होमBankमोबाइल से ATM कार्ड...

मोबाइल से ATM कार्ड कैसे बनाएं | Mobile Se Debit Card Kaise Banaye 2023

हमसे जुड़ें 👉

Online ATM Card Kaise Banaye in Hindi: आज के समय में हम सभी के पास ATM/Debit Card होना बेहद ही जरूरी होता है। एटीएम कार्ड की मदद से आप बिना बैंक गए पैसे निकाल सकते हैं। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। Online Payment Gateway का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आज इस लेख में हम जानेंगे कि Mobile Se ATM Card Kaise Banaye और घर बैठे मोबाइल से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें। 

आज सभी बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे ऑनलाइन एटीएम बनाने की सुविधा दे रहा है। इसके लिए आपको ऑनलाइन एटीएम बनाने वाले ऐप और वेबसाइट मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप सिर्फ 5 मिनट में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

Note - यहां हम आपको SBI बैंक में मोबाइल से एटीएम कार्ड बनाने की जानकारी देने वाले हैं। इसके अलावा यदि आप पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो लगभग सभी बैंक की एटीएम कार्ड बनाने की प्रक्रिया समान होती है तो आप नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से एटीएम कार्ड बना सकते हैं। 

मोबाइल से ऑनलाइन एटीएम कार्ड कैसे बनाएं

How to Apply For ATM Card online in hindi.

SBI ATM card apply online: एटीएम कार्ड बनवाने की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके मौजूद है। ऑफलाइन एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है। लेकिन ऑनलाइन आप ATM Card Banane Wala App से सिर्फ कुछ मिनटों में ही घर बैठे अपना एटीएम कार्ड बना सकते हैं तो किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड कैसे बनाएं, मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे निकाले, ऑनलाइन एटीएम कार्ड कैसे बनाएं जानने के लिए लेख आखिर तक जरूर पढ़ें।

Download YONO SBI App

घर बैठे मोबाइल से एटीएम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको YONO SBI App को गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करने के बाद में इंस्टॉल कर ले।

Login करे

YONO SBI App को डाउनलोड करने के बाद में अपनी यूजर आईडी और MPIN डालकर लॉगइन कर ले।

Select Menu

Login करने के बाद आप YONO SBI App के होम पेज में चले जाते हैं और वहां से App Menu को सेलेक्ट करें।

Service Request को Select करे

अब आपको मेनू बार में Service Request का विकल्प मिलेगा। जिस पर क्लिक करें।

ATM/Debit Card को चुने

इसके बाद में आपको ATM/Debit Card का विकल्प मिलेगा। जिसको सेलेक्ट करना है ।

Profile Password डाले

वेरीफिकेशन प्रोसेस के लिए आपसे प्रोफाइल पासवर्ड पूछा जाता है तो आपको अपनी इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल का पासवर्ड एंटर करना होगा और यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके नया प्रोफाइल पासवर्ड भी बना सकते हैं।

Request New Select करे

प्रोफाइल पासवर्ड वेरीफाई होने के बाद में आपको अलग-अलग विकल्प मिलेंगे। जिनमें से आपको Request New के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

ATM Card की Details भरे

अब आप अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें। जिसके लिए आप एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं। एटीएम कार्ड में अपना नाम क्या रखना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट करें और आप किस प्रकार का एटीएम कार्ड लेना चाहते हैं और अपना एड्रेस सेलेक्ट करें। जहां पर आप से टीम काट मंगवाना चाहते उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें।

Verification पूरा करे

इसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। जिसको भरकर सबमिट करें और उसके बाद आपका OTP वेरीफाई कर दिया जाता है जो कि बैंक को चला जाता है। अब 10 से 15 दिन में आपका एटीएम कार्ड बैंक के द्वारा आपके Address पर पहुंचा दिया जाता है।

सारांश – 

आप जिस भी बैंक का एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं। सबसे पहले अपने मोबाइल से उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें या फिर उसके मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले। उसके बाद लॉगिन करके ATM/Debit Card सेलेक्ट कर ले और उसके बाद में Request New Card के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद में आपको अपने बैंक खाते से रिलेटेड डिटेल भरनी है जैसे कि आपका नाम, डिलीवरी ऐड्रेस, कार्ड का Type इत्यादि। यहां तक सभी डिटेल भरने के बाद में बैंक में दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद 10 से 15 दिन में एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाता है। 

आज हमने जाना है ” मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं, Mobile Se ATM Card Kaise Banaye “ उम्मीद करते हैं कि इस लेख की जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आई होगी और यदि आप भी घर बैठे अपना एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बना सकते हैं। 

किसी भी बैंक का ऑफलाइन एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?

 किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले उस बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और ब्रांच में बैठे कर्मचारी से एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म लेकर पूरी डिटेल के साथ में भरना होगा और उस फॉर्म में सभी जरूरी दस्तावेज लगाकर बैंक में जमा कर देना है। उसके बाद एटीएम कार्ड पोस्ट के जरिए आपकी दिए गए एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाता है। 

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ता है ?

आज के समय में आप एटीएम कार्ड ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से बनवा सकते हैं। ऑफलाइन एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और ऑनलाइन आप किसी भी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं। 

Explore topic:

जुड़ें👉

HS Rox
HS Roxhttps://technicalpariwar.com/
दोस्तों मैंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से Bachelor of Computer Application पढ़ाई की है। मैं फुल टाइम ब्लॉगर और यूट्यूबर हूं मुझे मोबाइल सॉफ्टवेयर से संबंधित अधिक जाना पसंद होता है, इसीलिए मैं मेरी नॉलेज को बढ़ाने के लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स आपके लिए लेकर आता रहता हूं। Thankyou 🙏

Related Post

UPI credit line: यूपीआई का नया फीचर आया, बैंक में बैलेंस नहीं फिर भी कर पाओगे पेमेंट और EMI पर लो अब सब

नमस्कार दोस्तों , टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है जैसा कि आपको पता है कि भारत में सबसे बड़ा payment method आज के समय...

UPI ATM: अब UPI के जरिए ATM से कैश निकाले बिना डेबिट कार्ड, जानें कैसे

UPI ATM: अब UPI के जरिए ATM से कैश निकाले बिना डेबिट कार्ड: भारत ने पहला UPI ATM Card लॉन्च कर दिया है, UPI...

Net Banking: नेट बैंकिंग से रिचार्ज कैसे होता हैं जाने अभी

Net Banking Se Mobile Recharge Kaise Kare in Hindi | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन...

Mobile Se Net Banking Kaise Kare | नेट बैंकिंग चालू करने का आसान तरीका (2023)

 Internet Banking Kaise Kare in Hindi | आज के इस डिजिटल युग में ज्यादातर लोग बिना बैंक गए ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाना...

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें 2023 | सिर्फ 5 मिनट में Online bank account opening

Mobile Se Khata Kaise Khole Online | नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि...

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करते हैं? पूरी जानकारी | ITR Kaise Bhare | ITR करने का सबसे आसान तरीका

Income Tax Return File Kaise Kare in Hindi | नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते...

special links

क्या आप भारतीय हैं?