दोस्तों भी जैसा कि आपको पता है भारत में फ्री फायर गेम को बन कर दिया गया। और यह गेम बन होने के बाद में free fire players दूसरे मेटल रॉयल गेम्स पर शिफ्ट होने लगे जिनमें से सबसे बड़ा गेम BGMI हैं। लेकिन जैसे ही Garena गेमिंग कंपनी ने 5 सितंबर को “फ्री फायर इंडिया/ Free Fire India (FFI)” नाम से भारत के लिए गेम लॉन्च कर रहे हैं ऐसी official announcement दी, तो फ्री फायर प्लेयर्स के लिए एक तरीके से खुशखबरी थी लेकिन सितंबर 5 का पूरा दिन गुजर चुका होता है और शाम को फिर से garena की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी होती है। की फ्री फायर इंडिया गेम की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है अब आगे कितनी आगे बढ़ाई गई है यह कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर नहीं बताया था।
Free fire india (ffi) highlights
FREEFIRE INDIA (FFI) game खासतौर पर भारत के लिए ही बनाई गई है जिसमें भारत का डाटा सेंटर होगा और सभी भारत के “rules and regulation” फॉलो होंगे। गरीना कंपनी ने बताया है कि फ्री फायर इंडिया गेम मशहूर क्रिकेटर एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ collaboration मैं इस गेम को लांच किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर न्यूज़ आ रही है और इन न्यूज़ की माने तो फ्री फायर इंडिया में एस धोनी का कैरेक्टर भी देखने को मिलेगा यह यह लिक्स अभी तक ऑफिशियल तौर पर कंफर्म नहीं की गई है।
Free Fire India confirm launch date 2023

बहुत सारे बड़े-बड़े FF GAMERS के अनुसार इस गेम की अलग-अलग रिलीज डेट बताई जा रही है लेकिन ऑफिशियल तौर पर कौन सी रिलीज डेट सही है यह जानने के लिए हमने बहुत सारी deep research की।
हमने फ्री फायर इंडिया की पैरंट कंपनी गरेना से भी जानना चाहा कि फ्री फायर इंडिया की लॉन्च डेट क्या है? फ्री फायर इंडिया सितंबर महीने में बिल्कुल नहीं आएगा यह गेम आपको अक्टूबर महीने के 15 अक्टूबर को playstore और app store देखने को मिलेगा।
Note: free fire India कि launch date यह काफी हद तक सही लॉन्च डेट है, लेकिन अभी तक ऑफिशल तौर पर कोई भी फ्री फायर इंडिया लॉन्च डेट या रिलीज डेट नहीं बताई गई है।
फ्री फायर से संबंधित न्यूज़ और अपडेट के लिए आप हमारे पेज से बने रह सकते हैं आप हमें फॉलो कर सकते हैं और हमारे व्हाट्सएप चैनल को भी follow कर सकते हैं।