Hello namaste , dosto is post me hum jange ki mobile app development ki puri jankari ki mobile apps kaise banayi jati hain or mobile apps banane ke liye kya kya skills chahiye?
How to make mobile apps ? मोबाइल एप्स कैसे बनाए जाते है?
अलग अलग प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अलग अलग तकनीकी और प्रोग्रामिंग का उपयोग किया जाता है:
- IOS (iPhone Operating System)
- Android Operating System
- Window Operating System
- Sambian Operation System
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है ? What is operating system

ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार की तकनीकी है जो की कंप्यूटर और यूजर के बीच में एप्लीकेशन द्वारा मध्यस्थता का काम करती है।
Computer Hardware -> Operating System -> Application -> User
What skills are required for app development मोबाइल एप्स बनाने के लिए कौन कौनसे स्किल्स होने चाहिए
मोबाइल एप्प बनाने के लिए हमें बेसिक कोडिंग आना जरूरी है ।
अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषा (Programmng Language) होती है।
इन प्रोग्रामिंग भाषाओ को किसी विशेष टूल के माध्यम से कंप्यूटर पर लागु करके एप्लीकेशंस बनाए जाते है | जैसे एंड्राइड एप्प बनाने के लिए Andoid Studio का उपयोग किया जाता है |
What is Programming languages प्रोग्रामिंग भाषा क्या है:
जिस प्रकार से हम एक दूसरे से बात करने के लिए या किसी बात को समझाने के लिए हिंदी, इंग्लिश या कोई दूसरी भाषा का उपयोग करते हैं उसी प्रकार कंप्यूटर को कोई संकेत देने या यू कहे तो कंप्यूटर को कोई बात समझाने के लिए जिस भाषा का उपयोग होता है उसे प्रोग्रामिंग भाषा (Programming language) कहते हैं।
प्रोग्रामिंग भाषा बाइनरी सिस्टम यानी 0 और 1 डिजिट (Or Code) सिद्धांत पर काम करती है । और यह कंप्यूटर पर एल्गोरिथम लागू करने के लिए उपयोग की जाती है।
Programming languages for app development in hindi
एप्प बनाने के लिए प्रोग्रामिंग भाषा
एप बनाने के लिए कौनसी प्रोग्रामिंग भाषा सीखे ( Which language learn for app development) इस बात का उत्तर निर्भर करता है की आप किस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एप्प बना रहे हैं
Example :
Android App Development

Programming languages for Android App Development
विश्व भर में सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ही है। भारत में लगभग 90 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर एंड्रॉयड के है।
इसलिए एंड्रॉयड एप्स डेवलपर की डिमांड बहुत ज्यादा है।
Android Development के लिए programming languages निम्न है :–
- Java : जावा एंड्रॉयड डेवलपमेंट में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली भाषा है। और kotlin से पहले यह एंड्रॉयड की official language थी।इसका उपयोग नेटिव एंड्रॉयड एप्प बनाने के लिए किया जाता है।
- Kotlin : कोटलिन (Kotlin) वर्तमान में एंड्रॉयड की official language है लेकिन यह अभी नई भाषा है इसलिए इसका उपयोग जावा की तुलना में कम होता है। यह भी नेटिव एंड्रॉयड एप्प बनाने के लिए उपयोग की जाती है और इसका उपयोग बढ़ता जा रहा है।
- Dart : डार्ट (dart) क्रॉस प्लेटफार्म के लिए उपयोग में ली जाती है जो flutter SDK के माध्यम से उपयोग की जाती है। इस भाषा के उपयोग से Android और ios दोनों प्रकार के एप एक साथ बनाएं जा सकते हैं।
- Python: Python के उपयोग के लिए एंड्रॉइड नेटिव में कोई SDK नही होता है लेकिन कुछ स्पेशल टूल्स के द्वारा python से android apps बनाए जाते हैं।
Programming languages iOS App Development

iOS एप्प बनाने के लिए programming languages कोनसी ओर कैसे सीखें?
- Swift : मुख्य रूप से iOS Development के लिए Swift का ही उपयोग किया जाता है। यह नेटिव iOS के लिए उपयोग में ली जाती है।
- C-objective : बड़े पैमाने पर C objective का उपयोग iOS Development के लिए किया जाता है।
- iOS का उपयोग मुख्य रूप से एप्पल iPhone Mobile phones में किया जाता हैं । इनका उपयोग विकसित देशों जैसे USA UK आदि में ज्यादा होता है।
Programming languages for Cross Platform App Development in hindi
- Dart: डार्ट (dart) programming language का उपयोग flutter SDK के माध्यम से किया जाता है इसके द्वारा किया गया कोड सभी प्लेटफार्म में एक ही तरह से काम करता है।
- React Native और Xamarine इसके अन्य उदाहरण हैं।
Which programming language best to learn for app development एप्प डेवलपमेंट के लिए सबसे अच्छी भाषा कौनसी है
हमें भाषा का चुनाव करने से पहले ऑपरेटिंग सिस्टम चुनाव कर लेना चाहिए ताकि भाषा का चुनाव और आसान हो
Best operating system for development
विश्व भर में 80 प्रतिशत से ज्यादा यूजर एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के है। इस हिसाब से शुरुआत में एंड्रॉइड से ही शुरू करना चाहिए।
Java vs Kotlin which is best for beginners (जावा व कोटलीन में से पहले कौनसी सीखे monile app बनाने के लिए?)
जावा Object oriented programming language है और android development के लिए सबसे ज्यादा जावा का ही उपयोग होता है।
Beginers के लिए जावा ही सबसे अच्छी होती है क्योंकी Kotlin में जावा से कुछ ज्यादा कठिनाई हो सकती है।
एक बार java सीखने के बाद Kotlin computer programing सीखना आसान हो जाता है।
How to Learn Programming languages
प्रोग्रामिंग भाषा कैसे सीखे
आज के डिजिटल समय में programming languages सीखने के आवश्यक नहीं है कि आप किसी कोचिंग को ज्वाइन करें , आप इंटरनेट के द्वारा भी फ्री या सस्ते कोर्स के द्वारा भी प्रोग्रामिंग सीख सकते हैं।
Mobile app development short detail
सार :
मोबाइल एप्स बनाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत के अनुसार प्रोग्रामिंग सीखे , ऑपरेटिंग सिस्टम के टूल पर प्रैक्टिकल वर्क करे। जैसे android के लिए Android Studio |