How to Check UGC NTA NET Answer Key 2023 | यदि आप UGC NET के छात्र हैं तो आपको पता होगा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(NTA) ने यूजीसी नेट की Answer Key जारी कर दी है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि NTA ने 21 फरवरी से 16 मार्च तक यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन करवाया था। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के अंदर उपस्थित थे वे UGC NETकी ऑफिशल वेबसाइट Ugcnet.nta.nic.in पर जाकर UGC NET Answer Key Download कर सकते हैं।
UGC NTA NET Answer Key Released (2023)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने अपनी प्रमुख परीक्षा यूजीसी नेट 2023 की Answer key 23 मार्च को जारी कर दी है और यदि आप UGC NET के उम्मीदवार है तो आप Ugcnet.nta.nic.in पर जाकर Answer Key चेक कर सकते हैं और अभ्यर्थी जान सकते हैं कि वे अपने एग्जाम के अंदर Correction कैसे कर सकते हैं और साथ ही साथ जान सकते है कि UGC NET Result कब तक आ सकता है।
How to Download UGC NET Answer Key PDF (2023)-
- उम्मीदवार सबसे पहले Ugcnet.nta.nic.in पर Visit करे।
- Hompage के अंदर Visit करने के बाद UGC NET 2023 Answer Key पर क्लिक करे।

- Exam Form भरते समय Login Details डाले।
- Login Details डालने के बाद आपको Screen पर UGC NET Answer Key 2023 Download करने का Option मिलेगा। जहॉ से आप Answer key डाउनलोड कर सकते है।
UGC NET Answer Key के खिलाफ Objection कैसे करे –
NTA ने अपने सभी उम्मीदवारों के लिए उत्तर कुंजी के अंदर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए अनुमति दी है। जो भी उम्मीदवार अपनी Answer Key से संतुष्ट नहीं है, वे उम्मीदवार ₹200 का भुगतान करके अपनी Answer key के अंदर करेक्शन करवा सकते हैं।
UGC NET Answer Key Highlight–
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने 21 फरवरी 2023 से 16 मार्च 2023 तक यूजीसी नेट 2023 परीक्षा का आयोजन किया गया था।
- पूरे देश के अंदर 186 शहरों के अंदर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया गया था।
- UGC NET की परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए किया गया था।
- UGC NET परीक्षा का आयोजन 663 केंद्रों के अंदर 5 चरणों में पूरा किया गया था।
- 2023 के अंदर 8,34,537 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के अंदर उपस्थिति दी थी।
UGC NET Result Qualify Marks 2023 –
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) के द्वारा UGC NET की Answer Key जारी कर दी है। लेकिन अंतिम Answer Key तैयार करने के बाद NTA यूजीसी नेट का परिणाम जारी करेगा और चयन की प्रक्रिया उस परिणाम के आधार पर ही निर्धारित की जाएगी। लेकिन कुछ सहायक प्रोफेसर का मानना है कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए दोनों पेपर के अंदर 40% कम से कम अंक होने अनिवार्य है। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35% अंक आवश्यक है।
निष्कर्ष(Conclusion)-
आज हमने जाना है ” UGC NTA NET Answer Key 2023, How to Download UGC NET Answer Key(2023) ” दोस्तों जैसा कि ऊपर लेख के अंदर हमने बताया है कि NTA ने सभी पाठ्यक्रमों के लिए यूजीसी नेट की Answer Key जारी कर दी गई है और कुछ समय बाद ही NTA यूजीसी नेट 2023 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा।
UGC NET क्वालीफाई करने के लिए कितने अंक चाहिए?
UGC NET क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए कम से कम 40% अंक होने अनिवार्य है और आरक्षित वर्ग के लिए 35% अंक अनिवार्य है।
UGC NET का के लिए Passing Marks क्या है?
UGC NET के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 100 में से 35 अंक अनिवार्य है। जबकि अनारक्षित वर्ग के लिए 40 अंक अनिवार्य है।
UGC NET की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?
कुछ सहायक प्रोफेसर के अनुसार यूजीसी नेट की परीक्षा अभ्यर्थी कितनी बार भी दे सकता है और इसके लिए कोई निर्धारित सीमा नहीं है।
यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करें और हमको कमेंट करके बताएं कि आपको हमारा यह लेख कैसा लगा धन्यवाद।