होमBankइनकम टैक्स रिटर्न फाइल...

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करते हैं? पूरी जानकारी | ITR Kaise Bhare | ITR करने का सबसे आसान तरीका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Income Tax Return File Kaise Kare in Hindi | नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत में जिस व्यक्ति की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से अधिक है। उसको Income Tax Return File करना जरूरी होता है और इनकम टैक्स रिटर्न जमा करवाने को ही इनकम टैक्स फाइलिंग बोला जाता है। 

यदि आप एक Income Taxpayer है तो आप आसानी से ऑनलाइन ITR File कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करे? तो आज आप इस लेख में जानेंगे कि ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करते है तो पूरी जानकारी जानने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

Income Tax Return File कौन करता है?

यदि आप एक भारतीय नागरिक है और आपकी सालाना इनकम 2.5 रुपए से अधिक है तो आपकी इनकम टैक्स के दायरे में आती है और उसके लिए आपको ITR File करवाना अनिवार्य होता है। लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि सालाना इनकम कितनी होने पर कितना टैक्स करना Pay करना पड़ता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि 2022 ने केंद्र सरकार के नए बजट के अनुसार नई टैक्स रेजीम जारी की गई थी। जिसके अंतर्गत आपकी आयु और आपकी इनकम के साथ-साथ टैक्स रेजीम पर निर्भर करता है कि आपको सालाना कितना Tax Pay करना पड़ सकता है। 

यदि कोई व्यक्ति पुराने टैक्स रेजीम के अंतर्गत टैक्स भरना चाहता है तो उसके लिए वो विकल्प भी खुला हुआ है और यदि कोई नई टैक्स रेजीम के अंतर्गत टैक्स भरना चाहता है तो उसको नई टैक्स के अनुसार आइटीआर फाइल करनी पड़ेगी। हम आपके साथ में नई टैक्स रेजीम की लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपको कितना टैक्स भरना पड़ सकता है। 

Slabnew tex.regime before budget 2024
(Until 31 March
New Tax Regime After Budget 2024 (From 1st April )
₹0 – ₹2,50,000_
₹2,50,000 – ₹3,00,0005%
₹3,00,000 – ₹5,00,0005%5%
₹5,00,000 – ₹6,00,00010%5%
₹6,00,000 – ₹7,50,00010%10%
₹7,50,000 – ₹900,00015%10%
₹900,000 – ₹10,00,00015%15%
₹10,00,000 – ₹12,00,00020%15%
₹12,00,000 – ₹12,50,00020%20%
₹12,50,000 – ₹15,00,00020%20%

Economictimes के अनुसार New Tax Regime – 

Old tax regime (With Newtax regime (without deductions and deductions and exemptions)Total incomeNewtax regime (without deductions and deductions and exemptions) exemptions)
NullUp to Rs 25lakhNull
5%From Rs 2,50,001 to Rs 5 lakh5%
20%From Rs 5,00,001 to Rs 7.5 lakh10%
20%From Rs 7,50,001 to Rs 10 lakh15%
30%From Rs 10,00,001 to Rs 12.5 lakh20%
30%From Rs 12,50,001 to Rs 15 lakh25%
30%From Rs 15,00,001 and above30%
Income tax slabs and rates for FY 2023-24

Online ITR File कैसे करे?

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर विजिट करें। 
  • इसके बाद में यदि आपने रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो सीधे ही ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर ले। अन्यथा सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें। लॉग इन करने के बाद में होम पेज के अंदर e-filing या इनकम टैक्स रिटर्न के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • Filling Type में (139)1-Return का चुनाव करें और उसके बाद में ITR Form Select करे। 
  • इसके बाद में नए पेज के अंदर आपको अपनी सारी डिटेल भरनी है और उसके बाद में Financial Year को सेलेक्ट करना है। जिसके अंतर्गत आप इनकम टैक्स फाइल करना चाहते हैं। 
  • अब Online ITR File की सभी डिटेल को confirm करके Submit पर Click करे। 
  • इनकम टैक्स रिटर्न ई फाइलिंग वेरीफाई होने के लिए 120 दिनों का समय लगता है। जिसको आप ऑनलाइन आधार नंबर डालकर या फिर इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड की मदद से स्टेटस जान सकते है। 
  • एक बार जब आपका आइटीआर फाइल हो जाती है तो उसके बाद में आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल पर वेरीफाई के साथ में ई-मेल भेजी जाती है। जिसके अंदर कंफर्म किया जाता है कि आपका ITR पूरा हो चुका है। 

ITR File करने के लिए जरूरी दस्तावेज – 

आयकर विभाग में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि इस प्रकार से है। 

  • Bank Statement, 
  • PAN Card, 
  • Interest Certificate from Bank, T
  • DS Certificate, 
  • Salary Slip, 
  • Form 26as, 
  • Certificate of Tax Investment

ITR File करने के फायदे – 

  • हर वर्ष इनकम टैक्स फाइल करने की आखरी डेट 31 मार्च होती है। यदि आप दो या फिर 3 महीने पहले अपनी टैक्स रिटर्न फाइल पूरी कर देते हैं तो आपका काम तुरंत पूरा हो जाता है। यानी कि 31 मार्च से 1 महीने पहले वेबसाइट काफी ज्यादा व्यस्त रहती है, जिससे आपका काफी ज्यादा समय लग सकता है। 
  • यदि आप इनकम टैक्स समय पर नहीं भरते हैं तो आपके ऊपर जुर्माना लग सकता है। 
  • आज के समय में आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल फोन के जरिए भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। 
  • इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि आप अपने जरूरी दस्तावेजों की मदद से घर बैठे ही कुछ मिनट के अंदर ही टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। 

ITR File करने के बाद Status कैसे Check करे?

  1. सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in विजिट करें। 
  2. Income Tax Return Status पर Click करे। 
  1. Acknowledgement Number और Mobile Number डालने पर आपकी Screen पर Income Tax Return Status आ जाता है। 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज हमने बात की है ” Income Tax Return File Kaise Kare, ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करते हैं? पूरी जानकारी ” उम्मीद करते हैं कि आप सभी को ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आसान तरीका पता लग गया होगा और आप इस तरीके की मदद से आसानी से ऑनलाइन इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इनकम टैक्स फाइल कर सकते हैं। 

अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करें और हमको कमेंट करके बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा धन्यवाद। 

Explore topic:
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

Credit Card new rules: क्रेडिट कार्ड को लेकर क्या-क्या नए नियम लागू हुई हैं?

Credit card new rules: भारत के तीन बड़े बैंक - एसबीआई, एक्सिस बैंक, और आईसीआईसीआई बैंक - ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में...

G-Pay sound box: गूगल पे का साउंड बक्स मार्केटमें आया अब छुट्टी हो गई PayTM और PhonePe की

आज के डिजिटल युग में, डिजिटल पेमेंट्स ने हमारे लेन-देन के तरीकों में क्रांति ला दी है। खासकर व्यापारी वर्ग के लिए, जहां हर...

क्या पेटीएम बंद होने वाला है? kya paytm band hone wala hai?

भारत में डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन्स की बात हो और पेटीएम (Paytm) का नाम न आए, ऐसा संभव नहीं है। हालांकि, विभिन्न चर्चाओं और अफवाहों...

Paytm बंद हो जायेगा, अब क्या होगा पेटीएम ग्राहकों का सारा पैसा डूबा

PayTM Payments Bank पर RBI का एक्शन: जैसा कि आपको पता होगा की डिजिटल पेमेंट्स और डिजिटल बैंकिंग सर्विस देने वाली कंपनी कम्युनिकेशन 91...

special links

क्या आप भारतीय हैं?