WhatsApp big update 3d Avtar लॉन्च, प्रोफाइल में लगाओ 3d फोटो

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं। WhatsApp big update, WhatsApp 3d Avatar के बारे में।

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में व्हाट्सएप की पॉपुलर बहुत ज्यादा बढ़ गई है इसके कारण व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नई नई अपडेट लेकर आता रहता हैं। और अभी हाल ही में व्हाट्सएप का नया बिग अपडेट आया है जिसमें व्हाट्सएप अपने यूजर को whatsapp 3d avatar लगाने की फैसिलिटी दे रहा है जिसके जरिए व्हाट्सएप चलाने वालों का मजा दुगना हो जाएगा।

पहले यह feature कुछ लोगों को दिया गया था लेकिन अब व्हाट्सएप पर 3D अवतार पिक्चर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है प्रत्येक व्यक्ति व्हाट्सएप 3D अवतार का मजा उठा सकते हैं। आइए विस्तार पूर्वक जानते हैं कि व्हाट्सएप 3D अवतार क्या है और आप whatsapp 3 d Avtar को किस प्रकार से यूज में ले सकते हैं।

whatsapp 3 d Avtar launch

व्हाट्सएप के इस नए 3D अवतार पिक्चर की सहायता से यूजर अपने व्हाट्सएप की जो प्रोफाइल फोटो ( WhatsApp Dp ) को 3डी रूप में देख सकेंगे और 3डी रूप में लगा सकेंगे। यह बिल्कुल एक 3D कार्टून करैक्टर की तरह होगा। साथ-साथ आप इन 3D अवतार का इस्तेमाल चैट के दौरान स्टिकर में भी कर सकते हैं और सामने वाले को स्टीकर भी सेंड कर सकेंगे।

दोस्तों अन्य सोशल मीडिया साइट पर यह फंक्शन बहुत पहले ही आ चुका था। अपने इंस्टाग्राम पर बहुत पहले ही 3D अवतार का ऑप्शन देखा होगा ठीक उसी प्रकार से यह पिक्चर अब व्हाट्सएप पर rollout किया गया है।

whatsapp 3d Avatar kaise banaye

दोस्तों यदि आप भी व्हाट्सएप पर 3D अवतार बनाकर इसका मजा उठाना चाहते हैं तो यहां पर मैं नीचे आपको स्टेप बता रही हूं स्टप्स फॉलो करके बहुत आसानी से आप अपने व्हाट्सएप का 3D अवतार बना सकते हैं।

  • सबसे पहले दोस्तों आपको अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना है क्योंकि यह व्हाट्सएप का नया फीचर है तो बिना अपडेट किए हुए आपको 3D अवतार का लाभ उठाने का मौका नहीं मिलेगा।
  • अब दोस्तों आपको सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग ऑप्शन में जाना है यहां पर आपको Avtar का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने हिसाब से अपना अवतार क्रिएट कर लेना है। यहां पर आपको अपना अवतार क्रिएट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसे कि colour tone, hairstyle sunglasses, cap, dresses, shoes आप अपनी इच्छा से अवतार क्रिएट कर सकते हैं।
  • अवतार बनाने के बाद में आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
    • यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। Create sticker , create profile dp
    • इन पर क्लिक करके आप अपनी प्रोफाइल फोटो 3D अवतार में लगा सकते हैं इसके साथ-साथ इस 3D अवतार की स्टीकर भी बना सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार आप बहुत आसानी से मात्र 2 मिनट में अपना 3D अवतार बना सकते हैं। और अपनी प्रोफाइल फोटो और स्पीकर बना सकते हैं यह बहुत ही शानदार 3D स्टीकर होते हैं जिसमें अलग-अलग तरह के के एक्सप्रेशन वाले अवतार अपने आप बन जाते हैं। अपने आप अपने रिश्तेदारों को भेजकर 3D अवतार का मजा उठा सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

Valentine’s day Special: वो वाले hot 🥵 sticker कैसे डाले अपने WhatsApp में?

hello नमस्ते,टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। यदि आपकी गर्लफ्रेंड या आपका बॉयफ्रेंड हैं। और आप उससे रोमांटिक whatsapp chating करते हो तो, यह...

without SIM whatsapp कैसे बनाएं? ( विदेशी नंबर )

देखने के परिवार में आपका स्वागत है, दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि fake whatsapp number कैसे generate...

WhatsApp से खुद को unblock कैसे करे 2022

हैलो , नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार की वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की agar koi whatsapp par block kar de to...

WhatsApp पर नही बताएगा busy on another call करलो ये व्हाट्स एप call setting

हेलो नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है क्या आप जानते हैं कि जब भी हम किसी को व्हाट्सएप पर कॉल करते हैं...

New update