होमEarn moneySIP से पैसे कैसे...

SIP से पैसे कैसे बनते है – SIP से 10 साल में कैसे बनाये 60 लाख का Fund – जानिये कितना निवेश करना होगा

हमसे जुड़ें 👉

नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि निवेशक म्यूचुअल फंड के अंदर 2 तरीके से पैसे निवेश कर सकते हैं। पहला SIP (Systematic Investment Plan) और दूसरा Lump-sum होता है। 

आज के समय में लोगों में SIP के जरिए निवेश करने का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया है, क्योकि SIP के जरिए आप महीने के ₹500 भी निवेश करके अच्छा खासा profit earn कर सकते हैं। इसीलिए ज्यादातर SIP expert का कहना होता है कि SIP के माध्यम से कोई भी व्यक्ति थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश करके कम समय में करोड़पति बन सकता है। 

लेकिन ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है कि ” SIP Me Invest Kaise Kare और SIP से profit कैसे बनाते हैं? ”  तो आज आप इस लेख में जानेंगे SIP Se Paise Kaise Kamaye और जानेंगे कि आप 10 साल में 60 लाख SIP के जरिए कैसे कमा सकते हैं। 

SIP क्या होती है? What is SIP in Hindi

SIP जिसको Systematic Investment Plan भी कहा जाता है। जिसका मतलब होता है कि म्यूचुअल फंड के अंदर निवेशक अपने पैसे को निवेश करने की योजना बनाता है और निर्धारित समय तक उस म्युचुअल फंड के अंदर पैसे निवेश करता है। 

SIP योजना के अंदर निवेशक अपनी धनराशि को म्यूचल फंड के अंदर एक बार निवेश करने के बजाए समय-समय पर हर महीने छोटी-छोटी धनराशि निवेश करता है और कुछ सालों बाद रिटर्न प्राप्त करता है। 

यदि हम आसान भाषा में समझे तो जब कोई निवेशक म्यूचुअल फंड के अंदर 10 साल के लिए किसी भी कंपनी में ₹5000 investment करने की योजना बनाता है तो उसके खाते से हर महीने ₹5000 की धनराशि डेबिट हो जाती है और mutual fund me invest हो जाती है। निवेशक उस राशि को 10 साल बाद निर्धारित रिटर्न पर प्राप्त करता है। 

SIP से पैसे कैसे बनते है?

यदि आप सीधे शेयर मार्केट के अंदर निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा म्यूच्यूअल फंड के अंदर SIP के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको एक गोल के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए। जिससे आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होने की संभावना होती है। 

आप चाहे तो 10 साल के अंदर 60 लाख का Fund भी SIP के माध्यम से निकाल सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है कि SIP Se Paise Kaise Nikale जाते है। तो आगे आप जानेंगे कि 10 साल मे 60 लाख का Fund कैसे तैयार करे। 

अगर आप म्यूचुअल फंड के माध्यम से अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको large cap equity funds or multicap funds के अंदर पैसा लगाना चाहिए। क्योंकि ये सभी म्यूच्यूअल फंड शेयर मार्केट के अंदर अलग-अलग स्टॉक्स में निवेश करते हैं। 

म्यूच्यूअल फंड के अंदर SIP के माध्यम से यदि आप हर महीने ₹26000 की SIP 10 साल के लिए निवेश करते हैं। तो आपका 12% के Return Rate पर  60,40,816 का फंड तैयार होता है। जिसको आप आसानी से SIP Calculator से निकाल सकते है। 

SIP से निवेश के फ़ायदे – 

  • SIP के जरिए म्यूचुअल फंड के अंदर ₹500 से भी निवेश कर सकते हैं और अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा थोड़ा-थोड़ा करके हर महीने निवेश कर सकते हैं। इसके अंदर आपको अधिक धनराशि से निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। 
  • SIP से निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको स्टॉक मार्केट की तुलना में अपेक्षाकृत कम जोखिम होता है। क्योंकि म्यूच्यूअल फंड को फंड मैनेजर के द्वारा संचालित किया जाता है। 
  • यदि आप लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड के अंदर एसआईपी के माध्यम से निवेश करते हैं तो आपको अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना होती है। 
  • SIP के माध्यम से निवेश करने पर आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। जिसके अंदर आपको ब्याज पर ब्याज मिलता है। 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज आपने जाना है ” SIP Se Paise Kaise Bante Hai, SIP से निवेश कैसे करे ” दोस्तों आज के समय में यदि आपको शेयर मार्केट की कोई जानकारी नहीं है तो आपके लिए म्यूच्यूअल फंड के अंदर SIP के माध्यम से निवेश करना एक बहुत ही अच्छा तरीका है। जो कि SIP के माध्यम से आप बिना जोखिम उठाए अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 

हाल ही में कुछ फ्लेक्सी कैप फंड और लार्ज इक्विटी का फंड ने 15% का सालाना रिटर्न दिया है और कुछ फंड ने 20% का रिटर्न दिया है तो आपके लिए इसी समय SIP शुरू करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि म्यूचल फंड के अंदर SIP के माध्यम से यदि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको 20% का रिटर्न मिलता है। 

FAQs – 

क्या कोई SIP के जरिए अमीर बन सकता है?

SIP के अंदर कंपाउंडिंग के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कुछ सालों के अंदर ही करोड़पति भी बन सकता है और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा धनराशि निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं है बल्कि आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके अमीर बन सकते हैं। 

SIP के माध्यम से पैसा कैसे बढ़ता है?

SIP के अंदर कंपाउंडिंग के माध्यम से पैसा बढ़ता है। जब कोई व्यक्ति SIP से पैसे निवेश करता है तो उसको ब्याज पर ब्याज मिलता है। 

SIP के नुकसान क्या है?

SIP के माध्यम से निवेश करने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि यदि आप निर्धारित अवधि से पहले पैसे निकालते हैं तो आपको कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

जुड़ें👉

HS Rox
HS Roxhttps://technicalpariwar.com/
दोस्तों मैंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से Bachelor of Computer Application पढ़ाई की है। मैं फुल टाइम ब्लॉगर और यूट्यूबर हूं मुझे मोबाइल सॉफ्टवेयर से संबंधित अधिक जाना पसंद होता है, इसीलिए मैं मेरी नॉलेज को बढ़ाने के लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स आपके लिए लेकर आता रहता हूं। Thankyou 🙏

Related Post

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे बिना फोन लिए 2023 | Kisi ka bhi whatsapp chat kaise dekhe Bina mobile liye

दोस्तों आजकल हर किसी व्यक्ति के पास व्हाट्सएप ऐप उसके फोन में देखने को मिल ही जाएगा। क्योंकि चैटिंग का मतलब आज व्हाट्सएप हो...

Ladki se online chating wale app: ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाले एप्स, जल्दी कर लो ये काम 2024

नमस्कार दोस्तो, अगर आप की कोई girlfriend नही है। तो आप सही जगह आए हो। क्योंकि आज कि पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि...

IPL 2023 Se Paise Kaise Kamaye: आईपीएल से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके

IPL Se Paise Kaise Kamaye |  IPL यानि Indian Premier League भारत के अंदर आयोजित होने वाली बहुत ही बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिताओं में से...

घर बैठे कू ऐप से पैसे कैसे कमाए। (Koo app se paise kaise kamaye in Hindi )

koo app se paise kaise kamaye: नमस्कार दोस्तों आज हम घर बैठे पैसे कमाने वाले ऐप्स के बारे में जानेंगे। बहुत सारे ऐसे...

Jio Space Fiber क्या है?और कैसे काम करता हैं? कैसे connect करे?

Jio Space Fiber नेक्स्ट-जेन इंटरनेट सेवा इन इंडिया: भारत की डिजिटल लैंडस्केप में 2023 में Jio ने एक और माइलस्टोन सेट किया। पहले ही,...

Stock Market से जुडी जरुरी बातें जान ले। शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शेयर मार्केट मे पैसा निवेश करना जोखिमों...

Earning links

क्या आप भारतीय हैं?