होमAndroid AppsSnapchat क्या है? कैसे...

Snapchat क्या है? कैसे चलाए?

हमसे जुड़ें 👉

नमस्कार दोस्तों,भारत सरकार ने भारत देश के कई aaps को ban कर दिया जैसे कि टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट, हेलो, लाइकी, वी चैट के साथ ही beauty plus camera जिसे भी बैन कर दिया।इसके कारण लोग सोच में पड़ गए कि अच्छी फोटो कैसे खींचे? यानि कि photo filter camera app कौनसा उपयोग में ले, तो Snapchat best camera filters के बारे में जानते है। तो दोस्तो Snap selfie के बारे में तो आपने सुना होगा या फिर Snapchat filters app के बारे में सुना होगा और स्नैपचैट कैसे डाउनलोड किया जाता है और कैसे स्नैपचैट चलाते हैं (snapchat kaise chalaye), के बारे में बताते है।

स्नैपचैट क्या हैं? What is snapchat app?

दोस्तो Snapchat ठीक फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसा सोसल मीडिया ऐप हैं। इन ऐप्स में जिस तरह photo video share किए जाते है, वैसे ही स्नैपचैट से भी कर सकते है। दूसरी बात आप इस ऐप्स से video and audio calls दोनो कर सकते है। स्नैपचैट कैमरा पर आपको ढेर सारे फोटो के फिल्टर्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी बहुत ही खूबसूरत फोटो खींच सकते हैं।

snapchat apk download kaise kare

तो आइए जानते है कि snapchat app latest version kaise kare download. दोस्तो अब आपको बताते है कि Snapchat apk download latest version 2022 कैसे इंस्टॉल करे।

Snapchat app
Snapchat se photo kaise lete hain
  1. सबसे पहले दोस्तो आप अपने मोबाईल में Google को खोले।
  2. अब उसमे snapchat apkpure खोजे।
  3. अब उसमे apkpure.com वाली website को खोल ले।
  4. आपका स्नैपचैट डाउनलोड होने के लिए तैयार है अब आप download apk पर दबाकर स्नैपचैट ऐप डाउनलोडिंग स्टार्ट कर सकते है।
  5. अब अपना snapchat app Download होने दे।
  6. इसके बाद आपकी apk फाइल डाउनलोड हो जाने पर उसको install करे और उसको खोले।

स्नैपचैट में अपना अकाउंट कैसे बनाएं?

दोस्तो snapchat login kaise kare: स्नैपचैट को अपने मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए आपको स्नैपचैट अकाउंट बनाना होगा तो उस स्नैपचैट अकाउंट कैसे बनाया जाए (snapchat account kaise banaye) इसके लिए नीचे दिए गए सभी Steps को फॉलो करें

  1. अपना snapchat mobile app को खोले
  2. अगर आपका पहले से अकाउंट हैं तो आप उसमे login करे अगर नही है तो account बनाए।
  3. Login करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल न.डाले तथा नीचे वाले में पासवर्ड डाले।
  4. मांगी गई जानकारी डालने के बाद लॉग इन करे।
  5. इससे आपका स्नैपचैट खुल के तैयार हो जाएगा
  6. और आप अपने स्नैपचैट को उपयोग में ले सकते है।

स्नैपचैट से फोटो कैसे निकाले

snapchat se photo kaise download kare:

सबसे पहले आपके द्वारा आपके मोबाइल में स्नैपचैट से खींची हुई फोटो होनी चाहिए।

इस गैलरी वाले आइकॉन पर दबाए जिससे आपकी वो फोटोज आ जाएगी जो आपने स्नैपचैट में फिल्टर लगा कर खींची थी।

Snapchat photo filter apply
Select picture for Snapchat photo

आपकी फोटो कुछ इस तरह से आ जायेगी

अब आप जिन फोटो को गैलरी मे डाउनलोड करना चाहते है। उन पर देर तक दबाकर मार्क कर दे ।

Apply Snapchat filter more then one


मार्क करके नीचे जो एरो का निशाने है उस पर दबाए (Export पर पर दबाए)

Snapchat se achi photo kaise le
Snapchat mobile app

अब इस एरो वाले पर दबाकर अपनी snap फोटो को गैलरी मे सेव कर सकते है।


स्नैपचैट से वीडियो कॉल कैसे करें?


दोस्तो Snapchat se video call kaise karte hain के बारे में चर्चा करते है। video call on snapchat पर बहुत ही आसान है।

  • सबसे पहले स्नैपचैट में मैसेंजर को खोले
  • अब आपके मैसेंजर में आपके सारे दोस्त जो स्नैपचैट को उपयोग में ले ते है। उनकी I’d आपके पास आ जायेगी।
  • अब आप किसी एक दोस्त को चुने जिसको आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
  • उसकी I’d पर क्लिक करे जिससे कोने में आपको वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल का विकल्प दिखेगा।
  • वहा पर क्लिक करके आप अपने दोस्तो को वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर सकते हैं।


निष्कर्ष:_

दोस्तो आज हमने जाना कि snapchat kya hai के बारे में बहुत सी बाते जानी। एवं स्नैपचैट से विडियो कॉल व ऑडियो कॉल। करना।snapchat से फोटो गैलरी मे save करना।आदि जानकारी हमने।li

Explore topic:

जुड़ें👉

Related Post

Android Earthquake Alerts System: अब आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन करेगा आपको भूकंप से अलर्ट

Android Earthquake Alerts System: भारत और देशों में भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिसके आने पर लोगों को बहुत सारी कठिनाइयों का...

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे बिना फोन लिए 2023 | Kisi ka bhi whatsapp chat kaise dekhe Bina mobile liye

दोस्तों आजकल हर किसी व्यक्ति के पास व्हाट्सएप ऐप उसके फोन में देखने को मिल ही जाएगा। क्योंकि चैटिंग का मतलब आज व्हाट्सएप हो...

बिना कॉल करे Kaise Pata kare ki number busy hai ya nahi

नमस्कार दोस्तों technical परिवार में आपका स्वागत है दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति को जब हम कॉल करते हैं।...

किसी के sms अपने mobile में कैसे देखे dusre ke phone me SMS ko apne mobile par kaise pade

हेलो नमस्ते टेक्निकल परिवार में स्वागत है आपका,क्या आप जानते हैं कि आप किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में आए हुए s.m.s. को आप...

Cheap price mobile: सबसे सस्ता फोन कहा से खरीदे ऑनलाइन ( sabse sasta 5g phone in india)

नमस्कार दोस्तो, आपको पता होगा की आज के युग में मोबाइल और इंसान काफी करीब होते जा रहे है। यानी की इंसानी जीवन में...

Ladki se online chating wale app: ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाले एप्स, जल्दी कर लो ये काम

नमस्कार दोस्तो, अगर आप की कोई girlfriend नही है। तो आप सही जगह आए हो। क्योंकि आज कि पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि...

special links

क्या आप भारत (India) से हैंं?