मोबाइल बनाने वाली कंपनी “Nothing” ने अपना दूसरा नया मोबाइल लांच कर दिया है। मोबाइल कंपनी नथिंग ने अपना पहला मोबाइल Nothing phone (1) सन 2022 में लांच किया था, इसी मोबाइल का कंपनी ने successor मोबाइल Nothing phone (2) 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन में बहुत कुछ नया और पहले वाले मोबाइल से बेहतर स्पेक्स आए हैं।
Nothing mobile company साल भर में सिर्फ एक ही मोबाइल लाती है, और मोबाइल की एक ही सीरीज मैं लॉन्च करते हैं जो कि अपने आप में दूसरे मोबाइलों से बहुत अलग होती है। और मोबाइल मार्केट में बढ़ते कंपटीशन को पीछे करने का एक ही है बहुत ही स्मार्ट तरीका है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा मोबाइल यूजर्स का ध्यान अपनी और खींचकर अपनी ब्रांडिंग बना सके।
क्यों हैं Nothing phone (2) 5g खास?
नथिंग फोन दो में आपको अन्य मोबाइल की तुलना में बहुत कुछ विशेष देखने को मिलता है जैसे कि आजकल मोबाइल कंपनियां 4 से 5 मोबाइल कैमरे एक फोन में देती है। लेकिन इस Nothing Phone 2 में सिर्फ सिर्फ 3 कैमरा lens ही दिए गए हैं, जिनमें एक सेल्फी कैमरा तथा दो रियर कैमरा लेंस है। इसके अलावा मोबाइल में बैक पैनल में शानदार लाइटिंग करी गई है जिसे नथिंग कंपनी ग्लिफ लाइटस (glyph lights) के नाम से बोलती है।

नथिंग फोन 1 और नथिंग फोन 2 में अंतर
नथिंग फोन वन ओर नथिंग फोन टू दोनों को देखने पर एक जैसे ही दिखाई पड़ते हैं लेकिन नथिंग फोन वन की स्क्रीन नथिंग फोन दो की तुलना में थोड़ी सी कम है, Nothing phone (1) की display size 6.55 inches हैं और Nothing phone (2) की display size 6.7 inches हैं। इसके अलावा नथिंग फोन टू की डिस्प्ले हल्की 3d क्रव डिस्प्ले है।
Nothing phone 2 में भी नथिंग फोन वन की तरह ही Glyph दी हुई है जिसमें नथिंग फोन 1 से ज्यादा कस्टमाइजेशन के ऑप्शन है जिसस ज्यादा Glyph लाइट एनिमेशन बना सकते हैं। और यह नथिंग फोन टू की Glyph की एनिमेशन आप अपने फोन की रिंगटोन खुद कस्टमाइज करके भी अपने हिसाब से नोटिफिकेशन टोन इत्यादि बना सकते हैं जोकि नथिंग फोन वन में आपको देखने को नहीं मिलेगी।
नथिंग फोन वन की कीमत ₹30000 रखी गई है और इसका एक ही वैरीअंट मार्केट में देखने को मिलता है लेकिन नथिंग फोन टू के 3 वेरिएंट्स (8GB+128GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB) है। Nothing phone (2) 5G की price in india 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ में आने वाला मोबाइल की शुरुआती प्राइस ₹44999 रखी गई है जो कि आप फ्लिपकार्ट 21 जुलाई 24:00 पीएम को खरीद सकते हैं अभी यह फोन आउट ऑफ स्टॉक है।

NOTHING PHONE 2 5G 8GB RAM 128GB Storage is out of stock so if you want to purchase it in India then you should wait till 21ST JULY 12 P.M.
Nothing phone 2 5G performance
नथिंग फोन दो 5जी एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ में आता है क्योंकि इसमें snapdragon का स्नैपड्रैगन 8 प्लस जैन वन ( Snapdragon 8 plus gen 1) chipset का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण इस कीमत के मोबाइल फोन के लिए यह एक बेहतरीन प्रोसेसिंग पावरफुल चिपसेट है।
नथिंग फोन 2 क्या 5G हैं?
नया फोन नथिंग फोन दो जो हाल ही में लांच हुआ है यह 5G सपोर्ट करता है यानी कि आप जियो या एयरटेल जैसी कंपनियों के नेटवर्क से Nothing phone 2 में तेज स्पीड के साथ 5G Network चला सकते हैं।
गेमिंग के लिए यह फोन कैसा है?
Nathing phone 2 gaming prformance: नथिंग फोन दो मैं एक शानदार जीपीयू लगाया गया है साथ में स्नैप ड्रैगन 8 प्लस जैन वन मोबाइल चिपसेट लगाया गया है जिसके कारण एक शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस मिलने वाली है। साथ में 120Hz display रिफ्रेश रेट है जो कि आप के गेम खेलने के एक्सपीरियंस को दोगुना करती है, इसलिए नथिंग फोन टू गेमर्स के लिए एक अच्छा फोन है।
Nothing phone 2 की कीमत क्या हैं?
नथिंग फोन 2 की कीमत भारत में ₹44999 से ₹54999 तक रखी गई है। जिसमें 8GB रैम 128GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत ₹44999 है, 12GB रैम 256gb स्टोरेज वाले मोबाइल फोन की कीमत ₹49999 और 12gb रैम 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹54999 है।