होमGADGETSJIO Airfiber: क्या है...

JIO Airfiber: क्या है JIO Airfiber काम कैसे करेगा जानें क्या है, इसके features

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

JIO Airfiber क्या है: Jio Airfiber Internet service की घोषणा 28 अगस्त को 64वीं Annual General Meeting में कर दी गई थी। जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने jio Airfiber को 19 सितंबर 2023 गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लॉन्च कर दिया है। और दावा किया है कि, जियो एयर फाइबर Network Expansion का लाभ 20 करोड़ से भी अधिक यूजर्स तक पहुंचाया जायेगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत है, यह कि Wireless Portable device से चलने वाला Airfiber इंटरनेट है। इसका इस्तेमाल किसी भी जगह ले जाकर कर सकते हैं, और घर और ऑफिस दोनों जगह पर सकते हैं।

जियो फाइबर डिवाइस मे आपको को 1GBPS high speed मिलेगी। जिओ एयर फाइबर को और आठ शहरों में लॉन्च किया गया है। अगर आप जियो एयर फाइबर इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि JIO Airfiber: क्या है। Jio Air fiber के प्लान क्या है, जियो एयर फाइबर के फीचर्स क्या है। जियो एयर फाइबर डिवाइस की कीमत क्या है, jio Airfiber की सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।

Jio Airfiber picture
Jio air fibre photo image

JIO Airfiber: क्या है

28 अगस्त 2023 को Annual General meeting 64वीं के द्वारा जिओ कंपनी के ओनर मुकेश अंबानी ने जिओ एयर फाइबर को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया था। जो की गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को लॉन्च कर दिया गया है। Jio Airfiber वायरलेस इंटरनेट डिवाइस है, और इस समय पहले से ही jio fiber प्रेजेंट है। और अब Jio Airfiber को लांच किया गया है, जो कि दोनों ही डिवाइस अलग-अलग है। जियो एयर फाइबर को 8 मेट्रो शहरों में लॉन्च किया जाएगा, इस डिवाइस में आपको 1जीबीपीएस हाई स्पीड दी जाएगी। इस डिवाइस का इस्तेमाल आप घर या बाहर किसी भी जगह पर कर सकते हैं, जो की वॉयरलैस पोर्टेबल डिवाइस से चलने वाला डिवाइस है। इसकी कंपनी ने प्रकट किया है कि 20 करोड़ से भी अधिक यूजर्स तक Network Expansion का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा।

Jio Airfiber का इस्तेमाल कैसे होगा ?

Jio Airfiber एक तरह से 5G hotspot device की तरह ही हैं। यह एक इंटीग्रेटेड और एंड टू एंड सॉल्यूशन हैं। Jio Airfiber एक वायरलेस Broadband नेटवर्क है, जो पॉइंट टू पॉइंट रेडियो लिंक का उपयोग करेगा। इसका इस्तेमाल वहां किया जाएगा जहां पर हाई स्पीड इंटरनेट की पहुंच नहीं है, इसके लिए यूजर्स को एक Antenna और Router की आवश्यकता होगी। Jio Airfiber को चलाने के लिए यूजर्स को प्लग करना होगा, यह अलग-अलग क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क का यूज करेगा। जियो एयर फाइबर को मोबाइल की तरह ही रिचार्ज करवाया जाएगा। जियो एयर फाइबर के इस्तेमाल के बाद आप हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं।

Jio Airfiber डिवाइस की कीमत क्या है ?

जिओ कंपनी के पास पहले से ही जिओ फाइबर कस्टमर 10 मिलियन से भी अधिक है। इसका 1. 5 मिलियन किमी तक Optical fiber Network फैला हुआ है। जियो और फाइबर एक नई सर्विस है, जो कि अलग-अलग क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क का यूज करेगा। जिसका इस्तेमाल यूजर्स घर या कार्यालय व किसी भी क्षेत्र में हाई स्पीड इंटरनेट के साथ कर पाएगा। Jio Airfiber डिवाइस की कीमत पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जिओ एयर फाइबर को आप 500 रूपए से 1000 रूपए तक के बीच कि कीमत में खरीद पाएंगे।

Jio Airfiber डिवाइस के प्लान क्या है ?

कंपनी में मार्केट में दो तरह के प्लान दिए हैं, और दोनों प्लान में ही कस्टमर को 550 से भी ज्यादा Digital Channel और 14 Entertainment App प्राप्त होगें। एक है air fiber (30Mbps) और दुसरा Air fiber Max (100Mbps)हैं। जो कि पहले प्लान की प्राइस 899 रूपए रखी गई है, और दूसरे प्लान की प्राइस 599 रखी रूपए गई है। पहले प्लान के जरिए कंपनी से 6 मंथ और 12 मंथ के समय के लिए ले सकते हैं, जिसमें जिसमें आपको ₹1000 Installation charge देना पड़ेगा। और दूसरी प्लान के जरिए 12 मंथ का प्लान लेने पर किसी तरह का आपको Installation charge नहीं देना पड़ेगा। कंपनी ने Airfiber Plan के जरिए एक 1199 का प्लान 100 Mbps स्पीड वाला पेश किया है। जिसमें आपको काफी सारे ऐप्स उपलब्ध कराएं जाएंगे। यह प्लान दूर दराज तक हाई स्पीड internet service उपलब्ध करवाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

ऑनलाइन लड़की कैसे पटाए (online ladki kaise pataye) सही Apps और Techniques का उपयोग

आज के 5g का युग में, लड़की कैसे पटाए (how to impress a girl) एक आम सवाल है, खासकर जब बात ऑनलाइन दुनिया की...

Ladki se online chating wale app: ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाले एप्स, जल्दी कर लो ये काम 2024

नमस्कार दोस्तो, अगर आप की कोई girlfriend नही है। तो आप सही जगह आए हो। क्योंकि आज कि पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि...

Samsung Galaxy S25 Ultra में मिलने वाला है Snapdragon 8 Gen 4 और ये नए features

टेक्नोलॉजी की दुनिया में जब भी कोई नया उत्पाद आता है, तो उसके साथ ही नई संभावनाएँ और उम्मीदें जुड़ जाती हैं। Samsung Galaxy...

बिना Recharge भी 5G net कैसे चलाएं? – jio Airtel, vi unlimited 5G data 2024

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है आज के इस post में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप बिल्कुल...

special links

क्या आप भारतीय हैं?