Maa Tujhe Salaam 2: दोस्तों सनी देओल की न्यू फिल्म गदर 2 ने बहुत ही बड़ी सफलता प्राप्त की है। 22 साल पहले आई ‘गदर’ फिल्म से भी ज्यादा ’गदर 2’ को लोगों ने पसंद किया है। गदर 2 के बाद सनी देओल चहेते एक्टर बन चुके हैं। इसी बीच सनी देओल की मूवी मां तुझे सलाम को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो चुकी है। 2002 में रिलीज हुई मां तुझे सलाम का डायलॉग हर किसी की जुबान पर आपने सुना ही होगा ”दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे” इस मूवी का यह डायलॉग काफी फेमस रहा।
Atul Mohan ने मां तुझे सलाम (Maa Tujhe Salaam 2:) फिल्म के सीक्वल और title का announcement पोस्टर शेयर किया है। जिस पोस्टर में एक तिरंगा बना हुआ है। तिरंगे में ही मूवी का टाइटल लिखा है ‘मां तुझे सलाम 2’। मां तुझे सलाम 2 फिल्म की जानकारी के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें। जानें Maa Tujhe Salaam 2 date रिलीज।

गदर 2 की कमाई (Maa Tujhe Salaam 2:)?
सनी देओल की गदर 2 फिल्म काफी ऊंचाइयां छू रही है। 22 साल बाद ग़दर 2 के सीक्वल को लोगों ने बहुत ही पसंद किया है। बताया गया है कि गदर 2 ने 400 करोड का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। और इस समय सनी देओल की फिल्म बॉर्डर को लेकर भी काफी चर्चा की गई है। और फिलहाल में मां तुझे सलाम 2 का सीक्वल पोस्टर जारी किया है।
Maa Tujhe Salaam 2 Announcement ?

मां तुझे सलाम, 2002 में रिलीज हुई movie में तब्बू, अरबाज खान, टीनू वर्मा, और सनी देओल ने मिलिट्री ऑफिसर मैनेजर प्रताप सिंह का रोल किया था। मां तुझे सलाम मूवी के बाद संडे को ट्विटर के जरिए अतुल मोहन ने मां तुझे सलाम 2 का पोस्टर जारी किया है। जिसका डायलॉग रखा हुआ है ”दूध मांगोगे तो खीर देंगे” “कश्मीर मांगोगे तो लाहोर भी छीन लेंगे”।
Maa Tujhe Salaam 2:की जल्द शुरू होगी शूटिंग ?
गदर 2 के बाद सनी देओल बहुत ही जल्द मां तुझे सलाम 2 फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। बताया गया है कि उनकी गदर 2 मूवी ने दुनिया भर में 400 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। 2002 में रिलीज हुई मां तुझे सलाम फिल्म के जरिए सनी देओल ने एक्टिंग की शुरुआत की थी। जिसमें उन्होंने मिलिट्री ऑफिसर मैनेजर प्रताप सिंह का रोल किया था। ग़दर 2 के बाद Maa Tujhe Salaam 2 का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इसमें डायलॉग रखा गया है दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे जो एक और देशभक्तिपूर्ण मूवी होगी। इस फिल्म का टाइटल एक तिरंगा और rhetorical वाक्य रखा गया है।
मां तुझे सलाम 2 फिल्म की स्टार कास्ट ?
2002 में रिलीज मां तुझे सलाम फिल्म में तब्बू, सनी देओल, अरबाज खान, टीनू वर्मा, स्टार शामिल है। अब इस समय गदर 2 के बाद मां तुझे सलाम 2 का सीक्वल पोस्टर शेयर कर दिया गया है। लेकिन इस पोस्ट में किसी भी स्टार का नाम नहीं दिया है। इस पोस्ट में सिर्फ फिल्म का टाइटल तिरंगा और डायलॉग ”दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो लाहोर भी छीन लेंगे” अनाउंसमेंट किया है।
मां तुझे सलाम 2 (Maa Tujhe Salaam 2: को लेकर सनी देओल का जवाब)?
”ग़दर 2” के बाद सनी देओल काफी चर्चा में है। इस फिल्म के बाद उनको लेकर लोग तरह-तरह की बातें फैला रहे हैं। कुछ दिन पहले बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा की गई थी। और उसी बाद मां तुझे सलाम 2 (Maa Tujhe Salaam 2:) का पोस्टर रिलीज किया गया है। मां तुझे सलाम 2 को लेकर सनी देओल ने जवाब दिया है, कि मैने किसी भी मूवी के लिए अभी साइन नहीं किया है। अगर किसी फिल्म को लेकर सीक्वल करते हैं, तो हम स्पेशल अनाउंसमेंट जरूर करेंगे। इस टाइम सिर्फ वह ग़दर 2 पर फोकस कर रहे हैं। और आप सब भी गदर 2 को इंजॉय कीजिए।
LinkedIn kya hai, LinkedIn से अपना कैरियर कैसे बनाएं 2023