आज 7 सितंबर 2023 को शाहरुख खान की मूवी जवान बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है और आज इस मूवी का पहला दिन था। पहले दिन ही मूवी कुछ लोगों ने देखकर इस मूवी का रिव्यू और प्रतिक्रिया में कुछ अच्छा रिस्पांस दिया है। वैसे शाहरुख खान के बहुत सारे फैन हैं जो इस मूवी को पसंद भी कर रहे हैं लेकिन वहीं पर दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कि इस मूवी को बिल्कुल jawan movie बॉयकॉट कर रहे हैं।

पहले दिन ही jawan movie के करीब 30 लाख मूवी टिकट सेल हुए हैं इससे अनुमान लगाया जाता है कि पहले दिन ही इस मूवी ने अच्छी खासी ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। – Jawan movie box office collocation
Jawan movie पे बवाल क्यों
99khabar YouTube channel channel के interview में बहुत सारे लोगों ने बोला कि शाहरुख खान देश के लिए दोगलेपन जैसे हैं, जो कि पाकिस्तान को चाहते हैं इसलिए इसकी मूवी हम जिंदगी में कभी भी नहीं देखेंगे।
यहां पर इस वीडियो में दिखाए गए लोग अपना इसी तरीके का रिपोर्टर को अपना बयान दे रहे हैं लेकिन वास्तव में देखा जाए तो जवान मूवी की काफी अच्छी शुरुआत रही है और शाहरुख खान के फैंस इस मूवी को पसंद कर रहे हैं।