होमInternetजमीन पर लोन कैसे...

जमीन पर लोन कैसे ले | Jamin Par Loan Kaise Le 2023

हमसे जुड़ें 👉

Kheti Ki Jamin Par Loan Kaise Le(2023) – नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com में आप सभी का स्वागत है।  इस लेख के अंदर हम जमीन से लोन कैसे ले के बारे में जानने वाले हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी को पैसों की जरूरत किसी भी समय पर पड़ सकती है, जिसके लिए हमें लोन लेना पड़ता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है कि Jamin Par Loan Kaise Lete Hai और जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है? तो आज इस लेख के अंदर हम आपको जमीन पर लोन कैसे लेते हैं की पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं तो इस लेख को आखिर तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

क्या Jamin Par Loan मिल सकता है?

जी हां दोस्तों, आप जिस भी मकान के अंदर रहे रहे हो या फिर आप की खेती की जमीन हो या आपका कोई उस जमीन पर कोई भी पुराना मकान बना हुआ है तो आप आसानी से जमीन पर लोन ले सकते हैं। लेकिन इन लोगों ने लेने के लिए आपको सही जानकारी का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जमीन पर भी आज के समय में अनेकों लोन उपलब्ध है। जिनको लेकर कि आप अपनी आवश्यकता और जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। 

वर्तमान समय में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनको पैसों की जरूरत पड़ने पर किसी भी पूंजीपति से पैसे ले लेते हैं और बदले में अपनी जमीन को गिरवी रख देते हैं लेकिन ऐसा करने पर आपको बहुत ज्यादा ऋण चुकाना पड़ सकता है। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जमीन एक खानदानी संपत्ति होती है। इसको कभी भी इसको गिरवी  नहीं रखना चाहिए। बल्कि आप अपनी जमीन पर लोन उठा सकते हैं। क्योंकि लोन पूरी तरह से सुरक्षित होता है और बदले में ऋण भी बहुत ही कम चुकाना पड़ता है। 

जमीन पर लोन कैसे ले (year 2023) |

Jamin Par Loan Lene Ke Liye Kya Kare: यदि आपके पास में जमीन है और आप उस जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले जमीन आपके नाम पर होनी चाहिए और उसके बाद में नीचे दिए गए चरणों का सही इस्तेमाल करके आप लोन ले सकते हैं। 

यदि आप जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जमीन का मोटेशन करवाना पड़ता है और मोटेशन के बाद में आपको जमीन की वित्तीय रसीद (financial receipt) कटवानी पड़ती है। 

  • जमीन की सही कीमत का पता लगाने के लिए अपने पास की तहसील के अंदर जाएं और वहां पर अपने क्षेत्र की जमीन की असली कीमत का पता लगाएं। जमीन की कीमत का पता लगाने के बाद में आपको अपनी जमीन का LPC करवाना होता है। जिसके बाद आपको object Certificate issue होता है। 
  • लोन लेने के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक के अंदर संपर्क करें और किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को जाने। 
  • बैंक के अधिकारी के द्वारा आपको लोन लेने से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाती है। जिसके अनुसार आपको सभी डॉक्यूमेंट तैयार करने है। 
  • बैंक के अंदर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करवाने के बाद में बैंक आपको अप्रूवल दे देता है। 
  • अप्रूवल मिलने के बाद में आपको तहसील से हलफनामा और ऑनलाइन कोटेशन लेकर आना होता है। जिसके बाद ही आप जमीन पर लोन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद में आपको एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक के अंदर जमा कर देना है। 
  • कुछ समय बाद ही लोन आपके बैंक खाते के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाता है। 

Jamin पर Loan Interest Rate – 

यदि आप जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए बैंकों के अनुसार इंटरेस्ट रेट मिलता है .

सबसे कम ब्याज वाला लोन कौन सा है:

  • HDFC – 7.65%
  • ICIC – 7.85%
  • PNB -8.30%
  • Bank of India – 8.85%
  • SBI – 9.30%
  • Union Bank Of India -9.80%
  • Bank Of Baroda – 9.15%
  • Axis Bank – 7.90%

Jamin Par Loan लेने के लिए योग्यता – 

यहां तक आपको समझ आ गया होगा कि भूमि पर ऋण कैसे मिलेगा?  अब आपको पता होना चाहिए कि जमीन पर लोन लेने के लिए क्या क्या elegibility होनी चाहिए। 

  • जमीन पर लोन लेने के लिए form apply, भारत का नागरिक होना चाहिए और आवेदन के नाम जमीन होनी चाहिए। 
  • जमीन पर लोन लेने के लिए जमीन से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए। 
  • जमीन पर लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • जमीन पर लोन लेने के लिए आवेदन के पास आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए और दोनों कार्ड मोबाइल से लिंक होने चाहिए। 
  • जमीन पर लोन लेने के लिए आवेदन के पास में इनकम सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। 
  • यदि जमीन दो से अधिक लोगों के नाम पर है तो उन सभी का सहमति पत्र भी देना अनिवार्य है। 

जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

यदि आप किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी documents की जरूरत होगी जैसे की:

  • जमीन की रजिस्ट्री 
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड और बैंक खाता 
  • एप्लीकेशन फॉर्म 
  • PDC
  • जमीन की करंट रसीद 
  • एलपीसी 
  • जमीन का वैल्यूएशन सर्टिफिकेट 
  • NOC 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज हमने जाना है “ Kheti Ki Jamin Par Loan Kaise Le ” उम्मीद करते हैं कि आपको समझ आ गया होगा कि जमीन पर लोन कैसे लें और दोस्तों जमीन पर लोन लेना एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय होता है। तो ऊपर दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी जमीन पर लोन ले सकते हैं। यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करें और हमको कमेंट करके बताएं कि आपको इस लेख की जानकारी कैसी लगी धन्यवाद। 

FAQs – 

जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?

जमीन पर लोन आपको आपकी जमीन के अनुसार ही मिलता है कि आप की जमीन किस जगह के अंदर आती है और औसतन बैंक आपको जमीन का 80% लोन देता है।

क्या प्लाट की रजिस्ट्री पर लोन मिल सकता है?

जी हां, आपको प्लाट की रजिस्ट्री पर आसानी से लोन मिल सकता है और प्लाट की रजिस्ट्री पर लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ले सकते हैं।

Explore topic:

जुड़ें👉

HS Rox
HS Roxhttps://technicalpariwar.com/
दोस्तों मैंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से Bachelor of Computer Application पढ़ाई की है। मैं फुल टाइम ब्लॉगर और यूट्यूबर हूं मुझे मोबाइल सॉफ्टवेयर से संबंधित अधिक जाना पसंद होता है, इसीलिए मैं मेरी नॉलेज को बढ़ाने के लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स आपके लिए लेकर आता रहता हूं। Thankyou 🙏

Related Post

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे बिना फोन लिए 2023 | Kisi ka bhi whatsapp chat kaise dekhe Bina mobile liye

दोस्तों आजकल हर किसी व्यक्ति के पास व्हाट्सएप ऐप उसके फोन में देखने को मिल ही जाएगा। क्योंकि चैटिंग का मतलब आज व्हाट्सएप हो...

Ladki se online chating wale app: ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाले एप्स, जल्दी कर लो ये काम 2024

नमस्कार दोस्तो, अगर आप की कोई girlfriend नही है। तो आप सही जगह आए हो। क्योंकि आज कि पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि...

PM rojgar Yojana: सरकार 1-लाख रुपए बेरोजगार युवाओं को दे रही है, ऐसे करें online आवेदन

प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2024, के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत की गई है। केंद्र सरकार...

PayTM loan कैसे ले? 3 लाख तक का इंस्टेंट लॉन मिलेगा एसे (PayTM Personal loan details)

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि ₹10000 से ₹300000 तक का इंस्टेंट लॉन अपने मोबाइल...

Jio Space Fiber क्या है?और कैसे काम करता हैं? कैसे connect करे?

Jio Space Fiber नेक्स्ट-जेन इंटरनेट सेवा इन इंडिया: भारत की डिजिटल लैंडस्केप में 2023 में Jio ने एक और माइलस्टोन सेट किया। पहले ही,...

JIO Airfiber: क्या है JIO Airfiber काम कैसे करेगा जानें क्या है, इसके features

JIO Airfiber क्या है: Jio Airfiber Internet service की घोषणा 28 अगस्त को 64वीं Annual General Meeting में कर दी गई थी। जिओ कंपनी...

special links

क्या आप भारतीय हैं?