नमस्कार दोस्तों,भारत सरकार ने भारत देश के कई aaps को ban कर दिया जैसे कि टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट, हेलो, लाइकी, वी चैट के साथ ही beauty plus camera जिसे भी बैन कर दिया।इसके कारण लोग सोच में पड़ गए कि अच्छी फोटो कैसे खींचे? यानि कि photo filter camera app कौनसा उपयोग में ले, तो Snapchat best camera filters के बारे में जानते है। तो दोस्तो Snap selfie के बारे में तो आपने सुना होगा या फिर Snapchat filters app के बारे में सुना होगा और स्नैपचैट कैसे डाउनलोड किया जाता है और कैसे स्नैपचैट चलाते हैं (snapchat kaise chalaye), के बारे में बताते है।
स्नैपचैट क्या हैं? What is snapchat app?
दोस्तो Snapchat ठीक फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसा सोसल मीडिया ऐप हैं। इन ऐप्स में जिस तरह photo video share किए जाते है, वैसे ही स्नैपचैट से भी कर सकते है। दूसरी बात आप इस ऐप्स से video and audio calls दोनो कर सकते है। स्नैपचैट कैमरा पर आपको ढेर सारे फोटो के फिल्टर्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी बहुत ही खूबसूरत फोटो खींच सकते हैं।
snapchat apk download kaise kare
तो आइए जानते है कि snapchat app latest version kaise kare download. दोस्तो अब आपको बताते है कि Snapchat apk download latest version 2022 कैसे इंस्टॉल करे।

- सबसे पहले दोस्तो आप अपने मोबाईल में Google को खोले।
- अब उसमे snapchat apkpure खोजे।
- अब उसमे apkpure.com वाली website को खोल ले।
- आपका स्नैपचैट डाउनलोड होने के लिए तैयार है अब आप download apk पर दबाकर स्नैपचैट ऐप डाउनलोडिंग स्टार्ट कर सकते है।
- अब अपना snapchat app Download होने दे।
- इसके बाद आपकी apk फाइल डाउनलोड हो जाने पर उसको install करे और उसको खोले।
स्नैपचैट में अपना अकाउंट कैसे बनाएं?
दोस्तो snapchat login kaise kare: स्नैपचैट को अपने मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए आपको स्नैपचैट अकाउंट बनाना होगा तो उस स्नैपचैट अकाउंट कैसे बनाया जाए (snapchat account kaise banaye) इसके लिए नीचे दिए गए सभी Steps को फॉलो करें
- अपना snapchat mobile app को खोले
- अगर आपका पहले से अकाउंट हैं तो आप उसमे login करे अगर नही है तो account बनाए।
- Login करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल न.डाले तथा नीचे वाले में पासवर्ड डाले।
- मांगी गई जानकारी डालने के बाद लॉग इन करे।
- इससे आपका स्नैपचैट खुल के तैयार हो जाएगा
- और आप अपने स्नैपचैट को उपयोग में ले सकते है।
स्नैपचैट से फोटो कैसे निकाले
snapchat se photo kaise download kare:
सबसे पहले आपके द्वारा आपके मोबाइल में स्नैपचैट से खींची हुई फोटो होनी चाहिए।
इस गैलरी वाले आइकॉन पर दबाए जिससे आपकी वो फोटोज आ जाएगी जो आपने स्नैपचैट में फिल्टर लगा कर खींची थी।

आपकी फोटो कुछ इस तरह से आ जायेगी
अब आप जिन फोटो को गैलरी मे डाउनलोड करना चाहते है। उन पर देर तक दबाकर मार्क कर दे ।

मार्क करके नीचे जो एरो का निशाने है उस पर दबाए (Export पर पर दबाए)

अब इस एरो वाले पर दबाकर अपनी snap फोटो को गैलरी मे सेव कर सकते है।
स्नैपचैट से वीडियो कॉल कैसे करें?
दोस्तो Snapchat se video call kaise karte hain के बारे में चर्चा करते है। video call on snapchat पर बहुत ही आसान है।
- सबसे पहले स्नैपचैट में मैसेंजर को खोले
- अब आपके मैसेंजर में आपके सारे दोस्त जो स्नैपचैट को उपयोग में ले ते है। उनकी I’d आपके पास आ जायेगी।
- अब आप किसी एक दोस्त को चुने जिसको आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
- उसकी I’d पर क्लिक करे जिससे कोने में आपको वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल का विकल्प दिखेगा।
- वहा पर क्लिक करके आप अपने दोस्तो को वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर सकते हैं।
निष्कर्ष:_
दोस्तो आज हमने जाना कि snapchat kya hai के बारे में बहुत सी बाते जानी। एवं स्नैपचैट से विडियो कॉल व ऑडियो कॉल। करना।snapchat से फोटो गैलरी मे save करना।आदि जानकारी हमने।li