होमGADGETSMobileiPhone 15 Series: नए...

iPhone 15 Series: नए आईफोन 15 में क्या-क्या आया? यह चीज आपको कोई नहीं बता रहा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आईफोन फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है कि 12 सितंबर 10:30PM पर Apple ने इवेंट रखा था इस इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के सभी मोबाइल को लांच किया है जैसे की आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स। और साथ में एप्पल स्मार्ट वॉच अल्ट्रा 2, Apple watch SE और apple watch 9 भी लॉन्च किया है। जैसा कि हमें उम्मीद थी कि आईफोन 15 प्रो मैक्स का नाम iPhone 15 ultra हो सकता है ऐसा नहीं हुआ।

iPhone 15 series भारत में लॉन्च डेट के तुरंत बाद sell होना स्टार्ट हो गए हैं। एप्पल ने इसी साल अपने दो स्टोर भारत में खोले हैं पहले स्टोर आपको मुंबई देखने को मिलेगा और दूसरा apple store दिल्ली में मिलेगा। अगर आप आईफोन 15 लाइनअप का कोई मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो इन दोनों स्टोर में से कोई भी स्टोर पर विजिट कर सकते हैं। या फिर आप चाहो तो ऑफिशल वेबसाइट apple.com पर भी आईफोन 15 सीरीज का कोई भी मोबाइल घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।

क्या क्या आया हैं नए iphone 15 series में

iphone 15 lineup: इस बार आईफोन 15 मिनी (iphone 15 mini) को इस लाइनअप से हटा दिया गया है। आईफोन 15 सीरीज के सभी मोबाइल फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है इससे डाटा भी ट्रांसफर किया जा सकता है। आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में टाइटेनियम की बॉडी है जिससे फोन पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत है। Apple iPhone 15 series के सभी मोबाइल फोंस में डायनेमिक आईलैंड मौजूद है।

iPhone 15 Pro Max
iPhone 15 series mobile full specs in India

iPhone 15 और iphone 15 plus specs

आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में डिस्पले साइज का अंतर है बाकी सभी स्पेस एक समान ही है आईफोन 15 में डिस्प्ले 15.54 cm / 6.1″ (diagonal) साइज की डिस्प्ले है और आईफोन 15 प्लस में 17.00 cm / 6.7″ (diagonal) साइज डिस्प्ले है।

आईफोन 15 और 15 प्लस दोनों मोबाइल अल्युमिनियम डिजाइन के साथ Black, Blue, Green, Yellow, Pink रंग में मौजूद है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले (Super Retina XDR display) लगाई गई है।

iphone 15 की तीन मोबाइल वेरिएंट है 128 बीबी 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के साथ वाले तीन मोबाइल वेरिएंट है ठीक इसी तरीके से iphone 15 plus के भी तीन वेरिएंट है।

iphone 15/IPHONE 15 PLUS में आपको अच्छी परफॉर्मेंस के लिए एप्पल का a16 बायोनिक चिप देखने को मिल जाएगी।

iphone 15/IPHONE 15 PLU में dual कैमरा दिया हुआ है जिसने 48 मेगापिक्सलके और दूसरा आईफोन कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। जिसमे मैं कैमरा 48 MP 26 mm, ƒ/1.6 aperture का है।

iPhone 15 और iphone 15 plus Video Recording:

आईफोन 15 और iphone 15 plus मे एक समान कैमरा सेटअप लगा हुआ है, और कंपनी यहां दावा करती है कि इस फोन से 4K video recording 24 fps, 25 fps, 30fps और 60 fps पर कर सकते हैं। और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग 24 fps, 25 fps, 30fps और 60 fps पर कर सकते हैं।

Slow Motion Video recording: स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन में कर सकते हैं जो की 120fps और 240fps पर होगी।

iPhone 15 pro और iPhone 15 pro max के specs

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में कोई खास ज्यादा बड़ा अंतर नहीं रखा गया है सबसे पहला बड़ा अंतर इसमें यह है कि डिस्प्ले साइज बढ़ाई गई है iphone 15 pro में 6.1-inch साइंस की डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है और वही iPhone 15 Pro Max में 6.7-inch का डिस्प्ले इस्तेमाल में लिया गया है।

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स दोनो में Super Retina XDR display pannel का इस्तेमाल हुआ है जो की Always on display है।

शानदार परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए इन दोनों मोबाइल में एक समान चिपसेट A17 pro लगा हुआ है जो की एप्पल का लेटेस्ट मोबाइल चिपसेट है और इसकी शानदार परफॉर्मेंस का आपको एक्सपीरियंस होगा।

iPhone 15 pro/ pro max में ट्रिपल रियल कैमरा सेंसर मिलता है जिसमें 48 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल के शानदार कैमरा सेंसर हैं। आईफोन 15 प्रो मैक्स में 10x optical zoom और 25x digital zoom है। वहीं पर आईफोन 15 प्रो में सिर्फ 6x ऑप्टिकल जूम है और upto 15x डिजिटल जूम है। iPhone 15 Pro Max मैं आपको 3D सेंसर मिलता है जबकि यह है आपको आईफोन 15 प्रो में देखने को नहीं मिलता।

Video Recording: आईफोन 15 प्रो में और आईफोन 15 प्रो मैक्स में आप 1080 पिक्सल की वीडियो 24 fps , 25 fps, 30 fps और 60 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, तथा स्लो मोशन के लिए 120 fps और 240 fps पर आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Explore topic:
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

₹51000 धड़ाम से गिरी Galaxy 23 Ultra की कीमत 40% की सीधी बचत

हाल ही में, Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है, जिससे यह मोबाइल फोन बाजार में काफी चर्चा का...

Samsung Galaxy S25 Ultra में मिलने वाला है Snapdragon 8 Gen 4 और ये नए features

टेक्नोलॉजी की दुनिया में जब भी कोई नया उत्पाद आता है, तो उसके साथ ही नई संभावनाएँ और उम्मीदें जुड़ जाती हैं। Samsung Galaxy...

iPhone 15 pro VS S24 ultra: आईफोन 15 प्रो मैक्स और एस 24 अल्ट्रा में सबसे अच्छा मोबाइल कैमरा किसका है?

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है, आज हर किसी के पास एक ही सवाल होता है की आईफोन 15 प्रो मैक्स या...

Galaxy S24 Ultra: आईफोन का भी बाप ला रहा है सैमसंग कीमत पर फीचर जानकर चौंक जाओगे

सैमसंग मोबाइल निर्माता कंपनी अपना नया फ्लैगशिप लॉन्च करने जा रही है 17 जनवरी 2024 को सैमसंग का Unpack event होने जा रहा...

special links

क्या आप भारतीय हैं?