हमसे जुड़ें 👉

मच्छर भगाने वाले ऐप: मोबाइल से मच्छर कैसे भगाए | Best Anti Mosquito app in Hindi

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ रही है। वैसे ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ रहा है तो ऐसे में क्या आप भी ” मोबाइल से मच्छर कैसे भगाए “ के तरीकों की तलाश कर रहे हैं तो आगे इस आर्टिकल में आप मोबाइल से मच्छर भगाने का आसान तरीका जानने वाले है। 

दोस्तों हम अक्सर मच्छर भगाने के लिए All Out, Good Night, Anti Mosquito का उपयोग करते हैं। लेकिन टेक्नोलॉजी आदि इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मोबाइल पर मच्छर भगाने वाले ऐप मौजूद हैं। जिनको आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और जैसे ही आप इन ऐप को ओपन करते हैं तो मच्छर आप से तुरंत दूर हो जाते हैं। 

आप सभी जानते हैं कि मच्छर एक हानिकारक कीट होता है। जिसके काटने से डेंगू, मलेरिया जैसे खतरनाक रोग होते हैं। जो हमारे शरीर की शुद्धता को खत्म कर सकते हैं तो ऐसे में आपको मच्छरों से सुरक्षित रहने के लिए मच्छर भगाने वाले ऐप डाउनलोड जरूर करने चाहिए। मच्छर भगाने का तरीका, मोबाइल से मच्छर कैसे भगाए, घर से मच्छर कैसे भगाए जानने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

मोबाइल से मच्छर कैसे भगाए? Apps 

मोबाइल से मच्छर भगाने के वैसे तो अनेकों ऐप मौजूद है। जिनको डाउनलोड करके आप आसानी से मच्छर भगा सकते हैं। लेकिन हमने आपके लिए Top 4 Machar Bhagane Wala App का चुनाव किया है। जिनको सिर्फ ओपन करते ही आप अपने घर से आसानी से मच्छरों को भगा सकते हैं। 

Mosquito Sound

Machar bhagane wala app

Mosquito Sound एक ऑनलाइन मच्छर भगाने वाला एप्लीकेशन है। जिसको आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन के 100k के से ज्यादा डाउनलोड हैं और 3.5 की रेटिंग के साथ में 4000 लोगों ने रिव्यू किया हुआ है। मच्छर भगाने के लिए इस एप्लीकेशन पर आपको High Frequency Ultrasound मिलती है। जो आसानी से घर में छुपे हुए सभी मच्छरों को भगाने में मददगार होती है। इस ऐप में 9 Khz से 22 khz तक अल्ट्रासाउंड पर मच्छरों को भगा सकते हैं। 

Anti Fly Sound App से मच्छर कैसे भगाए? 

  • अपने मोबाइल फोन के अंदर सबसे पहले मच्छर भगाने वाला Anti Fly Sound App डाउनलोड करें। 
  • अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से ऐप के अंदर वेरिफिकेशन करें । 
  • उसके बाद Anti Fly Sound App में आपको Mosquito kill को On करने का Option मिलेगा। 
  • On करने के बाद आवाज निकलना शुरू हो जाती है। जिसको आप अपने अनुसार सेट भी कर सकते हैं। 
  • आवाज़ की frequency को Set करने के बाद मच्छर अपने आप ही भागने लग जाते हैं। 

Anti Mosquito Sound Prank – 

Anti Mosquito Sound Prank एक बहुत ही प्रसिद्ध मच्छर भगाने वाला ऐप है। जिसको आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते है। इस एप्लीकेशन के लाखों की संख्या में डाउनलोड है। जिसको आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से ओटीपी से वेरीफाई कर सकते हैं और वेरीफाई करने के बाद में आपको आवाज के अनुसार frequency Sound Play को सेट करने का विकल्प मिलता है। जिसको सेट करने के बाद आपके पास से सभी मच्छर दूर चले जाते है। 

Kill Mosquito App- 

 Kill Mosquito ऐप की मदद से आप आसानी से मच्छरों को भगा सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।  अभी तक इस ऐप को एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। जिसमें आपको Sound फ्रीक्वेंसी Set ऑप्शन मिलता है। असल में यह ऐप एक ऐसी सोनिक साउंड निकालता है जो सभी मच्छरों को आपसे दूर करता है और इस ऐप से निकलने वाली साउंड का इंसानों पर कोई भी असर नहीं पड़ता है और ना ही इंसानों को इस ऐप से निकलने वालीसाउंड सुनाई देती है। ये सिर्फ मच्छरों को भगाने का काम करती है। 

Machar bhagane wala Apps –

  • Mosquito Killer 
  • Mosquito Escape Killer 
  • Mosquito Escape 
  • Mosquito Sound 
  • Mosquito Alert 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज इस लेख में हमने जाना है ” मोबाइल से मच्छर कैसे भगाए, Best Anti Mosquito App in Hindi “ उम्मीद करते हैं कि इस लेख के अंदर बताए गए मच्छर भगाने वाले ऐप की जानकारी आप सभी को जरूर अच्छी लगी होगी। यदि आप भी गर्मियों के मौसम में मच्छरों से परेशान है तो ऊपर लेख के अंदर बताए गए ऐप का इस्तेमाल करें और मच्छरों से छुटकारा पाएं। 

घर से मच्छर भगाने के तरीको से जुड़े कुछ सवाल – 

घर से मच्छर भगाने के लिए क्या करें?

 घर से मच्छर भगाने के लिए आप नीम के तेल और कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। मच्छरों को भगाने के लिए घर में कपूर का इस्तेमाल करें और कमरे के अंदर कुछ समय के लिए कपूर को जलाकर छोड़ दे। आप देखेंगे कि कुछ समय बाद ही कपूर की गंध से मच्छर तुरंत भाग जाते हैं

कौन से oil का इस्तेमाल करने पर मच्छर काटते नहीं है?

 यदि आप नींद के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कभी भी मच्छर नहीं काटते हैं क्योंकि नीम के तेल के अंदर सभी प्राकृतिक तत्व मौजूद होते हैं जो मच्छरों को दूर भगाने में लाभकारी होते हैं। इसके अलावा नीम के तेल के अंदर नारियल के तेल का मिश्रण करके लगाने से भी मच्छर भागते हैं। 

हमसे जुड़ें 👉

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

Fast internet: जानिए कि Google Chrome Browser में कैसे चलाएं, सबसे तेज इंटरनेट

Google Chrome Browser में कैसे चलाएं Fast internet जब भी हम इंटरनेट का यूज करते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारा इंटरनेट तेज...

बिना Recharge भी 5G net कैसे चलाएं? – jio Airtel, vi unlimited 5G data

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है आज के इस post में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप बिल्कुल...

मोबाइल से पासपोर्ट के लिए कैसे अप्लाई करें(2023) | How to Get New Passport | पासपोर्ट बनाने का आसान तरीका

Mobile Se Passport Kaise Banaye in Hindi | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पासपोर्ट बनवाना काफी मुश्किल प्रोसेस होती है और इसमें...

Viral instagram reels editing template | Trending Reel video edit in one click

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पावर बढ़ाने के लिए अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी ट्रेंडिंग बिल बने तो ऐसे में अभी हाल ही...

New update