WhatsApp कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों आपने कभी ना कभी व्हाट्सएप यूज कर रहे होंगे और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करना और WhatsApp पर voice call करना आसान और free हैं। लेकिन आजकल व्हाट्सएप पर वह लोग ज्यादा कॉल करना पसंद करते हैं जो कि आपको गाली गलौज या फिर कुछ गलत बोलना होता है क्योंकि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना थोड़ा मुश्किल होता है और जो ऐसी ट्रिक नहीं जानता जो मैं यहां बता रहा हूं उसके लिए नामुमकिन सा हो जाता है whatsapp call recording करना

kya whatsapp call safe hai?

व्हाट्सएप पर कॉल करना बिल्कुल सुरक्षित होता है, क्योंकि यह एंड टू एंड एंक्रिप्टऐड होता है। यहां पर सिर्फ कॉल ही नहीं आपके द्वारा भेजे गए यार रिसीव करें गए किसी भी प्रकार का मैसेज कॉल सभी end-to-end Encrypted होते हैं। जिसका मतलब है कि आपका मैसेज आप यार रिसीव करने वाला ही देख सकता है इसके अलावा बीच में इसे हैक करके कोई नहीं देख सकता, यहां तक कि whatsapp कंपनी के अधिकारी भी नहीं देख सकते।

बहुत से स्कैमर और चोरी धमकी करने वाले लोग आपको अधिक काम व्हाट्सएप पर ही कॉल करते हैं क्योंकि यह शत प्रतिशत सुरक्षित होता है और इश्क whatsapp call record करने का WhatsApp app में कोई feature नही होता हैं। जिससे वह कॉल का कोई सबूत नहीं रहता कि उस call में क्या बोला गया है और क्या नहीं बोला गया है।

whatsapp call recording app for android

दोस्तों जब हम whatsapp calls को record करने के लिए सोचते हैं तो whatsapp ऐप में हमें कोई भी ऐसा बटन या फीचर नहीं मिलता है जिससे व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर सके। लेकिन आपको मैं यहां पर एक थर्ड पार्टी ऐप बता रहा हूं जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर आई हुई कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे और वह भी दोनों की आवाज के साथ मतलब जिस की कॉल आई है उसकी भी voice recording होगी और आपकी भी वॉइस रिकॉर्ड होगी।

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर एप कॉल रिकॉर्डर (App Call Recorder) नाम का एप download करना होगा आप (चाहो तो इस जहां पर क्लिक करके भी यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।)

whatsapp app call recorder

अब App call recorder को ओपन करें और परमीशन रिक्वायर्ड में GRANT PERMISSIONS पर क्लिक करें।

whatsapp ki call record kaise kare screen shot

इसके बाद ENABLE SERVICE पर क्लिक करें इसके बाद में आपके मोबाइल की सेटिंग में accessibility का पेज खुलेगा।

इस Accessibility setting page में आपको App Call Recorder को क्लिक करे

व्हाट्सएप्प कॉल रेकॉर्डिंग कैसे की जाती हैं

इसके बाद Use App Call Recorder पर क्लिक करके चालू कर दे।

अब क्लोज करके दुबारा open करे जब भी किसी की कॉल आएगी ऑटोमेटिक ही कॉल रिकॉर्डिंग होना स्टार्ट हो जाएगी यह आपको नोटिफिकेशन में पता चल जाएगा कि कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है या नहीं।

बहुत से मोबाइल डिवाइस पर यह ऐप काम नहीं करता है।तो आप एक बार चेक करके जरूर देखिए क्या यह आपके डिवाइस पर काम करेगा या नहीं कर नहीं करता है तो आप दूसरा तरीका आजमा सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

किसी भी धुंधली फोटो को साफ कैसे करें? photo ko hd kaise banaye online apk

दोस्त बहुत बार ऐसा होता है कि हमारी बहुत पुरानी खींची हुई मोबाइल से फोटो और उस फोटो की क्वालिटी बहुत लोग होती है...

Trading क्या है? Trading se paise kaise kamaye 2023?

Trading se paise kaise kamaye: नमस्कार दोस्तों technical pariwar में आप सबका स्वागत है। दोस्तों आज हम इस लेख के जरिए जानेंगे कि...

Chat GPT से पैसे कैसे कमाएं Chat gpt se paise kaise kamaye?

Chat gpt se paise kaise kamaye: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Chat GPT से पैसे कमाने के बारे में जानने...

Meesho App se paise kaise kamaye 2023?

Meesho App se paise kaise kamaye 2023: नमस्कार दोस्तों आज हम technical pariwar वेबसाइट के द्वारा Meesho App के बारे में जानेंगे। वैसे...

Facebook से पैसे कमाने वाला तारिके 2023

Facebook मोबाइल ऐप हर किसी के फोन में मिलेगा, और हर एक व्यक्ति का आज के दिन फेसबुक अकाउंट जरूर बना होता है। क्या...

आधार कार्ड से लोन कैसे लें ? (Aadhar card se Loan kaise le in hindi) 2023

Aadhar card se Loan kaise le in hindi: नमस्कार दोस्तों आज हम आधार कार्ड से लोन कैसे लें इसके बारे में...

New update