सेट किया। पहले ही,...

JIO Airfiber: क्या है JIO Airfiber काम कैसे करेगा जानें क्या है, इसके features

JIO Airfiber क्या है: Jio Airfiber Internet service की घोषणा 28 अगस्त को 64वीं Annual General Meeting में कर दी गई थी। जिओ कंपनी...

इस स्मार्ट चश्मा में लगा हुआ है कैमरा और 75 इंच की 4K टीवी जाने क्या है खास टेक्नोलॉजी इसमें

हैंड्स फ्री स्मार्ट ग्लास को रे–बैन की सहायता मेटा क्वेस्ट 3 के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्ट चश्मे की वजह से...

मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं? Mobile Se Aadhar Card Kaise Banaye?

Mobile Se Aadhar Card Kaise Banaye | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक आधार...

special links

क्या आप भारतीय हैं?