होमAndroid Appsमोबाइल से वायरस कैसे...

मोबाइल से वायरस कैसे हटाए | Virus Hatane Wala Apps | वायरस हटाने का बिल्कुल आसान तरीका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल से वायरस कैसे डिलीट करे | नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों क्या आप की भी फोन की रफ्तार धीमी हो गई है, क्या आपका भी फोन पहले की तुलना में स्लो कार्य कर रहा है? तो उसका कारण वायरस हो सकता है। मोबाइल में वायरस आने से ऐप खुलने में समय लगता है। अनावश्यक विज्ञापन के Popup आने लग जाते हैं। तो दोस्तों यदि आपके मोबाइल में भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आपके लिए यह जानना बेहद ही जरूरी है कि मोबाइल से वायरस कैसे हटाए?

जब भी हम कोई भी वीडियो, गाना, ऐप डाउनलोड करते हैं तो बैकग्राउंड में वायरस भी साथ डाउनलोड होने लगते हैं और ऐसा तब होता है, जब आप किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं तो आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर और Genuine वेबसाइट से ही कुछ डाउनलोड करना चाहिए। यदि आपके भी मोबाइल में वायरस घुस गए हैं तो मोबाइल से वायरस कैसे डिलीट करें, मोबाइल से वायरस हटाने का तरीका जानने के लिए लेखक को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

Mobile Se Virus Hatane Wala Apps | मोबाइल से वायरस कैसे खत्म करे 2023

अपने मोबाइल फोन से वायरस को हटाने के लिए सबसे पहले मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर दे और उसके बाद Reboot करना होगा। वायरस को हटाने के लिए मोबाइल में अनावश्यक ऐप को डिलीट करना होगा। क्योंकि जब आप किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो उसके साथ वायरस आपके मोबाइल फोन में आते हैं तो ऐप के साथ-साथ वायरस भी डिलीट हो जाते है। 

यदि आपके मोबाइल में किसी कारणवश वायरस आ गए हैं तो उन वायरस को हटाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से Virus Hatane Wala App का इस्तेमाल कर सकते हैं जो मोबाइल से आसानी से वायरस हटाते हैं। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर अनेकों वायरस हटाने वाले ऐप मौजूद है। जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल से सभी वायरस को कुछ मिनटों के अंदर ही खत्म कर सकते हैं। 

Security Antivirus Max Cleaner – 

Security Antivirus Max Cleaner एक बहुत ही अच्छा वायरस हटाने वाला ऐप है। जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और यदि हम रेटिंग की बात करें तो 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। जिसकी मदद से आप आसानी से Junk File, Space Cleanup, Antivirus Scan कर सकते हैं। 

Security Antivirus Max Cleaner में क्या -क्या Features मिलते है?

Security Antivirus Max Cleaner में आपको कुछ इस प्रकार के Features देखने को मिलते हैं

  • Junk File
  • Space Cleanup
  • Antivirus Scan 
  • Phone Boost 
  • App Lock 
  • App Cleaner 

Mobile Reset करके वायरस कैसे हटाए?

मोबाइल फोन में हम पूरे डाटा को रिसेट कर के भी मोबाइल से पूरे वायरस को आसानी से हटा सकते हैं लेकिन उसमें आपके मोबाइल में मौजूद सारा डाटा डिलीट हो जाता है। लेकिन डिलीट करने से पहले आप अपने मोबाइल का सारा डाटा बैकअप में ले सकते हैं और उसके बाद आसानी से Reset कर सकते हैं। मोबाइल को रिसेट करने के लिए सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा और उसके बाद आपको बैकअप और रिसेट का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें बैकअप पर क्लिक करके अपने मोबाइल का सारा डाटा बैकअप बना लेना है। 

अब आपको Reset के Option पर क्लिक करना है और आपका मोबाइल फोन कुछ समय बाद ही रिसेट हो जाता है। जिसके बाद मोबाइल के सभी वायरस डिलीट हो जाते हैं और आपका मोबाइल फोन एकदम क्लीन हो जाता है। 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज हमने जाना है ” मोबाइल से वायरस कैसे हटाए, Virus Hatane Wala Apps ” उम्मीद करते है कि इस लेख के अंदर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल से वायरस को हटा सकते हैं। दोस्तों वायरस आने के काफी सारे कारण हो सकते हैं लेकिन लेख में बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार के वायरस को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। और अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके उस सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। 

FAQs – 

मोबाइल से वायरस हटाने से रिलेटेड कुछ जरूरी सवाल – 

मोबाइल से वायरस कैसे हटाए?

अपने मोबाइल फोन से वायरस को हटाने के लिए सबसे पहले मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर दे और उसके बाद Reboot करना होगा। वायरस को हटाने के लिए मोबाइल में अनावश्यक ऐप को डिलीट करना होगा। क्योंकि जब आप किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो उसके साथ वायरस आपके मोबाइल फोन में आते हैं तो ऐप के साथ-साथ वायरस भी डिलीट हो जाते है।

कैसे पता लगेगा कि आपके मोबाइल में वायरस आ गए है?

जब आपके मोबाइल फोन में वायरस आने लग जाते हैं तो आपका फोन धीमी गति से कार्य करने लग जाता है और आप किसी भी ऐप को ओपन करते हैं तो ओपन होने में काफी समय लगता है। इसके अलावा आपकी मोबाइल में अनावश्यक रूप से विज्ञापन आने लग जाते हैं और साथ ही साथ मोबाइल की बैटरी भी ठीक तरीके से चार्ज नहीं होती है।

Explore topic:
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

WhatsApp पर डिलीट मैसेज कैसे देखे? delete message earn hari in hindi app

अगर आपने गलती से WhatsApp पर कोई मैसेज डिलीट कर दिया है और उसे वापस पाना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए है। इसमें हम आपको सरल और प्रभावी तरीके से समझाएंगे कि कैसे आप अपने डिलीटेड WhatsApp मैसेजेस को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। चाहे वह गलती से डिलीट हो गया हो या किसी और कारण से, हमारी गाइड आपको हर कदम पर मदद करेगी।

Lottery-7 से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

क्या आपने कभी सपने देखे हैं कि एक दिन आपकी किस्मत बदल जाएगी और आपके हाथों में वह सब कुछ होगा जिसकी आपने कल्पना...

ऑनलाइन लड़की कैसे पटाए (online ladki kaise pataye) सही Apps और Techniques का उपयोग

आज के 5g का युग में, लड़की कैसे पटाए (how to impress a girl) एक आम सवाल है, खासकर जब बात ऑनलाइन दुनिया की...

Ladki se online chating wale app: ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाले एप्स, जल्दी कर लो ये काम 2024

नमस्कार दोस्तो, अगर आप की कोई girlfriend नही है। तो आप सही जगह आए हो। क्योंकि आज कि पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि...

special links

क्या आप भारतीय हैं?