होमLoanCIBIL score कैसे बढ़ाएं?...

CIBIL score कैसे बढ़ाएं? Online check free

हमसे जुड़ें 👉

नमस्कार दोस्तों टक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। आज हम सिबिल स्कोर के बारे में जानेंगे और हम यह भी जानेंगे कि अगर आपका सिबिल स्कोर कम हो गया है तो उसको कैसे बढ़ाया जा सकता है। और आपका सिबिल स्कोर 1 से 2 महीने में वापस 700 प्लस चला जाएगा।

CIBIL score (Credit Information Bureau (India) Limited score) भारत में एक प्रमुख credit information company द्वारा generate किया जाने वाला credit score है। यह credit history, जैसे loan repayment, credit card usage, outstanding balances आदि की जानकारी के आधार पर calculate किया जाता है। इस score की मदद से banks, lenders आदि व्यक्तिगत loan, credit card, आदि के लिए eligibility और creditworthiness की जांच की जा सकती है। अगर आपको कोई भी किस्तों पर गाड़ी या कोई अन्य वस्तु लेनी है जैसे मोबाइल तो इसके लिए आपका किस्त बनाने वाली कंपनी सबसे पहले सिबिल स्कोर को देखकर बताती है, कि आपको किस दी जाएगी या नहीं अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत कम हुआ। तो वह कंपनी आपको किस्तों पर मोबाइल या अन्य वस्तु नहीं दी जाएगी।

CIBIL score या क्रेडिट स्कोर

सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर या रिपोर्ट भी कह सकते हैं। क्यूंकि CIBIL score एक credit score होता है, जो किसी व्यक्ति की credit history के आधार पर उसकी creditworthiness को measure करता है। यह 700 से 900 तक की एक range में score देता है।

क्रेडिट स्कोर (CIBIL score) कैसे चेक करें

CIBIL score online check करने के लिए, सबसे पहले CIBIL website पर visit करें: www.cibil.com , Personal Information भरें: अपनी personal details, जैसे name, date of birth, address, आदि को भरें।Request Score: अपनी CIBIL score के लिए request करें। और अब अनुमति के लिए fees pay करें। Score view: अपनी score व्यू करें और download करें।
Note: CIBIL score परिवर्तनों के बारे में regular check करें और अगले time के लिए सुधार करें।

सिबिल खराब होने से क्या होता है?

खराब CIBIL स्कोर प्रदर्शन करता है कि व्यक्ति के वित्तीय स्थिति में समस्याएं हैं। यह इनकी loan और क्रेडिट कार्ड उपयोग के अनुभव, भुगतान इतिहास और वर्तमान में मौजूद loans पर आधारित होती है। एक खराब CIBIL स्कोर (300-599) बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थाओं को उनकी वित्तीय स्थिति के बारे में खराब प्रतिक्रिया देता है। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हुआ तो आपको कोई भी वस्तु को खरीदना है। जैसे smartohone, TV, bike, car इत्यादि किस्तों पर लेनी है तो आपको खराब या बहुत कम सिविल इसको के चलते नहीं मिल पाएगी। इसके लिए आपको तुरंत cash देने पड़ेंगे यानी कि आप किस्तों (emi) पर कोई चीज नहीं ले पाएंगे।

कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

यदि आपका सिबिल स्कोर जितना अधिक होगा आपको उतना ही ज्यादा आसान तरीके से कोई भी लोन मिल पाएगा या फिर बहुत आसान तरीके से किस्तों पर कोई चीज ले पाएंगे। मैं आपको बता दूं कि 300 से 550 तक CIBIL score सबसे खराब होता है। इसके बाद 550 से 650 तक सिबिल सामान्य ( Average) माना जाता है। 650 से 750 तक का सिविल स्कोर को अच्छा (good CIBIL score) माना जाता है। और 750 से ऊपर को बहुत अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है।

सिबिल स्कोर (cibil score) कम होने के कारण

CIBIL score कम होने के कुछ common reasons (low cibil score reasons) हैं:

  1. Late payment: किसी loan/credit card payment को समय पर नहीं किया गया।
  2. High credit utilization: अधिक credit utilization, जैसे credit card balance high होने।
  3. Multiple loan applications: अधिक loan applications करना।
  4. Errors in credit report: credit report में गलतियों की उत्पन्नता।
  5. Default on loan repayment: किसी loan की repayment नहीं की गई।

Note: CIBIL score को improve करने के लिए, regular payment on time, low credit utilization, आदि की practice करें।

CIBIL score कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए आपके पास कुछ ऐसे तरीके हैं जिनको आप पूरा करके आसानी से सिबिल स्कोर को अच्छा बना सकते हैं। जिनमें से कुछ तरीके यहां नीचे दिए गए हैं:

  1. ईएमआई समय पर भरें: Emi या credit bills समय पर न भरने से CIBIL स्कोर को कम हो जाता है। तो कभी भी ईएमआई या बिल समय पर ही पर करें।
  2. पुरानी emi को भरे: आप की जितनी भी पहले की overdue EMI है उनको प्लेंटी के साथ जल्द से जल्द repayment कर दे।
  3. क्रेडिट उपयोग कम करें: बिल्डन करें और नए क्रेडिट आवेदनों को सीमित करें, क्रेडिट उपयोग कम रखें।
  4. त्रुटियों को सुधारें: अपने क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करें और क्रेडिट ब्यूरो से त्रुटियों को सुधारने की कोशिश करें।
  5. क्रेडिट प्रकारों की मिश्रण रखें: क्रेडिट कार्ड, ऋण, मोर्गेज जैसे विविध क्रेडिट प्रकारों की मिश्रण रखना CIBIL स्कोर को positively impact करता है.
  6. अधिकांश क्रेडिट आवेदनों से बचें: छोटे समय के दौरान अधिकांश क्रेडिट आवेदन करना CIBIL score पर एक नेगेटिव इंपैक्ट देता है जिससे आपका सिविल डाउन हो सकता है।

दोस्तों उम्मीद है आपको इस पोस्ट में पता लगा होगा कि सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाया जा सकता है और कैसे कम होता है। और सिविल स्कोर हमारे लिए कितना जरूरी है, इसी तरीके की जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।

Explore topic:

जुड़ें👉

Related Post

फ्लिपकार्ट की सेल के साथ फ्लिपकार्ट दे रहा है ₹500000 तक का लोन सिर्फ 5 मिनट में, कोई भी ले सकता है घर बैठे

नमस्कार दोस्तों, आज तक आपने फ्लिपकार्ट ऐप का इस्तेमाल केवल सामान खरीदने के लिए ही किया होगा। लेकिन दोस्तो, शायद आप नही जानते होगें...

PayTM से online loan kaise le, अब PayTM से ले बिना Documents पर्सनल लोन 2023

Paytm se loan kaise le 2023, दोस्तो, आज के समय मे हमे कभी न कभी अर्जेंट पैसों की जरूरत के लिए लोन पड़ ही...

PM rojgar Yojana: सरकार 1-लाख रुपए बेरोजगार युवाओं को दे रही है, ऐसे करें online आवेदन

प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2023, के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत की गई है। केंद्र सरकार...

UPI credit line: यूपीआई का नया फीचर आया, बैंक में बैलेंस नहीं फिर भी कर पाओगे पेमेंट और EMI पर लो अब सब

नमस्कार दोस्तों , टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है जैसा कि आपको पता है कि भारत में सबसे बड़ा payment method आज के समय...

Stand Up India Yojana 2023: स्टैंड अप इंडिया योजना से पा सकते हैं, एक करोड़ रुपए तक का लोन

Stand Up India Yojana 2023: हमारी भारतीय सरकार के द्वारा देश में रोजगार को बढ़ा देने के लिए बहुत सारी लोन योजनाओं की शुरुआत...

PhonePe से online personal loan कैसे ले?

दोस्तो,आज के समय में इंसान भलाई कितना भी अमीर क्यों न हों, कभी न कभी हमे पैसों की जरूरत पड़ ही जाती हैं।कई बार...

special links

क्या आप भारत (India) से हैंं?