नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों, क्या आप जानते है कि आप अपने मोबाइल में केलकुलेटर के माध्यम से आसानी से किसी भी अंक का परसेंटेज निकाल सकते हैं। हम अक्सर Online Shopping करते हैं तो काफी सारे प्रोडक्ट्स पर 20% 30% 50% का डिस्काउंट दिया जाता है। जो उस प्रोडक्ट की MRP से निकाला जाता है। उस समय हमारे पास मोबाइल भी मौजूद होता है लेकिन हमको जानकारी नहीं होती है कि मोबाइल से परसेंटेज कैसे निकालते हैं? तो आज इस लेख में आप जानेंगे कि किसी भी अंक का परसेंटेज कैसे निकाले, परसेंटेज निकालने का तरीका, Result का परसेंटेज कैसे निकाले जानने के लिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।

मोबाइल से परसेंटेज कैसे निकाले (How to Calculate Mobile Percentage)
किसी भी अंक का परसेंटेज निकालना बेहद ही आसान काम होता है। बस आपको परसेंटेज निकालने का फार्मूला पता होना चाहिए और उस फार्मूले की मदद से आप आसानी से परसेंटेज निकाल सकते हैं।
मोबाइल से किसी भी अंक का परसेंटेज निकालने के लिए सबसे पहले मिले हुए अंकों को 100 से गुणा करें और उसके बाद कुल अंकों से भाग दे। अब जो भी संख्या निकल कर आती है, वह उस संख्या का कुल प्रतिशत होता है।
Result का परसेंटेज कैसे निकाले?
मान लेते हैं कि किसी भी विद्यार्थी की परीक्षा में कुल अंकों की संख्या 1000 अंक है और उस विद्यार्थी को 650 अंक मिले हैं तो आपको जानना है कि विद्यार्थी को कितने प्रतिशत मिले हैं। इसके लिए सबसे पहले मिले हुए अंक यानि 650 को 100 से गुणा करेंगे और कुल अंक 1000 से भाग दे देंगे। अब जो भी प्रतिशत निकलकर आता है, वही विद्यार्थी की कुल परसेंटेज होती है।
किसी भी अंक का प्रतिशत निकालने का फार्मूला क्या है?
अंको का प्रतिशत = (प्राप्त मान/कुल मान) 100
कैलकुलेटर से परसेंटेज कैसे निकालते हैं?
यदि आप केलकुलेटर के माध्यम से किसी भी अंक का परसेंटेज निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप आसानी से परसेंटेज निकाल सकते हैं।
- केलकुलेटर की मदद से परसेंटेज निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर केलकुलेटर एप्लीकेशन को ओपन कर ले।
- केलकुलेटर ओपन करने के बाद में सबसे पहले 650 लिखें और उसके बाद उसको 100 से गुणा करें।
- भाग के निशान पर क्लिक करते हुए केलकुलेटर के अंदर 1000 लिख दे।
- बराबर की Sign पर क्लिक करते ही आपको इस संख्या का उत्तर मिल जाता है यानी की कुल संख्या का 65% परसेंटेज निकल कर आता है।
Percentage Nikalne Wala App –
ऊपर हमने परसेंटेज निकालने का तरीका आपके साथ में शेयर कर दिया है लेकिन आप सभी के मन में सवाल होगा कि मोबाइल से ऑनलाइन परसेंटेज कैसे निकाले? तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में बहुत से परसेंटेज निकालने वाले ऐप मौजूद है। जिनकी मदद से आप आसानी से किसी भी अंक का परसेंटेज निकाल सकते हैं। तो ऐसे में यदि आप तुरंत किसी भी अंक का परसेंटेज निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए परसेंटेज निकालने वाले ऐप का इस्तेमाल जरूर करें।
ClevCalc – Calculator App
ClevCalc – Calculator App एक बहुत ही बेहतरीन परसेंटेज निकालने वाला एप्लीकेशन है। जिसको आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और 4.4 की रेटिंग के साथ में ये Best Calculator App की गिनती आता है। जिसमें आपको ना सिर्फ किसी भी अंक का परसेंटेज निकाल सकते हैं बल्कि आपको Unit Converter, Currency Converter, Health Converter का Option भी मिलता है।

Percentage निकालने वाले और Apps –
- Percentage Calculator
- Percentage Calculator Discount
- Percentage Calculator of Marks
- Quick Percentage Calculator
- Marks Percentage Calculator
निष्कर्ष(Conclusion)-
आज हमने जाना है ” Mobile Se Percentage Kaise Nikalne, परसेंटेज निकालने का आसान तरीका ” जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी परिणाम का प्रतिशत देखने के लिए परसेंटेज जरूरी होता है। मार्केट से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड पर कैशबैक परसेंटेज के अंदर मिलता है। इसके अलावा बैंक से लोन, ब्याज दर मैं बढ़ोतरी परसेंटेज में ही होती है। इसीलिए किसी भी अंक का परसेंटेज निकालना महत्वपूर्ण होता है।
उम्मीद करते हैं इस लेख की जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें धन्यवाद।