नमस्कार और तो टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। जैसा कि आपको पता है कि जब जिओ लांच हुआ था तो अपने उपभोक्ताओं को सब कुछ सर्विस बिल्कुल फ्री दिया था जिसमें 4G सर्विस और वॉइस कॉलिंग और s.m.s. कॉलिंग अनलिमिटेड था। वहीं पर दूसरी तरफ आइडिया वोडाफोन और एयरटेल जैसी कंपनियां अपने उपभोक्ताओं से भर भर के पैसे कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस के नाम पर लूट रही थी। तू ऐसे में जिओ यहां पर एक बहुत ज्यादा ग्राहक कम समय में अपना बनाने वाला एक टेलीकॉम इंडस्ट्री में आंधी की तरह बड़ा और भारत की नंबर वन telecome कम्पनी Relince Jio बन गया। इसके चलते बाकी दूसरी कंपनियों ने भी अपने प्लान और बहुत सस्ते करने पड़े अगर ऐसा नहीं करते तो आज उनका पूरी तरीके से सफाया हो चुका होता।
जिओ ने अपना नया प्लान नए ऑफर भी लॉन्च किए हैं जो कि आज के समय में दूसरी कंपनियों की नींद उड़ा चुके हैं तो चले जान ले लेते हैं इनको एक-एक करके।
Table of Contents

Jio 4g की तरह ही jio 5G फ्री
जिओ ने अपने सभी उपभोक्ताओं को बिल्कुल फ्री इंटरनेट 4G की स्पीड से देने के बाद में 2017 में सब कंपनियों की नींद उड़ा दी थी। जिओ ने फिर एक बार 5G के शुरुआत में सभी कंपनियों की कमर तोड़ने की सोच ली है। और इसीलिए अब जियो अपने सभी यूजर को बिल्कुल फ्री में 5जी सर्विस दे रहा है जिस इलाके में अभी jio 5G पूरी तरीके से नहीं आया है उस इलाके में भी 5जी आते ही सबके लिए बिल्कुल फ्री में 5G होगा। जिओ ने इस ऑफर का नाम jio true 5G welcome offer रखा है।
Jio true 5g welcome offer 2023:
जिओ के नए वेलकम ऑफर से सबको इंटरनेट बिल्कुल फ्री मलेगा इस ऑफर के तहत आपको 5जी इंटरनेट हाई स्पीड से मिलेगा और जितना चाहो आप इस्तेमाल कर सकते हैं चाहो तो आप सो जीबी पर डे की इस्तेमाल करें या फिर हजार जीबी पर डे का खर्च करें आपके लिए बिल्कुल इस वेलकम ऑफर के तहत अनलिमिटेड और फ्री रहेगा। लेकिन यह ऑफर सीमित समय के लिए है लेकिन अभी समय सीमा निर्धारित नहीं है। जब तक जिओ वेलकम ऑफर चल रहा है तब तक आप इसका मुफ्त में अनलिमिटेड 5जी इंटरनेट चला कर फायदा उठा सकते हैं।
जिओ ट्रू 5G वेलकम ऑफर को चालू करने के लिए माय जिओ ऐप डाउनलोड करके यह प्लान आसानी से चालू कर सकते हैं।
Jio 5G ही क्यों
5G sarvice देने में हाल ही में दो बड़े नाम है जिओ 5G और एयरटेल 5G यहां पर सबसे बाद में vi5 जीब आता है जोकि दूर-दूर तक नहीं दिखता। ऐसे में जिओ 5G बिना किसी प्रमोशन के बड़ी तेजी से अपने पांव पसार रहा है जबकि दूसरी तरफ एयरटेल 5G अपने प्रमोशन में प्रचार तो करता है लेकिन उस हिसाब से काम और ग्राहकों को सुविधा नहीं दे पा रहा। जिओ के वेलकम ऑफर लॉन्च करते ही सभी कंपनियों की नींद तो उड़ी चुकी है साथ में यह भी एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों को डर है कि आप उनको भी अपने प्लान को सस्ता या फिर 3 करना पड़ेगा ताकि उनकी थोड़ी बहुत और कस्टमर बेस बना रहे। अन्यथा अब के इस 5जी की लहर में Jio 5g सभी कंपनियों को निगल जाएगा।
Jio 5g के सामने vi 5g
जिओ 5G के सामने एयरटेल 5G कुछ हद तक टक्कर में है लेकिन इसी तरह देखें vi (Vodafone-idea) 5G को तो जिओ के सामने यह दूर-दूर तक नहीं है। और ऐसे में Vi का खत्म होना तय हो सकता है। लेकिन फिर भी एक बार सोच सकते हैं कि भाई अपने कस्टमर को खुश करें और अपने कस्टमर को जिओ 5G और एयरटेल 5G की ओर जाने से रोक ले तो आसानी से भी आई अपने आप को बचाने में कामयाब रह सकता है।