होमDeshlakshadweep tour: लक्षद्वीप कैसे...

lakshadweep tour: लक्षद्वीप कैसे जाए, कितना खर्च आएगा और लक्षदीप में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आपने कभी सपना देखा है एक ऐसी जगह का जो न सिर्फ दृश्य सुंदरता में अपार हो, बल्कि एक अनुपम सागरीय (Marine) अनुभव भी प्रदान करती हो? लक्षद्वीप, India के दक्षिण-पश्चिम तट से कुछ KM दूर, एक ऐसा ही scenic spot है जो आपकी कल्पना को साकार करता है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको इस छोटे से द्वीप समूह की यात्रा के लिए एक संपूर्ण Tour Planning Guide देगे, जहां हर एक Beach और Coral Reef अपनी एक अनोखी कहानी कहती है। यहाँ की शानदार Natural Beauty और Serenity आपको एक अलौकिक शांति प्रदान करेगी। तो चलिए, इस अद्भुत द्वीप समूह की खोज में निकलते हैं और जानते हैं कि कैसे आप अपनी इस यात्रा को यादगार बना सकते हैं।

लक्षद्वीप कैसे जाए? (lakshadweep kaise jaye)

लक्षद्वीप तक पहुंचने के लिए आपके पास दो मुख्य विकल्प हैं: वायुमार्ग (Air Travel) और जलमार्ग (Sea Travel). वायुमार्ग का चुनाव करते हुए, आप कोच्चि से Agatti Island के लिए फ्लाइट ले सकते हैं, जो लक्षद्वीप का मुख्य Airport है। Agatti से आप Helicopter या Boats से दूसरे islands तक जा सकते हैं। दूसरी ओर, जलमार्ग का उपयोग करते हुए, आप कोच्चि, बेपोर, या मंगलोर से Ships से लक्षद्वीप के अलग अलग islands तक यात्रा कर सकते हैं। ये जहाज सेवाएं आरामदायक होती हैं और आपको अरब सागर की खूबसूरती का अनुभव कराती हैं। यात्रा से पहले अनिवार्य Entry Permit और अन्य जरूरी बुकिंग्स सुनिश्चित कर लें।

लक्षद्वीप यात्रा के लिए:

  1. Entry Permit: लक्षद्वीप जाने के लिए यह अनुमति अनिवार्य है, जिसे ऑनलाइन या यात्रा एजेंटों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
  2. Travel Options: वायुमार्ग (कोच्चि से अगत्ती द्वीप के लिए उड़ानें) और जलमार्ग (कोच्चि से विभिन्न द्वीपों के लिए जहाज सेवाएं) में से चुनाव कर सकते हैं।
  3. Accommodation and Tour Packages: ठहरने के लिए होटल या रिसॉर्ट में पहले से बुकिंग करें। कई टूर ऑपरेटर आवास, भोजन, और द्वीप दर्शन शामिल करते हुए विभिन्न पैकेज प्रदान करते हैं।
  4. Local Attractions and Activities: snorkelling, diving, Kayaking जैसी समुद्री गतिविधियों का आनंद लें और beautiful beaches और शांत वातावरण का अनुभव करें।

यात्रा से पहले सभी आवश्यक जानकारी और योजनाएं बना लें।

लक्षद्वीप में घूमने की जगह (lakshadweep me ghumne ki jagah)

लक्षद्वीप आइसलैंड्स का समूह है, जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य एक दूसरे स्तर पर है और वहां पर घूमने के लिए बहुत सारी जगह है जिनमें से अलग-अलग छोटे-छोटे आईलैंड्स आपको ऑप्शन के तौर पर मिल सकते हैं और उन आईलैंड्स पर बहुत सारी अलग-अलग प्राकृतिक सौंदर्य का आप lakshadweep me ghumne ki jagah का आनंद ले सकते हैं।

  1. Agatti Island: यहाँ के सुंदर समुद्र तट और Snorkeling के अद्भुत अनुभव के लिए प्रसिद्ध है।
  2. Minicoy Island: यह द्वीप अपने लंबे Beaches और विविध Cultural Activities के लिए जाना जाता है।
  3. Kavaratti Island: Kavaratti में आपको Coral Reefs और विभिन्न Water Sports जैसे कि Scuba Diving का अनुभव मिलेगा।
  4. Bangaram Island: यह द्वीप अपनी शांति और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, यहां पर्यटक Deep Sea Fishing और Kayaking का आनंद ले सकते हैं।
  5. Kalpeni Island: यहाँ आप खूबसूरत Lagoons और असाधारण Coral Life का आनंद उठा सकते हैं।

ये स्थान लक्षद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता और समुद्री जीवन को दर्शाते हैं, जो इसे एक अनोखा पर्यटन स्थल बनाते हैं।

लक्ष्यदीप घूमने कैसे जाए?

लक्षद्वीप जाने का खर्चा

लक्षद्वीप के आईलैंड्स पर घूम के आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ कास्ट भी लगती है, हालांकि यह मालदीव की तुलना में बहुत ही कम tour cost होगी है। खूबसूरत लक्षद्वीप के आइसलैंड पर घूमने का प्लान है तो हम आपको पूरा एक अनुमानित खर्च प्लान बता देते हैं। इसमें रहने – खाने का खर्च, ट्रैवलिंग का खर्च और अतिरिक्त एक्टिविटीज का इत्यादि का खर्च सब शामिल है।

हम यहां पर खर्च कोच्चि से लक्षद्वीप जाने तक का और वापस आने तक का खर्च बता रहे हैं लेकिन आप हो सकते हैं भारत देश के किसी भी जगह पर हो तो आपको सबसे पहले कोची ही आना पड़ेगा इसलिए कोच्चि तक का आने का खर्चा इसमें नहीं जुड़ा हुआ है।

1: लक्षद्वीप आने जाने का खर्च (lakshadweep tour cost/budget)

यात्रा का मार्ग (Travel Mode): अगर आप कोच्चि से लक्षद्वीप के लिए जाते हैं तो आपके पास दो तरह की ट्रैवलिंग मोड मिलेंगे जिम पहले होगा ship से जल मार्ग से जा सकते हो, या फिर दूसरा ऑप्शन एयर प्लेन (Airplane ✈️ ) से जा सकते हैं। Airplane ✈️ महंगी होती है और यह जल्दी भी पहुंच आती है।

मै यहां पर आपको Recommend करता हु कि जलमार्ग से ही जाए क्योंकि इसमें आप समुद्र के बीच से सुंदर नजारा देखते हुए जाएंगे और यह आपको लगभग 12 घंटे में यात्रा पूरी कर देगा यानी कि लक्षद्वीप पहुंचा देगा।

kochi to lakshadweep ship ticket price: अगर आप ship के first class की टिकट बुक करेंगे तो ₹3500 एक साइड के होंगे अगर आप सेकंड क्लास की टिकट बुक करते हैं तो आपको यह टिकट ₹2000 की पड़ेगी। इस तरीके से आपका अगर सेकंड क्लास की टिकट बुक करते हैं तो kochi-Lakshadweep आने जाने का प्रति व्यक्ति ₹4000 खर्च आएगा।

2: लक्षद्वीप होटल रूम बुकिंग की कीमत (lakshadweep hotel room booking price)

लक्षद्वीप घूमने जा रहे हो तो ऐसे में आपको वहां रहने के लिए कोई होटल या रिजॉर्ट में रहना पड़ेगा लेकिन हम आपको बता दे की रिजॉर्ट होटल की तुलना में बहुत महंगे होते हैं लगभग एक रात का ₹10000 कम से कम होगा लेकिन अगर आप सस्ती और अच्छी होटल देखेंगे या सर्च करेंगे तो आपको यह होटल लगभग तीन से ₹4000 में 1 दिन के लिए मिल जाएंगे, जिसमें दो व्यक्ति रह सकते हैं।

ध्यान रहे कि किसी भी होटल को एक या दो दिन से ज्यादा दिन के लिए बुक न करें क्योंकि वहां पर अलग-अलग आइसलैंड पर घूमने के लिए आपको अलग-अलग होटल बुक करनी पड़ सकती है इसलिए तौर पर जाने से पहले प्लानिंग करते समय यह जरूर ध्यान दें कि कौन-कौन से आईलैंड पर जाना है और फिर कहां पर कितना टाइम बिताना है इस टाइम के हिसाब से रहने की व्यवस्था करें।

3: खाना और पेय (Food and Beverages):

लक्ष्यदीप में रहना के अलावा खान और पीना भी होता है यह आप पर निर्भर करता है कि आप खाने-पीने में क्या पसंद करते हैं और कितना खर्च करते हैं लेकिन आपके बजट कम है और आप ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति दिन का लगभग 2000 रुपए का खर्च आएगा सिर्फ खाने पीने का।

अगर आप रिजॉर्ट्स या किसी बड़ी होटल में रुकते हैं तो वहां पर खाना पीना फ्री भी हो सकता है इसके लिए आप होटल बुक करते समय या फिर रिजॉर्ट बुक करते हमें चेक कर लेना।

4: लक्षद्वीप में गतिविधियाँ (Activities):

लक्षद्वीप पहुंचने के बाद वहां पर सागर की गहराई में जाकर बहुत सारी एक्टिविटी करने का अनुभव भी अलग ही होता है वह यहां जाकर बहुत सारे लोग स्नोर्केलिंग, डाइविंग जैसी गतिविधियाँ करते हैं। अगर आपका मन है कुछ इस तरीके का समुद्र की गहराइयों से खेले तो इसमें आपको मिनट के हिसाब से पैसे देने होते हैं अगर आप 40 से 45 मिनट तक इन एक्टिविटी में भाग लेते हैं तो लगभग आपके ₹5000 का खर्च आएगा प्रति व्यक्ति।

अभी यह पूरे तरीके से आप पर होता है कि क्या आपका Lakshadweep tour budget मे sea activity के लिए बजट है या नहीं।

5: लक्षद्वीप टूर पैकेज (Lakshadweep Tour Packages):

अगर आप किसी एजेंसी या ऑनलाइन tourist पोर्टल पर जाकर Lakshadweep Tour Package बुक करते हैं तो उसमें वह कंपनी ही आपकी सारी व्यवस्था करेगी जिसमें रहना खाना और कौन-कौन सी एक्टिविटी जो करवाएगी वह सभी उसे पैकेज में शामिल होती है। जिसका पेमेंट आपको बुक करते समय ही देना होता है और इस तरीके से आप किसी टूरिस्ट एजेंसी के पैकेज के साथ लक्ष्यदीप घूम सकते हैं जो कि लगभग ₹30000 से शुरू होकर ₹100000 या इससे भी ज्यादा हो सकता है, यह निर्भर करता है कि आप कितने दिनों के पैकेज को बुक करते हैं और उसमें क्या-क्या एक्टिविटी शामिल है।

लक्षदीप घूमने का कुल खर्च कितना होगा?

लक्षदीप में रहना खाना और खुद के स्तर पर ही सभी एक्टिविटी करने में आपका लगभग 7 दिन में 50000 से ₹100000 तक का खर्चा हो सकता है जिसमें सिर्फ दो व्यक्ति शामिल है। यह खर्चा हमने एक अनुमानित बताया है हो सकता है कि आप अगर ज्यादा खर्च करें तो इससे भी कई ज्यादा आपका मालदीप घूमने का खर्च बढ़ जाएगा।

Explore topic:
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

special links

क्या आप भारतीय हैं?