LIO मल्टीप्लेक्स हिंदी में नहीं होगी रिलीज़: लोकेश कनगराज के निर्देशक में बनी साउथ हीरो थलपति विजय और तृषा कृष्णन और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म लियो 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। और इस मूवी को लेकर पहले से एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं, जो 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। लियो मूवी को लेकर उनके फैंस में काफी हलचल मची हुई है, फिल्म मेकर्स ने थलपति विजय की फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। जिसमें विजय और संजय दत्त को भयानक लोक में खूंखार के अंदाज में दिखाया गया है और इस लुक में विजय को अधिक उम्र में दिखाया गया है।
इससे पहले बताया जा रहा था कि यह मूवी हिंदी और तमिल के साथ पांच भाषा में रिलीज होगी। निर्माता ललित कुमार द्वारा बताया गया था कि लियो मूवी पन इंडिया फिल्म के तौर पर बनाई गई है। लेकिन कुछ समय पहले ही अपडेट सामने आया है कि लियो मूवी मल्टीप्लेक्स हिंदी में नहीं होगी रिलीज़। बताया गया था कि लियो पैन इंडिया फिल्म के तौर पर बनाई गई है। जिसके बाद थलपति विजय के फैंस के बीच निराश देखी गई है, क्या थलपती विजय की लियो मूवी मल्टीप्लेक्स हिंदी में रिलीज नहीं होगी न होने की वजह क्या है। लियो मल्टीप्लेक्स हिंदी में नहीं होगी रिलीज़ यह जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बनें रहें।

LEO: थलपति विजय और संजय दत्त (मल्टीप्लेक्स हिंदी में नहीं होगी रिलीज़)
तमिल सिनेमा के पहले नंबर पर आने वाले हीरो थलपति विजय है। शाहरुख खान और प्रभास को टक्कर देने आ रहे थलपति विजय की लियो मूवी 19 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इस मूवी का ट्रेलर इतना शानदार रहा है कि देखते ही उनके फैंस के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। थलपति विजय और संजय दत्त की लियो मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार तबाही मचाने वाली है। रिलीज ट्रेलर में थलपती विजय और संजय दत्त को एक्शन से भरपूर और भयानक अंदाज में देखा गया है। बर्फीले पहाड़ों के बीच विजय को भेड़िए की खूंखार के साथ हाथ में हथियार लिए हो फाइट करते हुए देखा गया है।
अर्जुन सरजा और त्रिशा कृष्णन को भी शानदार लुक के साथ देखा गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों का मानना है कि, यह फिल्म पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। दुनिया भर में इंतजार कर रहे लियो मूवी को 250 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म में काम करने के लिए सबसे बड़ी फीस थलपति विजय ने लिया है, और दूसरे नंबर पर एक्टर संजय दत्त को बताया गया है। बताया गया है कि थलपती विजय ही चाहते हैं कि इस मूवी को तमिल भाषा में ही तमिल दर्शकों के लिए रिलीज की जाए। चलिए जानते हैं कि लियो मूवी मल्टीप्लेक्स हिंदी में नहीं होगी रिलीज़ न होने की वजह क्या है।
मल्टीप्लेक्स हिंदी में नहीं होगी रिलीज़, क्या है वजह
थलपति विजय की 19 अक्टूबर को लियो रीलिज होने जा रही लियो मूवी मोस्ट अवेटेड मूवी होगी। पहले इस मूवी को तमिल के अलावा पांच भाषाओं में रिलीज किया जा रहा था। लियो (मल्टीप्लेक्स हिंदी में नहीं होगी रिलीज़) लेकिन थलपति विजय कि कहीं बेहतरीन हिट फिल्मों को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस मूवी को लेकर बताया गया है कि Netflix ने इस फिल्म की स्ट्रीमिंग राइट के लिए 120 करोड रुपए दिए हैं। निर्देशक लोकेश कनगराज के द्वारा लियो निर्माता ललित कुमार ने बताया है कि मैं शेयर किया है कि न्यू मूवी हिंदी मल्टीप्लेक्स में रिलीज नहीं की जाएगी क्योंकि INOX, PVR,सिनेपोलिस चेंस उसकी डिमांड की है कि इस मूवी को रिलीज होने 2 महीने के बाद हिंदी मल्टीप्लेक्स OTT पर रिलीज की जाए।