हाल ही में मोबाइल निर्माता Apple Inc कंपनी आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की है जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स कुल 4 Smart Phone शामिल है।
अगर आप आईफोन खरीदना चाह रहे हैं तो अभी iphone 15 और 15 Plus खरीद सकते हैं, क्योंकि यह लेटेस्ट आईफोन है। और इसमें आपको अच्छे specifications वाला फोन मिल जाएगा। वैसे यह फोन की कीमत ₹79,900 से शुरू होती है। iPhone 15 आपको अमेजॉन पर वर्तमान बिना किसी डिस्काउंट ऑफर के ₹79,900 का मिल जाता है, लेकिन अगर आप हमारे अनुसार इस फोन को खरीदने हैं तो आप 90% तक अपने पैसे बचा सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि आईफोन 15 या आईफोन 15 प्लस सबसे कम कीमत में कैसे खरीदें।

iPhone sale on amazon 2023
अब दिवाली का सीजन आ रहा है दिवाली के समय एक से बढ़कर एक आपको online shopping website और offline Store पर Shopping sales चलती हुई दिखाई देगी। ठीक इसी प्रकार अमेजॉन पर भी एक सेल चलेगी जिस सेल का नाम Great Indian festival sale है। यह sale October महीने में 8 अक्टूबर से होगी।
iPhone sale in Great indian festval sale: हम आपको बता दें कि आईफोन 15 पर आपको फेस्टिवल सेल में आमतौर पर ज्यादा डिस्काउंट देखने को नहीं मिलता है लेकिन आप सबसे कम कीमत में इस मोबाइल को amazon से purchase कर सकते हैं। इसका तरीका बहुत ही सिंपल है सेल में आपको 4 से 5% का डिस्काउंट देखने को मिलेगा।
आईफोन 15 की कीमत लगभग ₹78900 है जिनमें से यदि आप अमेजॉन पर HDFC बैंक का Credit Card या Debit Card इस्तेमाल करते हैं तो ₹5000 का discount मिल जाएगा, इस तरीके से आपका यह फोन ₹74900 में आपको कीमत दिखेगी।साथ में यदि आप कोई बदले में पुराना फोन एक्सचेंज ऑफर (exchange offer) में रखते हैं तो ₹25000 तक कि यहां छूट मिल जाएगी, अब आईफोन 15 की कीमत ₹49900 ही रह जाती है। जो की लगभग 70% डिस्काउंट मान सकते हो तो आपको 70% डिस्काउंट में आपको यह मोबाइल आईफोन 15 मिल रहा है।
Note: iPhone 15 128 gb की प्राइस समय के साथ बदल सकती है वर्तमान प्राइस जानने के लिए अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर Price check कर सकते हैं।
अमेज़न सेल में आईफोन 15 की EMI जीरो डाउन पेमेंट
iPhone 15 EMI zero down payment in amazon sale: आईफोन 15 का बेस वेरिएंट 128 GB वेरिएंट है, जिसकी कीमत 79900 INR रखी गई है। इसको आप जीरो डाउन पेमेंट पर ऑनलाइन अमेजॉन से खरीद सकते हैं। iPhone 15 को जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदने के लिए आपके पास emi ऑप्शन है, जिसमें यदि आपके पास ₹1 भी नहीं है तो आप यह फोन ऑर्डर कर सकते हैं और इस फोन की कीमत आपको किस्तों ( installments ) में अदा करनी होगी।
“HDFC Credit card” और “Amazon pay ICICI credit card” से आप iphone 15 को No cost EMI & 0 down payment पर खरीद सकते हैं।
HDFC Credit card | No cost emi with zero down payment / ₹5000 discount |
Amazon pay ICICI credit card | No cost emi with zero down payment |
IDFC FIRST bank credit card से अमेजॉन पर इस मोबाइल को emi पर buy करते हैं तो 24 month EMI tuner के साथ आपको जीरो डाउन पेमेंट पर यह मिल जाएगा जिसमें आपको हर महीने की EMI ₹3874 रहेगी। इस तरीके से आप आईफोन 15 को सिर्फ ₹3874/ Month emi में अपने अमेजॉन पर खरीद सकते हैं।