नमस्कार दोस्तों आजकल स्मार्ट टीवी का जमाना आ चुका है और हर घर में आप आज के समय में नॉर्मल टीवी को कम और स्मार्ट टीवी को ज्यादा देखोगे। अगर आपके घर भी कोई नॉर्मल टीवी है और इस दिवाली के अवसर पर आप चाहते हो की नई स्मार्ट टीवी लाइन लेकिन आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है और आपका बहुत ही लिमिटेड बजट है तो हम आपके लिए एक ऐसी टीवी के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको सिर्फ कम बजट में एक स्मार्ट टीवी मिल जाएगी।
यह टीवी vw कंपनी की तरफ से आने वाली फुल एचडी फ्रेमलेस स्मार्ट टीवी है। इसके बारे में चलिए हम डिटेल से बात करते हैं।

VW playwall smart HD LED TV
इस टीवी में खास बात है कि इसमें आपको टीवी के फ्रेम ना के बराबर मिलने वाले हैं और यह टीवी एचडी सपोर्ट करता है और यह एलइडी डिस्पले पैनल से तैयार की गई है।
display regulation HD (1366×768 pixels) और डिस्पले रिफ्रेश रेट 60Hz हैं। ऑडियो आउटपुट के लिए 20w के स्टीरियो स्पीकर्स आपको देखने को मिल जाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए wifi support, 2 HDMI ports, 2 USB ports, HDMI, USB और 1 Audio Jack दिया गया है।
अगर इस टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट करना है तो आपके पास दो ऑप्शन है एक इथरनेट और दूसरा wi-fi दोनों में से किसी के एक के जरिए आप इंटरनेट कनेक्ट करके आप युटुब, प्राइम वीडियो नेटफ्लिक्स हॉटस्टार इत्यादि ott प्लेटफार्म पर मूवीस और जो देख सकते हैं।
VW playwall smart tv price
इस टीवी को आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं अमेजॉन पर यह दो अलग-अलग सीजन में अवेलेबल है, 24 इंची साइज की टीवी और 32 इंची साइज की टीवी आपको मिल जाएंगे जिसमें 24 इंची साइज की टीवी की MRP price 15999 रुपए हैं और यह आपको सिर्फ ₹7777 में मिल जाएगी।
अमेजॉन पर इसकी प्राइस बदलती रहती है जिस समय यह पेज पढ़ रहे हो हो सकता है उसे समय यह प्राइस कुछ अलग हो तो ऐसे में आप अमेजॉन की वेबसाइट पर इस टीवी की वर्तमान कीमत चेक कर सकते हैं
Check current price on Amazon.in Store:

VW 80 cm (32 inches) Playwall Frameless Series HD Ready Android Smart LED TV…
