हमसे जुड़ें 👉

मोबाइल से वायरस कैसे हटाए | Virus Hatane Wala Apps | वायरस हटाने का बिल्कुल आसान तरीका

मोबाइल से वायरस कैसे डिलीट करे | नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों क्या आप की भी फोन की रफ्तार धीमी हो गई है, क्या आपका भी फोन पहले की तुलना में स्लो कार्य कर रहा है? तो उसका कारण वायरस हो सकता है। मोबाइल में वायरस आने से ऐप खुलने में समय लगता है। अनावश्यक विज्ञापन के Popup आने लग जाते हैं। तो दोस्तों यदि आपके मोबाइल में भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आपके लिए यह जानना बेहद ही जरूरी है कि मोबाइल से वायरस कैसे हटाए?

जब भी हम कोई भी वीडियो, गाना, ऐप डाउनलोड करते हैं तो बैकग्राउंड में वायरस भी साथ डाउनलोड होने लगते हैं और ऐसा तब होता है, जब आप किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं तो आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर और Genuine वेबसाइट से ही कुछ डाउनलोड करना चाहिए। यदि आपके भी मोबाइल में वायरस घुस गए हैं तो मोबाइल से वायरस कैसे डिलीट करें, मोबाइल से वायरस हटाने का तरीका जानने के लिए लेखक को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

Mobile Se Virus Hatane Wala Apps | मोबाइल से वायरस कैसे खत्म करे 2023

अपने मोबाइल फोन से वायरस को हटाने के लिए सबसे पहले मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर दे और उसके बाद Reboot करना होगा। वायरस को हटाने के लिए मोबाइल में अनावश्यक ऐप को डिलीट करना होगा। क्योंकि जब आप किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो उसके साथ वायरस आपके मोबाइल फोन में आते हैं तो ऐप के साथ-साथ वायरस भी डिलीट हो जाते है। 

यदि आपके मोबाइल में किसी कारणवश वायरस आ गए हैं तो उन वायरस को हटाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से Virus Hatane Wala App का इस्तेमाल कर सकते हैं जो मोबाइल से आसानी से वायरस हटाते हैं। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर अनेकों वायरस हटाने वाले ऐप मौजूद है। जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल से सभी वायरस को कुछ मिनटों के अंदर ही खत्म कर सकते हैं। 

Security Antivirus Max Cleaner – 

Security Antivirus Max Cleaner एक बहुत ही अच्छा वायरस हटाने वाला ऐप है। जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और यदि हम रेटिंग की बात करें तो 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। जिसकी मदद से आप आसानी से Junk File, Space Cleanup, Antivirus Scan कर सकते हैं। 

Security Antivirus Max Cleaner में क्या -क्या Features मिलते है?

Security Antivirus Max Cleaner में आपको कुछ इस प्रकार के Features देखने को मिलते हैं

  • Junk File
  • Space Cleanup
  • Antivirus Scan 
  • Phone Boost 
  • App Lock 
  • App Cleaner 

Mobile Reset करके वायरस कैसे हटाए?

मोबाइल फोन में हम पूरे डाटा को रिसेट कर के भी मोबाइल से पूरे वायरस को आसानी से हटा सकते हैं लेकिन उसमें आपके मोबाइल में मौजूद सारा डाटा डिलीट हो जाता है। लेकिन डिलीट करने से पहले आप अपने मोबाइल का सारा डाटा बैकअप में ले सकते हैं और उसके बाद आसानी से Reset कर सकते हैं। मोबाइल को रिसेट करने के लिए सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा और उसके बाद आपको बैकअप और रिसेट का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें बैकअप पर क्लिक करके अपने मोबाइल का सारा डाटा बैकअप बना लेना है। 

अब आपको Reset के Option पर क्लिक करना है और आपका मोबाइल फोन कुछ समय बाद ही रिसेट हो जाता है। जिसके बाद मोबाइल के सभी वायरस डिलीट हो जाते हैं और आपका मोबाइल फोन एकदम क्लीन हो जाता है। 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज हमने जाना है ” मोबाइल से वायरस कैसे हटाए, Virus Hatane Wala Apps ” उम्मीद करते है कि इस लेख के अंदर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल से वायरस को हटा सकते हैं। दोस्तों वायरस आने के काफी सारे कारण हो सकते हैं लेकिन लेख में बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार के वायरस को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। और अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके उस सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। 

FAQs – 

मोबाइल से वायरस हटाने से रिलेटेड कुछ जरूरी सवाल – 

मोबाइल से वायरस कैसे हटाए?

अपने मोबाइल फोन से वायरस को हटाने के लिए सबसे पहले मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर दे और उसके बाद Reboot करना होगा। वायरस को हटाने के लिए मोबाइल में अनावश्यक ऐप को डिलीट करना होगा। क्योंकि जब आप किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो उसके साथ वायरस आपके मोबाइल फोन में आते हैं तो ऐप के साथ-साथ वायरस भी डिलीट हो जाते है।

कैसे पता लगेगा कि आपके मोबाइल में वायरस आ गए है?

जब आपके मोबाइल फोन में वायरस आने लग जाते हैं तो आपका फोन धीमी गति से कार्य करने लग जाता है और आप किसी भी ऐप को ओपन करते हैं तो ओपन होने में काफी समय लगता है। इसके अलावा आपकी मोबाइल में अनावश्यक रूप से विज्ञापन आने लग जाते हैं और साथ ही साथ मोबाइल की बैटरी भी ठीक तरीके से चार्ज नहीं होती है।

हमसे जुड़ें 👉

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

Fast internet: जानिए कि Google Chrome Browser में कैसे चलाएं, सबसे तेज इंटरनेट

Google Chrome Browser में कैसे चलाएं Fast internet जब भी हम इंटरनेट का यूज करते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारा इंटरनेट तेज...

बिना Recharge भी 5G net कैसे चलाएं? – jio Airtel, vi unlimited 5G data

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है आज के इस post में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप बिल्कुल...

मोबाइल से पासपोर्ट के लिए कैसे अप्लाई करें(2023) | How to Get New Passport | पासपोर्ट बनाने का आसान तरीका

Mobile Se Passport Kaise Banaye in Hindi | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पासपोर्ट बनवाना काफी मुश्किल प्रोसेस होती है और इसमें...

Viral instagram reels editing template | Trending Reel video edit in one click

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पावर बढ़ाने के लिए अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी ट्रेंडिंग बिल बने तो ऐसे में अभी हाल ही...

New update