नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। दोस्तो तो हम आपके लिए जावा और कोडिंग से संबंधित बहुत सारी जरूरी जानकारियां देते रहते हैं। इस पेज पर भी आपको जावा में identifier के बारे में जानने को मिलेगा। हिंदी में कोडिंग सीखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो कर लीजिए।
आइडेंटिफायर इन जावा इन हिंदी
(Java me identifier kya hota hain)
What is identifiers in java in hindi: जावा प्रोग्रामिंग में इस्तेमाल किए गए ऐसे एलिमेंट जो किसी variable , method, class इत्यादि को दर्शाता हैं, उसे java में आइडेंटिफायर (identifier) कहते है।

Java identifier के महत्वपूर्ण बिन्दु:
- किसी भी आईडेंटिफायर को प्रोग्रामर ही रखता या बनाता है।
- जावा में रिजर्व कीवर्ड्स को java identifier नही बनाया जा सकता।
- सभी क्लास, वेरिएबल को रिप्रेजेंट करने वाले जावा आइडेंटी फायर होते हैं। लेकिन सभी क्लास या सभी वेरिएबल क्लास या वेरिएबल नहीं होती।
identifier in Java with example in hindi
Java me identifier को समझने के लिए कुछ नीचे उदाहरण (example) दिए गए हैं।
Example 1: int A
यहां पर int A में int जावा का एक कीवर्ड हैं, और A एक identifier है।
Example 2: Void T2
जैसे कि हमने एक ऐसा मेथड बनाया जावा में जिसमें void एक जावा कीवर्ड है और T2 एक आईडेंटिफायर कहलाएगा।
दोस्तों उम्मीद है आपको समझ आया होगा कि जावा में आइडेंटीफायर क्या होता हैं। Java identifier in hindi (जावा आईडेंटिफायर इन हिंदी) से संबंधित कोई भी समस्या यास कोई प्रसन्न हो तो कमेंट करके जरूर पूछें धन्यवाद।
Happy coding 😊