PUBG Unban Date in India | नमस्कार दोस्तों, Technicalpariwar.com के के अंदर आप सभी का स्वागत है। जब से भारत के अंदर PUBG Game को बैन किया गया है। तब से सभी फैंस PUBG Mobile Lite Game का इंतजार कर रहे है और हाल ही में पब्जी कॉरपोरेशन अपने सबसे लोकप्रिय गेम PUBG को भारत के अंदर वापस से लांच करने की बात भी कर रहा है। तो यदि आप भी PUBG Unban Date in India जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम PUBG Unban Date in India Update से रिलेटेड पूरी जानकारी आपके साथ में शेयर करने वाले है तो चलिए जानते हैं।
PUBG एक ऑनलाइन वीडियो गेम और ऑनलाइन चैटिंग खेलने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसके अंदर आप अपने दोस्तों या फिर अन्य दोस्तों के साथ में गेम खेल सकते हैं और साथ ही साथ चैटिंग भी कर सकते हैं। इस गेम को मोबाइल फोन और कंप्यूटर दोनों के अंदर खेला जाता है। इसका पूरा नाम Player Unkonwns Battleground होता है।
Name – PUBG(Player Unknowns Battleground)
- Launch – 19 March 2018
- Developers – Krafton, Tencent
- Genre(s) – Battle royale
- Mode(s) – Multiplayer
- Composer(s) Tom Salta, Brian Tyler।
- Engine – Unreal Engine 4
- Platform – Android & iOS
- Awards – Mobile Game of the Year, Best Competitive Game, Game of the Year, Esports Mobile Game of the Year

PUBG Unban Date in India
भारत सरकार के द्वारा 2 सितंबर 2020 को एक्ट के सेक्शन 69A का उल्लंघन करने के जुर्म में और भारत सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा करने के बाद पब्जी को बैन किया गया था और उसके बाद पब्जी के दूसरे वर्जन BGMI को लांच किया गया था लेकिन भारत सरकार ने BGMI को भी बैन कर दिया गया है और पब्जी गेम की पब्लिशर Krafton, Tencent के द्वारा अभी तक इस गेम को वापस ही लांच करने के कोई भी संकेत नहीं दिए गए हैं।
इसके साथ ही भारत के अंदर इस गेम के संचालन के लिए चीन की गेमिंग कंपनी Tencent के साथ भारत ने पार्टनरशिप को भी खत्म कर दिया गया है। जिसके बाद पब्जी गेम के वापस लौटने की संभावना भी कम नजर आ रही है लेकिन मिनिस्ट्री के कुछ अधिकारियों का कहना है कि इस गेम के अंदर कुछ बदलाव करते हुए वापस से इस गेम को लांच किया जा सकता है।
PUBG Unban Latest News –
कुछ रिपोर्टर कंपनियों ने दावा किया है कि PUBG Game के संचालन के लिए पब्जी कॉरपोरेशन ने रिलायंस जिओ के साथ में साझेदारी की तैयारी की है और साथ ही साथ कहा गया है कि पब्जी कॉरपोरेशन अपने गेम को भारत के अंदर लांच करने के लिए कुछ और अलग-अलग तरह की पार्टनरशिप भी तलाश कर रही है।
PUBG Unban or Not
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने चीन की 118 एप्लीकेशन को बैन किया गया था। और वर्तमान समय में मंत्रालय के अनुसार मिनिस्ट्री ऑफिशल के बीच में किसी भी ऐप के प्रतिबंध को हटाने की अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने यह बात स्पष्ट की है की PUBG मोबाइल समेत अन्य किसी भी प्रतिबंधित ऐप को ऑनलाइन करने की तैयारी नहीं है।
लेकिन कुछ फेमस यूट्यूब पर और रिपोर्टर ने कहा है कि पब्जी गेम का नया वर्जन BGMI 2023 के आखिर तक वापस आ सकता है।
PUBG Unban Official Website
साउथ कोरिया की गेमिंग कंपनी Krafton की तरफ से जब भी PUBG Unban Date And Time को लेकर कोई भी न्यूज़ आती है तो सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.battlegroundsmobileindia.com/ पर उस खबर को लांच किया जाता है। तो यदि आप भी PUBG Unban News जानना चाहते हैं तो आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और PUBG से रिलेटेड जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप Website से PUBG APK Download भी कर सकते है।
निष्कर्ष(Conclusion)-
आज हमने जाना है ” PUBG Unban Date in India, PUBG Unban News” जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस गेमिंग App को भारत के अंदर 2018 के अंदर लांच किया गया था लेकिन 2020 के अंदर नियमों के उल्लंघन करने पर इस एप्लीकेशन को भारत के अंदर बैन कर दिया गया था। लेकिन फैंस आज भी इस App के लांच होने का इंतजार कर रहे हैं।
इस लेख के अंदर हमने PUBG Unban Date से रिलेटेड पूरी जानकारी आपके साथ में शेयर कर दी है। यदि आपके मन में इस लेख से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं और इस लेख की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करें धन्यवाद।
FAQs –
1)- PUBG कब वापस आने वाला है?
कुछ फेमस यूट्यूब पर और रिपोर्टर ने कहा है कि पब्जी गेम का नया वर्जन BGMI 2023 के आखिर तक वापस आ सकता है।
2)- क्या भारत के अंदर पब्जी गेम वापस से आ गया है?
2020 के अंदर पब्जी गेम के बैन होने के बाद में BGMI को लॉन्च किया गया था और उसको भी भारत सरकार ने बैन कर दिया गया था लेकिन अब 2023 के अंदर BGMI के आने की संभावना है।